ETV Bharat / sports

IPL 2023 : कोलकाता नाइट राइडर्स का खोजना होगा नया कप्तान व श्रेयस अय्यर का विकल्प

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के घायल होने की खबर से कोलकाता नाइट राइडर्स का मैनेजमेंट चिंता में है. अब उसे श्रेयस अय्यर के विकल्प की तलाश करने की कोशिश करनी होगी..

Kolkata Knight Riders Shreyas Iyer
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर
author img

By

Published : Mar 15, 2023, 3:36 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के बार-बार चोटिल होने के कारण एक ओर जहां टीम इंडिया का मध्यक्रम गड़बड़ हो रहा है, वहीं आईपीएल सीजन को देखते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. आईपीएल 2023 सीजन के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर को अपना कप्तान चुना है. ऐसे में उनकी चोट को देखते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने लिए नया कप्तान खोजना पड़ सकता है.

बताया जा रहा है कि श्रेयस अय्यर भी टीम इंडिया के दो अन्य चोटिल खिलाड़ियों ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह की तरह पूरी तरह से फिट नहीं हैं और वह भी आने वाले क्रिकेट टूर्नामेंटों को लंबे समय तक मिस कर सकते हैं. उन्हें शुरुआती कई मैचों में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेलने की संभावना न के बराबर दिखाई दे रही है.

Kolkata Knight Riders Shreyas Iyer
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर

ऐसी चर्चा है कि अगर वह पूरी तरह से फिट नहीं होते हैं तो वह आईपीएल में कोई मैच नहीं खेलेंगे और खुद को भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनाए रखने के लिए आईपीएल से अलग रखेंगे. ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर को शुरुआती मैचों के लिए नया कप्तान तलाशना पड़ सकता है या फिर पूरे आईपीएल को बिना श्रेयस अय्यर के खेलना पड़ सकता है.

आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर इसके पहले भी आईपीएल से चोट के चलते बाहर हो चुके हैं. जब वह दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा थे तो उनके घायल होने पर उनकी जगह को ऋषभ पंत को कप्तान बनाया गया था. तब से वह दिल्ली के नियमित कप्तान हो गए. इसके बाद अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले वन डे मैचों की श्रृंखला के पहले चोटिल हो गए थे. तब टीम में रजत पाटीदार को मौका दिया गया था. इसके बाद वह दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट में खेलने के लिए टीम इंडिया में शामिल हुए लेकिन वह दोनों पारियों में केवल 4 और 12 रन ही स्कोर कर पाए. इसके बाद इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट में भी वह पहली पारी में शून्य पर आउट हो गए थे. जबकि दूसरी पारी में केवल 26 रन ही बना पाए थे.

इसे भी पढ़ें.. IND vs AUS 2nd Test : सूर्यकुमार पर क्यों भारी पड़ रहे हैं श्रेयस अय्यर, ये है बड़ी वजह

आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर को बल्लेबाजी में एक बेहतर विकल्प माना जा रहा था और वह मध्यक्रम में अपना स्थान पक्का करते नजर आ रहे थे, लेकिन लगातार उभर रही लगातार चोट से और उनकी बढ़ती जा रही फिटनेस की समस्या से उनका क्रिकेट करियर और टीम में स्थान भी खतरे में पड़ता नजर आ रहा है.

इसे भी पढ़ें.. Shreyas Iyer Taken for Scans : श्रेयस अय्यर को अचानक क्या हुआ जानिए

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के बार-बार चोटिल होने के कारण एक ओर जहां टीम इंडिया का मध्यक्रम गड़बड़ हो रहा है, वहीं आईपीएल सीजन को देखते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. आईपीएल 2023 सीजन के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर को अपना कप्तान चुना है. ऐसे में उनकी चोट को देखते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने लिए नया कप्तान खोजना पड़ सकता है.

बताया जा रहा है कि श्रेयस अय्यर भी टीम इंडिया के दो अन्य चोटिल खिलाड़ियों ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह की तरह पूरी तरह से फिट नहीं हैं और वह भी आने वाले क्रिकेट टूर्नामेंटों को लंबे समय तक मिस कर सकते हैं. उन्हें शुरुआती कई मैचों में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेलने की संभावना न के बराबर दिखाई दे रही है.

Kolkata Knight Riders Shreyas Iyer
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर

ऐसी चर्चा है कि अगर वह पूरी तरह से फिट नहीं होते हैं तो वह आईपीएल में कोई मैच नहीं खेलेंगे और खुद को भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनाए रखने के लिए आईपीएल से अलग रखेंगे. ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर को शुरुआती मैचों के लिए नया कप्तान तलाशना पड़ सकता है या फिर पूरे आईपीएल को बिना श्रेयस अय्यर के खेलना पड़ सकता है.

आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर इसके पहले भी आईपीएल से चोट के चलते बाहर हो चुके हैं. जब वह दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा थे तो उनके घायल होने पर उनकी जगह को ऋषभ पंत को कप्तान बनाया गया था. तब से वह दिल्ली के नियमित कप्तान हो गए. इसके बाद अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले वन डे मैचों की श्रृंखला के पहले चोटिल हो गए थे. तब टीम में रजत पाटीदार को मौका दिया गया था. इसके बाद वह दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट में खेलने के लिए टीम इंडिया में शामिल हुए लेकिन वह दोनों पारियों में केवल 4 और 12 रन ही स्कोर कर पाए. इसके बाद इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट में भी वह पहली पारी में शून्य पर आउट हो गए थे. जबकि दूसरी पारी में केवल 26 रन ही बना पाए थे.

इसे भी पढ़ें.. IND vs AUS 2nd Test : सूर्यकुमार पर क्यों भारी पड़ रहे हैं श्रेयस अय्यर, ये है बड़ी वजह

आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर को बल्लेबाजी में एक बेहतर विकल्प माना जा रहा था और वह मध्यक्रम में अपना स्थान पक्का करते नजर आ रहे थे, लेकिन लगातार उभर रही लगातार चोट से और उनकी बढ़ती जा रही फिटनेस की समस्या से उनका क्रिकेट करियर और टीम में स्थान भी खतरे में पड़ता नजर आ रहा है.

इसे भी पढ़ें.. Shreyas Iyer Taken for Scans : श्रेयस अय्यर को अचानक क्या हुआ जानिए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.