हैदराबाद: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला शुक्रवार को पार्ल में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मैच भी इसी मैदान पर खेला गया था, जिसमें अफ्रीकी टीम ने 31 रनों से जीत हासिल की थी.
फिलहाल, मेजबान टीम इस सीरीज में 1-0 से आगे है. भारतीय टीम इस मुकाबले में जीत दर्जकर सीरीज बचाना चाहेगी. पिछले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन शानदार रहा था, जबकि भारतीय टीम का मिडिल ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा था. इसके अलावा टीम इंडिया के गेंदबाज भी कुछ खास नहीं कर पाए थे. भारतीय टीम से दूसरे मैच में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: कप्तानी विवाद पर खुलासा, कोहली को कारण बताओ नोटिस भेजना चाहते थे गांगुली
कब और कहां खेला जाएगा मैच?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला 21 जनवरी यानी शुक्रवार को पार्ल के बोलैंड पार्क में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार मैच का टॉस दोपहर 1:30 बजे होगा, जबकि खेल दोपहर 2:00 बजे से शुरू हो जाएगा.
यहां देखें मैच...
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर देख सकते हैं. मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉट स्टार पर भी देखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: 1st T-20: ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हराया
गौरतलब है, जिस तरह से दक्षिण अफ्रीकी टीम ने पहले वनडे मैच में प्रदर्शन किया, उसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि भारतीय टीम के लिए दूसरे मैच में जीत दर्ज करना आसान नहीं होगी. पिछले मैच में जिस तरह भारतीय गेंदबाज फ्लॉप रहे, उससे टीम की चिंता जरूर बढ़ गई है. ऐसे में देखने वाली बात यह हो गई है कि क्या भारतीय टीम गेंदबाजी में किस बदलाव के साथ मैदान पर उतरेगी.
संभावित टीमें
भारत: केएल राहुल (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जयंत यादव और नवदीप सैनी.
दक्षिण अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), केशव महाराज (उपकप्तान), क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), जुबैर हमजा, मार्को जैनसेन, जन्नेमैन मलान, सिसांडा मगला, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एंगिडी, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, तबरेज शम्सी, रासी वान डर डूसेन और काइल वेरेन.