ETV Bharat / sports

Ishaan Kishan batting Order : रंग लाया ईशान किशन का प्रमोशन, तेज हॉफ सेंचुरी जड़ मजबूत किया दावा - कप्तान रोहित शर्मा

दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन दूसरा विकेट गिरने पर किसको बैटिंग के लिए जाना चाहिए..यह एक बड़ा सवाल बन रहा था, तभी कोहली ने टीम की मुश्किल आसान करने के लिए इस बल्लेबाज का नाम ले लिया....

Ishaan Kishan batting Order For fastest First half century
तेज हॉफ सेंचुरी जड़ने के बाद ईशान किशन
author img

By

Published : Jul 24, 2023, 12:11 PM IST

पोर्ट ऑफ स्पेन : भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन जब भारत को तेजी से रन बनाने की जरूरत थी. उस समय टीम के खिलाड़ी पवेलियन के ड्रेसिंग रूम में एक दूसरे से यह चर्चा कर रहे थे कि दूसरा विकेट गिरने पर किसको बैटिंग के लिए जाना चाहिए. ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों के बीच इस बात की चर्चा होने लगी कि चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए कौन जाएगा.

आमतौर पर विराट कोहली ही इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं. कोहली का फॉर्म देखते हुए उनको चौथे नंबर पर ही बल्लेबाजी करने के लिए जाना था, लेकिन विराट कोहली ने खुद इसकी पहल की और अपने स्थान पर ईशान किशन को भेजने की सलाह दी, तब टीम के खिलाड़ियों ने उनके फैसले को सपोर्ट किया.

Ishaan Kishan batting Order For fastest First half century
ईशान किशन का पहला अर्धशतक

ईशान किशन को यशस्वी जयसवाल के आउट होने के बाद चौथे खिलाड़ी के रूप में मैदान पर उतारा गया और उन्होंने टीम मैनेजमेंट और विराट कोहली के फैसले को सही साबित करते हुए 34 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 52 रनों की नाबाद पारी खेली. इसी के बाद रोहित शर्मा ने टीम की पारी घोषित कर दी और मेजबानों को 365 रनों का लक्ष्य दिया.

विराट कोहली ने ईशान किशन को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा खिलाड़ियों से कहा कि तेजी से रन बनाने के लिए किसी बाएं हाथ के बल्लेबाज को जाना चाहिए, क्योंकि मैदान में एक बाएं हाथ का गेंदबाज व एक दाएं हाथ का गेंदबाज गेंदबाजी कर रहा था. इसीलिए बल्लेबाजी में बाएं हाथ के बल्लेबाज को जाना चाहिए.

मैच खत्म होने के बाद इस बारे में जानकारी देते हुए खुद विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन ने बताया कि हमारी योजना थी कि बारिश के ब्रेक के बाद हम अगले 10 से 12 ओवर तेजी से खेलेंगे और कोशिश करेंगे कि 70 से 80 रन बनाकर वेस्टइंडीज को 370 से 380 रनों का लक्ष्य दिया जाए. लेकिन बारिश के कारण हम कुछ रन पीछे रह गए. फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को मैच जीतने के लिए 365 रनों का लक्ष्य दिया है. जीत के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के 2 विकेट हासिल भी कर लिए हैं और वेस्टइंडीज के खाते में फिलहाल 76 रन हैं. अभी भी वेस्टइंडीज की टीम जीत से 289 रन दूर है, वहीं भारत को जीत के लिए कुल 8 विकेट हासिल करने हैं.

इसे भी पढ़ें..

पोर्ट ऑफ स्पेन : भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन जब भारत को तेजी से रन बनाने की जरूरत थी. उस समय टीम के खिलाड़ी पवेलियन के ड्रेसिंग रूम में एक दूसरे से यह चर्चा कर रहे थे कि दूसरा विकेट गिरने पर किसको बैटिंग के लिए जाना चाहिए. ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों के बीच इस बात की चर्चा होने लगी कि चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए कौन जाएगा.

आमतौर पर विराट कोहली ही इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं. कोहली का फॉर्म देखते हुए उनको चौथे नंबर पर ही बल्लेबाजी करने के लिए जाना था, लेकिन विराट कोहली ने खुद इसकी पहल की और अपने स्थान पर ईशान किशन को भेजने की सलाह दी, तब टीम के खिलाड़ियों ने उनके फैसले को सपोर्ट किया.

Ishaan Kishan batting Order For fastest First half century
ईशान किशन का पहला अर्धशतक

ईशान किशन को यशस्वी जयसवाल के आउट होने के बाद चौथे खिलाड़ी के रूप में मैदान पर उतारा गया और उन्होंने टीम मैनेजमेंट और विराट कोहली के फैसले को सही साबित करते हुए 34 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 52 रनों की नाबाद पारी खेली. इसी के बाद रोहित शर्मा ने टीम की पारी घोषित कर दी और मेजबानों को 365 रनों का लक्ष्य दिया.

विराट कोहली ने ईशान किशन को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा खिलाड़ियों से कहा कि तेजी से रन बनाने के लिए किसी बाएं हाथ के बल्लेबाज को जाना चाहिए, क्योंकि मैदान में एक बाएं हाथ का गेंदबाज व एक दाएं हाथ का गेंदबाज गेंदबाजी कर रहा था. इसीलिए बल्लेबाजी में बाएं हाथ के बल्लेबाज को जाना चाहिए.

मैच खत्म होने के बाद इस बारे में जानकारी देते हुए खुद विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन ने बताया कि हमारी योजना थी कि बारिश के ब्रेक के बाद हम अगले 10 से 12 ओवर तेजी से खेलेंगे और कोशिश करेंगे कि 70 से 80 रन बनाकर वेस्टइंडीज को 370 से 380 रनों का लक्ष्य दिया जाए. लेकिन बारिश के कारण हम कुछ रन पीछे रह गए. फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को मैच जीतने के लिए 365 रनों का लक्ष्य दिया है. जीत के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के 2 विकेट हासिल भी कर लिए हैं और वेस्टइंडीज के खाते में फिलहाल 76 रन हैं. अभी भी वेस्टइंडीज की टीम जीत से 289 रन दूर है, वहीं भारत को जीत के लिए कुल 8 विकेट हासिल करने हैं.

इसे भी पढ़ें..

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.