ETV Bharat / sports

Ashes: पहले एशेज टेस्ट में नहीं खेलेंगे जेम्स एंडरसन

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बयान में कहा, "जिम्मी खेलने के लिये फिट है और उन्हें किसी तरह की चोट नहीं है. छह सप्ताह के अंदर पांच टेस्ट मैच खेलने हैं और ऐसे में उन्हें एडीलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिये तैयार रखना है."

James Anderson not to play in first Ashes Test
James Anderson not to play in first Ashes Test
author img

By

Published : Dec 7, 2021, 12:57 PM IST

ब्रिसबेन: इंग्लैंड ने कार्यभार प्रबंधन की अपनी नीति के तहत तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को आस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार से यहां शुरू होने वाले पहले एशेज टेस्ट क्रिकेट मैच में विश्राम देने का निर्णय किया है.

टीम प्रबंधन का मानना है श्रृंखला के पहले मैच में नहीं खेलने से एंडरसन इसके बाद एडीलेड में होने वाले दिन रात्रि टेस्ट के लिये बेहतर तैयार रहेंगे.

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बयान में कहा, "जिम्मी खेलने के लिये फिट है और उन्हें किसी तरह की चोट नहीं है. छह सप्ताह के अंदर पांच टेस्ट मैच खेलने हैं और ऐसे में उन्हें एडीलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिये तैयार रखना है."

यह निर्णय इंग्लैंड की खराब मौसम के कारण सीमित तैयारियों को देखकर भी लिया गया है.

ये भी पढ़ें- पर्थ में नहीं होगा एशेज का पांचवां टेस्ट, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया जल्द ही दूसरी जगह का करेगा चयन

बयान में कहा गया है, "हमें दौरे में अब तक सीमित अभ्यास का मौका मिला है तथा वह (एंडरसन) और टीम प्रबंधन किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहते हैं विशेषकर 2019 में एजबेस्टन में जो कुछ हुआ उसे देखते हुए जब वह मैच की पहली सुबह ही चोटिल हो गये थे."

बता दें कि एशेज का पांचवां टेस्ट सख्त क्वोरंटीन नियम और नए कोविड वेरिएंट की वजह से पर्थ के मैदान पर नहीं खेला जा सकेगा. इस बारे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने सोमवार को जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि जल्द ही एक वैकल्पिक स्थल की घोषणा की जाएगी.

इस पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को अपनी निराशा व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, "एशेज सीरीज का पांचवां टेस्ट पर्थ में होना संभव नहीं है, दुर्भाग्य से डब्ल्यूए सरकार, सीए और डब्ल्यूए क्रिकेट की संबंधित प्राथमिकताओं पर विचार करना संभव नहीं है. हम नियत समय में वैकल्पिक स्थल पर एक अपडेट प्रदान करेंगे."

ब्रिसबेन: इंग्लैंड ने कार्यभार प्रबंधन की अपनी नीति के तहत तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को आस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार से यहां शुरू होने वाले पहले एशेज टेस्ट क्रिकेट मैच में विश्राम देने का निर्णय किया है.

टीम प्रबंधन का मानना है श्रृंखला के पहले मैच में नहीं खेलने से एंडरसन इसके बाद एडीलेड में होने वाले दिन रात्रि टेस्ट के लिये बेहतर तैयार रहेंगे.

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बयान में कहा, "जिम्मी खेलने के लिये फिट है और उन्हें किसी तरह की चोट नहीं है. छह सप्ताह के अंदर पांच टेस्ट मैच खेलने हैं और ऐसे में उन्हें एडीलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिये तैयार रखना है."

यह निर्णय इंग्लैंड की खराब मौसम के कारण सीमित तैयारियों को देखकर भी लिया गया है.

ये भी पढ़ें- पर्थ में नहीं होगा एशेज का पांचवां टेस्ट, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया जल्द ही दूसरी जगह का करेगा चयन

बयान में कहा गया है, "हमें दौरे में अब तक सीमित अभ्यास का मौका मिला है तथा वह (एंडरसन) और टीम प्रबंधन किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहते हैं विशेषकर 2019 में एजबेस्टन में जो कुछ हुआ उसे देखते हुए जब वह मैच की पहली सुबह ही चोटिल हो गये थे."

बता दें कि एशेज का पांचवां टेस्ट सख्त क्वोरंटीन नियम और नए कोविड वेरिएंट की वजह से पर्थ के मैदान पर नहीं खेला जा सकेगा. इस बारे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने सोमवार को जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि जल्द ही एक वैकल्पिक स्थल की घोषणा की जाएगी.

इस पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को अपनी निराशा व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, "एशेज सीरीज का पांचवां टेस्ट पर्थ में होना संभव नहीं है, दुर्भाग्य से डब्ल्यूए सरकार, सीए और डब्ल्यूए क्रिकेट की संबंधित प्राथमिकताओं पर विचार करना संभव नहीं है. हम नियत समय में वैकल्पिक स्थल पर एक अपडेट प्रदान करेंगे."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.