ETV Bharat / sports

Rashid Khan : बल्लेबाजों को एक-एक रन के लिए तरसा देता है ये गेंदबाज, 7वें नंबर पर आकर करता है तूफानी बल्लेबाजी

आईपीएल के इतिहास में सबसे किफायती गेंदबाज गुजरात टाइटंस की ओर से खेलने वाले बॉलिंग ऑलराउंडर राशिद खान हैं. राशिद सबसे बेहतर 6.37 के इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हैं.

rashid khan
राशिद खान
author img

By

Published : Mar 30, 2023, 4:21 PM IST

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन शुरू होने में अब मात्र कुछ घंटों का समय बाकि है. शुक्रवार 31 मार्च को गुजरात टाइटंस और चैन्नई सुपर किंग्स के बीच उद्घाटन मैच के साथ आईपीएल 2023 की शुरुआत होगी. मौजूदा आईपीएल चैंपियन गुजरात टाइटंस इस बार भी जीत की दावेदार मानी जा रही है. यह टीम कई दिग्गजों से सजी हुई है. ऐसे ही एक दिग्गज बॉलिंग ऑलराउंडर हैं अफगानिस्तान के राशिद खान. आईपीएल के सबसे किफायती गेंदबाज राशिद सबसे बेहतर 6.37 के इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हैं. वो बल्लेबाजों को एक-एक रन के लिए तरसा देते हैं.

आईपीएल 2022 में दिखाया था शानदार खेल
आईपीएल के स्टार बॉलिंग ऑलराउंडर राशिद खान ने साल 2022 में अपनी टीम गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. राशिद ने इस दौरान 16 मैचों में 22.15 के बॉलिंग औसत से कुल 19 विकेट हासिल किए थे. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट मात्र 6.59 का था. जो टी20 के लिहाज से काफी बेहतर है. आईपीएल 2022 में राशिद खान ने सिर्फ गेंद से ही कमाल नहीं किया था बल्कि बल्ले से भी लंबे-लंबे छक्के लगाए थे. 7वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरकर कई बार उन्होंने रन बनाकर अपनी टीम को मुश्किल परिस्थितियों से निकाला था. राशिद ने 16 मैचों की 8 पारियों में 22.75 के औसत से कुल 91 रन बनाए थे, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 206.81 का रहा था. इस सीजन में राशिद ने 9 गगनचुंबी छक्के जड़कर ये साबित कर दिया कि वो बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.

राशिद खान का आईपीएल करियर
स्टार ऑलराउंडर प्लेयर राशिद खान का आईपीएल करियर बेहद ही शानदार रहा है. राशिद ने अब तक कुल 92 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने आईपीएल इतिहास के सबसे बेहतर 6.37 के इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 112 विकेट हासिल किए हैं. राशिद खान गुजरात टाइटंस के लिए एक मैच विनर खिलाड़ी हैं जो अकेले के दम पर बल्ले और गेंद दोनों से मैच का रुख बदल सकते हैं. हाल ही में संपन्न हुई पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में राशिद खान ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम लाहौर कलंदर्स को चैपिंयन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. उम्मीद है कि राशिद खान आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम गुजरात टाइटंस को एक बार फिर चैंपियन बनायेंगे.

ये भी पढ़ें - IPL Records : अबकी बार फिर टूट सकता है 2022 में बना ये रिकॉर्ड

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन शुरू होने में अब मात्र कुछ घंटों का समय बाकि है. शुक्रवार 31 मार्च को गुजरात टाइटंस और चैन्नई सुपर किंग्स के बीच उद्घाटन मैच के साथ आईपीएल 2023 की शुरुआत होगी. मौजूदा आईपीएल चैंपियन गुजरात टाइटंस इस बार भी जीत की दावेदार मानी जा रही है. यह टीम कई दिग्गजों से सजी हुई है. ऐसे ही एक दिग्गज बॉलिंग ऑलराउंडर हैं अफगानिस्तान के राशिद खान. आईपीएल के सबसे किफायती गेंदबाज राशिद सबसे बेहतर 6.37 के इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हैं. वो बल्लेबाजों को एक-एक रन के लिए तरसा देते हैं.

आईपीएल 2022 में दिखाया था शानदार खेल
आईपीएल के स्टार बॉलिंग ऑलराउंडर राशिद खान ने साल 2022 में अपनी टीम गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. राशिद ने इस दौरान 16 मैचों में 22.15 के बॉलिंग औसत से कुल 19 विकेट हासिल किए थे. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट मात्र 6.59 का था. जो टी20 के लिहाज से काफी बेहतर है. आईपीएल 2022 में राशिद खान ने सिर्फ गेंद से ही कमाल नहीं किया था बल्कि बल्ले से भी लंबे-लंबे छक्के लगाए थे. 7वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरकर कई बार उन्होंने रन बनाकर अपनी टीम को मुश्किल परिस्थितियों से निकाला था. राशिद ने 16 मैचों की 8 पारियों में 22.75 के औसत से कुल 91 रन बनाए थे, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 206.81 का रहा था. इस सीजन में राशिद ने 9 गगनचुंबी छक्के जड़कर ये साबित कर दिया कि वो बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.

राशिद खान का आईपीएल करियर
स्टार ऑलराउंडर प्लेयर राशिद खान का आईपीएल करियर बेहद ही शानदार रहा है. राशिद ने अब तक कुल 92 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने आईपीएल इतिहास के सबसे बेहतर 6.37 के इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 112 विकेट हासिल किए हैं. राशिद खान गुजरात टाइटंस के लिए एक मैच विनर खिलाड़ी हैं जो अकेले के दम पर बल्ले और गेंद दोनों से मैच का रुख बदल सकते हैं. हाल ही में संपन्न हुई पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में राशिद खान ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम लाहौर कलंदर्स को चैपिंयन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. उम्मीद है कि राशिद खान आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम गुजरात टाइटंस को एक बार फिर चैंपियन बनायेंगे.

ये भी पढ़ें - IPL Records : अबकी बार फिर टूट सकता है 2022 में बना ये रिकॉर्ड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.