नई दिल्ली : भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज के एल राहुल ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए विश्व फाइनल और 2019 विश्व कर सेमीफाइनल की हार के लम्हों का जिक्र किया है. उन्होंने विश्व कप से पहले उनकेस चयन पर भी बात की. के एल राहुल द. अफ्रीका में भारत बनाम अफ्रीका टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैं और उन्होंने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 105 रन की शतकीय पारी खेली थी.
राहुल ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि 'वास्तव में इसका कोई मतलब नहीं है कि 10 साल या 15 साल बाद जब हम रिटायर होंगे तो हम अपने करियर की सीरीज को याद नहीं करेंगे जो हमने जीती थी या फिर उन रनों और विकेटों को याद नहीं करेंगे जो हमने लिए थे. उन्होंने आगे कहा कि विश्व कप ही वह एकमात्र चीज है जो हम करते हैं याद रखेंगे.
उन्होंने विश्व कप में चयन और वापसी करने पर भी बात की उन्होंने कहा कि 'हां, इस दौरान, मुझे पता था कि वापसी करने का दबाव था. लेकिन, मेरे जीवन में एक ऐसी बुरी घटना घटी थी बाकी सब कुछ ऐसा लग रहा था, ठीक है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, उन्होंने कहा कि आपके क्वाड्रिसेप्स को फाड़ने और सर्जरी से गुजरने की तुलना में बाकी सब कुछ छोटा लग रहा था. मैं पहले तीन या चार हफ्तों तक नहीं चल पाया था. फिर मैंने उस समय धीरे-धीरे खुद को मजबूत करना शुरू कर दिया.
केएल राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी विश्व कप 2019 सेमीफाइनल मैच के दौरान ड्रेसिंग रूम के क्षणों पर आगे कहा, 'तो यह दिल तोड़ने वाला था, और ड्रेसिंग रूम बहुत भावुक था. मेरा मतलब है, मुझे अभी भी याद है, आप आम तौर पर नहीं देखते हैं, कि कई पुरुष रोते हैं, और निराश महसूस करते हैं. तो हां, यह कोई अच्छी यादें नहीं थी, लेकिन मुझे लगता है कि हमने अपनी सीख को आगे बढ़ाया है और हम और अधिक मजबूत होकर सामने आए हैं. 2019 के बाद हम बेहतर हो गए हैं और हमारे पास बेहतर खिलाड़ी हैं.
बता दें कि भारतीय टीम ने विश्व कप 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ग्रुप स्टेज के सभी मैच जीते थे. उसके बाद सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को धूल चटाई थी. लेकिन भारतीय टीम फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी, और भारतीय खिलाड़ियों को इससे उबरने में टाइम लगा था. तब भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ड्रेसिंग रूम में आकर भारतीय खिलाड़ियों को ढांढस बधाया था.