ETV Bharat / sports

जायसवाल की शतकीय पारी ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ मुंबई को संभाला

युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की 100 रन की पारी से मुंबई ने रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में मंगलवार को पहले दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट पर 260 रन बना लिए. जायसवाल ने 227 गेंद की पारी में 15 चौके जड़े. उन्होंने इस दौरान तीन अर्धशतकीय साझेदारियां की.

cricket  Ranji Trophy  jaiswals century  uttar pradesh  mumbai  madhay pradesh  bengal  यशस्वी जायसवाल  मुंबई  रणजी ट्रॉफी  सेमीफाइनल  हिमांशु मंत्री  मध्य प्रदेश  बंगाल
Mumbai-Uttar Pradesh
author img

By

Published : Jun 14, 2022, 10:02 PM IST

बेंगलुरु: युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की 100 रन की पारी से मुंबई ने रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में मंगलवार को पहले दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट पर 260 रन बना लिए. जायसवाल ने 227 गेंद की पारी में 15 चौके जड़े. उन्होंने इस दौरान तीन अर्धशतकीय साझेदारियां की. उन्होंने सुवेद पारकर (32) के साथ तीसरे विकेट के लिए 63, शानदार लय में चल रहे सरफराज खान (40) के साथ चौथे विकेट के लिए 83 और विकेटकीपर हार्दिक तामोरे (नाबाद 51) के साथ पांचवें विकेट के लिए 63 रन की साझेदारियां निभाकर टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचाया.

उत्तर प्रदेश के कप्तान करण शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया जिसे तेज गेंदबाज यश दयाल (35 रन पर दो विकेट) ने मुंबई के कप्तान पृथ्वी साव को खाता खोले बगैर पवेलियन भेजकर सही साबित किया. शिवम मावी (29 रन पर एक विकेट) ने इसके बाद पारी के 15वें ओवर में अरमान जाफर (10 रन) को आउट कर उत्तर प्रदेश को दूसरी सफलता दिलाई.

यह भी पढ़ें: गायकवाड़ का पहला अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक, टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को दिया 180 रन का लक्ष्य

पिछले मैच में पदार्पण पर दोहरा शतक जड़ने वाले पारकर एक बार फिर बड़ी पारी खेलने की ओर बढ़ रहे थे लेकिन दयाल ने उन्हें सौरव कुमार के हाथों कैच कराकर उनकी 98 गेंद की पारी का अंत किया. जायसवाल दूसरे छोर से संभल कर बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्होंने अपनी पारी की 150वें गेंद पर एक रन लेकर अर्धशतक पूरा किया।.

सरफराज खान ने 52 गेंद की पारी के दौरान पांच चौके जड़े और टीम की रन गति को तेज किया. वह हालांकि करण शर्मा (39 रन पर दो विकेट) के खिलाफ रिवर्स स्वीप लगाने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे. जायसवाल को इसके बाद तामोरे का अच्छा साथ मिला और दोनों ने उत्तर प्रदेश के गेंदबाजों को ज्यादा मौके नहीं दिए. जायसवाल ने पारी की 226वीं गेंद पर प्रथम श्रेणी क्रिकेट का अपना दूसरा शतक पूरा किया.

वह हालांकि करण शर्मा की अगली ही गेंद पर विकेटकीपर को कैच थमा दिया. दिन का खेल खत्म होते समय तामोरे के साथ शम्स मुलानी 10 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे.

हिमांशु के नाबाद शतक से मध्य प्रदेश शुरुआती झटकों से उबरा

बायें हाथ के बल्लेबाज हिमांशु मंत्री ने अपने प्रथम श्रेणी करियर का पहला शतक जमाया जिससे मध्य प्रदेश ने बंगाल के खिलाफ रणजी ट्राफी सेमीफाइनल के पहले दिन मंगलवार को यहां शुरुआती झटकों से उबरकर छह विकेट पर 271 रन बनाए.

cricket  Ranji Trophy  jaiswals century  uttar pradesh  mumbai  madhay pradesh  bengal  यशस्वी जायसवाल  मुंबई  रणजी ट्रॉफी  सेमीफाइनल  हिमांशु मंत्री  मध्य प्रदेश  बंगाल
हिमांशु मंत्री और शुभम शर्मा.

हिमांशु 134 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. इस 28 वर्षीय बल्लेबाज ने अपनी पारी में अब तक 280 गेंदों का सामना करके 15 चौके और एक छक्का लगाया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरे मध्य प्रदेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही तथा मुकेश कुमार (45 रन देकर दो विकेट) की शानदार गेंदबाजी से एक समय उसका स्कोर चार विकेट पर 97 रन था. हिमांशु को यहीं से अक्षत रघुवंशी के रूप में अदद जोड़ीदार मिला. इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिये 123 रन की साझेदारी की.

यह भी पढ़ें: ट्रेंट ब्रिज का अनोखा तोहफा, अंतिम दिन इंग्लैंड-न्यूजीलैंड मैच के लिए 'नो एंट्री फी'

रघुवंशी ने तेज गेंदबाज आकाशदीप (55 रन देकर दो) की गेंद पर पगबाधा आउट होने से पहले 63 रन बनाये, जिसमें आठ चौके और दो छक्के शामिल हैं. आकाशदीप ने इसके बाद सारांश जैन (17) को बोल्ड किया. स्टंप उखड़ने के समय हिमांशु के साथ पुनीत दुबे नौ रन पर खेल रहे थे. बंगाल की तरफ से शाहबाज अहमद और प्रदीप्त प्रमाणिक ने भी एक – एक विकेट लिया.

बेंगलुरु: युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की 100 रन की पारी से मुंबई ने रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में मंगलवार को पहले दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट पर 260 रन बना लिए. जायसवाल ने 227 गेंद की पारी में 15 चौके जड़े. उन्होंने इस दौरान तीन अर्धशतकीय साझेदारियां की. उन्होंने सुवेद पारकर (32) के साथ तीसरे विकेट के लिए 63, शानदार लय में चल रहे सरफराज खान (40) के साथ चौथे विकेट के लिए 83 और विकेटकीपर हार्दिक तामोरे (नाबाद 51) के साथ पांचवें विकेट के लिए 63 रन की साझेदारियां निभाकर टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचाया.

उत्तर प्रदेश के कप्तान करण शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया जिसे तेज गेंदबाज यश दयाल (35 रन पर दो विकेट) ने मुंबई के कप्तान पृथ्वी साव को खाता खोले बगैर पवेलियन भेजकर सही साबित किया. शिवम मावी (29 रन पर एक विकेट) ने इसके बाद पारी के 15वें ओवर में अरमान जाफर (10 रन) को आउट कर उत्तर प्रदेश को दूसरी सफलता दिलाई.

यह भी पढ़ें: गायकवाड़ का पहला अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक, टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को दिया 180 रन का लक्ष्य

पिछले मैच में पदार्पण पर दोहरा शतक जड़ने वाले पारकर एक बार फिर बड़ी पारी खेलने की ओर बढ़ रहे थे लेकिन दयाल ने उन्हें सौरव कुमार के हाथों कैच कराकर उनकी 98 गेंद की पारी का अंत किया. जायसवाल दूसरे छोर से संभल कर बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्होंने अपनी पारी की 150वें गेंद पर एक रन लेकर अर्धशतक पूरा किया।.

सरफराज खान ने 52 गेंद की पारी के दौरान पांच चौके जड़े और टीम की रन गति को तेज किया. वह हालांकि करण शर्मा (39 रन पर दो विकेट) के खिलाफ रिवर्स स्वीप लगाने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे. जायसवाल को इसके बाद तामोरे का अच्छा साथ मिला और दोनों ने उत्तर प्रदेश के गेंदबाजों को ज्यादा मौके नहीं दिए. जायसवाल ने पारी की 226वीं गेंद पर प्रथम श्रेणी क्रिकेट का अपना दूसरा शतक पूरा किया.

वह हालांकि करण शर्मा की अगली ही गेंद पर विकेटकीपर को कैच थमा दिया. दिन का खेल खत्म होते समय तामोरे के साथ शम्स मुलानी 10 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे.

हिमांशु के नाबाद शतक से मध्य प्रदेश शुरुआती झटकों से उबरा

बायें हाथ के बल्लेबाज हिमांशु मंत्री ने अपने प्रथम श्रेणी करियर का पहला शतक जमाया जिससे मध्य प्रदेश ने बंगाल के खिलाफ रणजी ट्राफी सेमीफाइनल के पहले दिन मंगलवार को यहां शुरुआती झटकों से उबरकर छह विकेट पर 271 रन बनाए.

cricket  Ranji Trophy  jaiswals century  uttar pradesh  mumbai  madhay pradesh  bengal  यशस्वी जायसवाल  मुंबई  रणजी ट्रॉफी  सेमीफाइनल  हिमांशु मंत्री  मध्य प्रदेश  बंगाल
हिमांशु मंत्री और शुभम शर्मा.

हिमांशु 134 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. इस 28 वर्षीय बल्लेबाज ने अपनी पारी में अब तक 280 गेंदों का सामना करके 15 चौके और एक छक्का लगाया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरे मध्य प्रदेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही तथा मुकेश कुमार (45 रन देकर दो विकेट) की शानदार गेंदबाजी से एक समय उसका स्कोर चार विकेट पर 97 रन था. हिमांशु को यहीं से अक्षत रघुवंशी के रूप में अदद जोड़ीदार मिला. इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिये 123 रन की साझेदारी की.

यह भी पढ़ें: ट्रेंट ब्रिज का अनोखा तोहफा, अंतिम दिन इंग्लैंड-न्यूजीलैंड मैच के लिए 'नो एंट्री फी'

रघुवंशी ने तेज गेंदबाज आकाशदीप (55 रन देकर दो) की गेंद पर पगबाधा आउट होने से पहले 63 रन बनाये, जिसमें आठ चौके और दो छक्के शामिल हैं. आकाशदीप ने इसके बाद सारांश जैन (17) को बोल्ड किया. स्टंप उखड़ने के समय हिमांशु के साथ पुनीत दुबे नौ रन पर खेल रहे थे. बंगाल की तरफ से शाहबाज अहमद और प्रदीप्त प्रमाणिक ने भी एक – एक विकेट लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.