इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 47वां मैच गुरुवार को (4 मई) को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में केकेआर ने सनराइजर्स को 5 रन से हराया. KKR की जीत के हीरो रहे वरुण चक्रवर्ती को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. केकेआर के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में रिंकू सिंह ने 46, कप्तान नीतीश राणा ने 42 और आंद्रे रसेल ने 24 रन बनाए. सनराइजर्स के खिलाफ वैभव अरोरा और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट, अनुकूल रॉय, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, आंद्रे रसेल ने 1-1 विकेट लिया. हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान ऐडन मार्करम ने 40 रन, हेनरिक क्लासेन ने 36 रन बनाए. केकेआर के खिलाफ मार्क जानसेन और टी नटराजन ने 2-2 विकेट, भुवनेश्वर कुमार, कार्तिक त्यागी, ऐडन मार्करम, मयंक मारकंडे ने 1-1 विकेट झटका.
आखिरी ओवर का रोमांच
केकेआर के खिलाफ हैदराबाद टीम को लास्ट ओवर में 9 रन चाहिए थे. इस ओवर में स्पिनर वरुण चक्रवर्ती गेंदबाजी कर रहे थे और उनके सामने क्रीज पर अब्दुल समद और भुवनेश्वर कुमार थे. वरुण ने ओवर की पहली दो गेंद पर 2 रन खर्च किए और तीसरी गेंद पर उन्होंने अब्दुल समद को अनुकूल रॉय के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया. उसके बाद मयंक मार्कंडे बल्लेबाजी करने आए. मयंक ने ओवर की चौथी गेंद पर तो लेकिन 5वीं गेंद पर एक रन लेने में सफल रहे. मैच जीतने के लिए अब भुवनेश्वर कुमार एक सिक्स लगाना था. लेकिन वरुण के आगे भुवनेश्वर एक रन भी नहीं ले सके. वरुण चक्रवर्ती ने आखिरी में 9 रन का बचाव किया और केकेआर को जीत दिलाई.
घरेलू मैदान में हारी सनराइजर्स हैदराबाद
कप्तान नीतीश राणा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी. केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 171 रन का स्कोर किया. सनराइजर्स अपने 172 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 166 रन ही बना सकी. प्वाइंट्स टेबल में कोलकाता नाइट राइडर्स 10 मैच खेलकर जिसमें 4 जीत के साथ 8वें नंबर पर है जबकि सनराइजर्स हैदराबाद अपने 9 मैच में से 3 जीत के साथ 9वें स्थान पर है. इस मैच में कोलकाता की टीम में दो बदलाव किए गए थे. जेसन रॉय को डेविज वीस की जगह और जगदीशन की जगह पर वैभव अरोड़ा को टीम में शामिल किया गया था. हैदराबाद में बारिश हुई है इसलिए पिच स्लो थी. इससे स्पिनर्स को मदद मिली है.