ETV Bharat / sports

KKR Vs CSK LIVE : चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 49 रनों से रौंदा, पॉइंट टेबल में टॉप पहुंची सीएसके - महेंद्र सिंह धोनी और नीतीश राणा

Mahendra Singh Dhoni and Nitish Rana
महेंद्र सिंह धोनी और नीतीश राणा
author img

By

Published : Apr 23, 2023, 7:23 PM IST

Updated : Apr 23, 2023, 11:51 PM IST

23:25 April 23

KKR Vs CSK : चेन्नई सुपर किंग्स ने केकेआर को 49 रनों से हराया

टाटा आईपीएल 2023 का 33वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में सीएसके ने नीतीश राणा की केकेआर को 49 रनों से करारी शिकस्त दी. इस मुकाबले को जीतने के बाद धोनी की टीम पॉइंट टेबल में टॉप पर बरकरार है और केकेआर 8 नंबर पर है. इस टूर्नामेंट में दोनों टीमें अबतक 7-7 मैच खेल चुकी हैं, जिसमें से सीएसके ने 5 और केकेआर ने 2 मैच जीते हैं. पहले बल्लेबाजी करने उतरी धोनी की टीम ने 20 में 4 विकेट पर 235 रन का स्कोर खड़ा किया. अजिंक्य रहाणे ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंद में 71 रनों की नाबाद पारी खेली. इसके अलावा शिवम दुबे ने 21 गेंद में 50, डेवोन कॉनवे ने 40 गेंद में 56 रन स्कोर किए. अपने टारगेट का पीछा करते हुए केकेआर 20 ओवर में 8 विकेट 186 रन बना पाई. केकेआर के लिए सबसे ज्यादा 61 रन जेसन रॉय ने 26 गेंदों में बनाए. इसके अलावा रिंकू सिंह 33 गेंद में 53 रन बनाकर नॉटआउट रहे. सीएसके के खिलाफ वरुण चक्रवर्थी और सुयश शर्मा ने 1-1 विकेट झटका. कुलवंत खेजरोलिया ने 2 विकेट चटकाए. वहीं, तुषार देशपांडे और महीश थीक्षणा ने 2-2 विकेट लिए. आकाश सिंह, मोईन अली, रविंद्र जडेजा, मथिसा पथिराना ने एक-एक विकेट चटकाए.

23:18 April 23

KKR Vs CSK LIVE : 19वें ओवर में केकेआर का 8वां विकेट गिरा, उमेश यादव 4 रन पर आउट

23:14 April 23

KKR Vs CSK LIVE : 18वें ओवर में कोलकाता को लगा 7वां झटका, डेविड वीज लौटे पवेलियन

केकेआर का 18वें ओवर में सातवां विकेट गिरा. तुषार देशपांडे की बॉल डेविड वीज के पैड पर लगी. इस पर ऑन फील्ड अंपायर नितिन मेनन ने नॉटआउट दिया. लेकिन महेंद्र सिंह धोनी ने रिव्यू ले लिया. उसमें बॉल स्टंप पर हिट करते दिखी. फिर अंपायर नितिन को अपना फैसला बदलना पड़ा. वीज 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. 18वें ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 7 विकेट पर 177 रन का है. अब जीत के लिए 12 गेंद में 59 रन चाहिए.

23:04 April 23

KKR Vs CSK LIVE : 17वें ओवर में केकेआर को छठा झटका, आंद्रे रसेल आउट

16.4 ओवर में केकेआर का छठा विकेट गिरा. मथिशा पथिराना ने आंद्र रसेल को शिवम दुबे के हाथों कैच कराकर आउट कर किया. रसेल 6 गेंद में 9 रन पर ही पवेलियन लौट गए. अब रिंकू सिंह और डेविड वीज की जोड़ी क्रीज पर मौजूद. कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए चाहिए 18 गेंदों में 72 रन.

22:52 April 23

KKR Vs CSK LIVE : केकेआर का पांचवां विकेट गिरा

केकेआर का पांचवां विकेट जेसन रॉय के रूप में गिरा. जेसन रॉय ने 26 गेंद पर शानदार 61 रन बनाए. थीक्षणा की 15वें ओवर की तीसरी यॉर्कर गेंद पर जेसन बोल्ड हो गए. क्रीज पर रिंकू और आंद्रे रसल मौजूद.

22:44 April 23

KKR Vs CSK LIVE : जेसन रॉय का 19 गेंद पर अर्धशतक

केकेआर की तरफ से जेसन रॉय ने 19 गेंद पर 50 रन बनाए. क्रीज पर जेसन रॉय और रिंकू सिंह मौजूद.

22:21 April 23

KKR Vs CSK LIVE : केकेआर का चौथा विकेट गिरा

नीतीश राणा के रूप में केकेआर का चौथा विकेट गिरा. रवींद्र जडेजा की 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर नीतीश ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों कैच आउट हुए. नीतीश ने 20 गेंद पर 27 रन बनाए. 9 ओवर के बाद स्कोर 71/4

22:17 April 23

KKR Vs CSK LIVE : केकेआर का तीसरा विकेट गिरा.

मोइन अली ने सीएसके को तीसरी सफलता दिलाई. आठवें ओवर की पहली गेंद पर वेंकटेश अय्यर LBW आउट हुए. वेंकटेश ने 20 गेंद पर 20 रन बनाए. क्रीज पर नीतीश राणा और जेसन रॉय मौजूद हैं. जेसन ने अली की 3 गेंद पर 3 छक्के जमाए.

22:02 April 23

KKR Vs CSK LIVE : केकेआर की खराब शुरुआत, दो विकेट गिरे

केकेआर की शुरुआती दो ओवर में दो विकेट गिरे चुके हैं. ओपनर बल्लेबाज सुनील नारायण शून्य पर नाराणय जगदीशन एक रन बनाकर आउट हुए. फिलहाल क्रीज पर नीतीश राणा और वेंकटेश अय्यर ने पारी संभाल रखी है. 6 ओवर के बाद स्कोर 38/2

21:09 April 23

KKR Vs CSK LIVE : सीएसके 20 ओवर में 235/4

सीएसके ने केकेआर को जीत के लिए 236 रन का टारगेट दिया है. केकेआर के गेंदबाज आज विकेट के लिए मैदान में तरसते दिखे. सीएसके के मात्र 5 बल्लेबाजों ने केकेआर के सामने पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया. सबसे पहले ऋतुराज ने 20 गेंद पर 35 रन, डेविन कॉन्वे ने 40 गेंद पर 56 रन, शिवम दुबे 21 गेंद पर 50 रन, रवींद्र जडेजा 8 गेंद पर 18 रन और अजिंक्य रहाणे ने 29 गेंद पर नाबाद 71 रन बनाए. कुलवंत खेजरोलिया ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किए. उन्होंने 3 ओवर में 44 रन दिए. वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 49 रन देकर 1 विकेट और सुयश शर्मा ने 4 ओवर में 29 रन देकर 1 विकेट लिया.

21:03 April 23

KKR Vs CSK LIVE : सीएसके का तीसरा विकेट गिरा

शिवम दुबे के रूप में सीएसके का तीसरा विकेट गिरा. 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर शिवन ने लॉन्ग ऑन के लिए खेला लेकिन गेंद खेजरोलिया ने लपक ली. शिवम ने 21 गेंद पर 50 रन बनाए. क्रीज पर रहाणे 25 गेंद पर 55 रन और रवींद्र जडेजा मौजूद.

20:29 April 23

KKR Vs CSK LIVE : सीएसके का दूसरा विकेट गिरा

सीएसके का दूसरा विकेट डेविन कॉन्वे के रूप में गिरा. वरुण चक्रवर्ती की 13वें ओवर की पहली गेंद पर कॉन्वे लॉग ऑफ पर शॉट खेला लेकिन गेंद सीधे डेविड वीस के हाथों पर गई. कॉन्वे ने 40 गेंद पर शानदार 56 रन की पारी खेली. क्रीज पर अजिंक्य रहाणे 14 गेंद पर 19 रन और शिवम दूबे मौजूद.

20:18 April 23

KKR Vs CSK LIVE : सीएसके का पहला विकेट गिरा

सीएसके का पहला विकेट ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में गिरा. ऋतुराज ने 20 गेंद पर 35 रन की पारी खेली. क्रीज पर डेविन कॉन्वे और अजिंक्य रहाणे मौजूद.

19:57 April 23

KKR Vs CSK LIVE : सीएसके की अच्छी शुरुआत

सीएसके की तरफ से डेवन कॉन्वे और ऋतुराज गायकवाड़ ने अच्छी शुरुआत की है. दोनों के बीच 32 गेंद पर 50 रन की पार्टनशिप की.

19:37 April 23

KKR Vs CSK LIVE : सीएसके की बल्लेबाजी

सीएसके की ओर से डेवन कॉन्वे और ऋतुराज गायकवाड़ ने ओपनिंग की है. केकेआर की तरफ से पहला ओवर उमेश यादव ने डाला. एक ओवर के स्कोर 5/0

19:04 April 23

केकेआर ने टॉस जीतकर सीएसके को दिया पहले बल्लेबाजी का मौका

कोलकाता : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 33वां मैच रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में सीएसके ने नीतीश राणा की केकेआर को 49 रनों से करारी शिकस्त दी. इस मुकाबले को जीतने के बाद धोनी की टीम पॉइंट टेबल में टॉप पर बरकरार है और केकेआर 8 नंबर पर है. इस टूर्नामेंट में दोनों टीमें अबतक 7-7 मैच खेल चुकी हैं, जिसमें से सीएसके ने 5 और केकेआर ने 2 मैच जीते हैं. पहले बल्लेबाजी करने उतरी धोनी की टीम ने 20 में 4 विकेट पर 235 रन का स्कोर खड़ा किया. अजिंक्य रहाणे ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंद में 71 रनों की नाबाद पारी खेली. इसके अलावा शिवम दुबे ने 21 गेंद में 50, डेवोन कॉनवे ने 40 गेंद में 56 रन स्कोर किए. अपने टारगेट का पीछा करते हुए केकेआर 20 ओवर में 8 विकेट 186 रन बना पाई. केकेआर के लिए सबसे ज्यादा 61 रन जेसन रॉय ने 26 गेंदों में बनाए. इसके अलावा रिंकू सिंह 33 गेंद में 53 रन बनाकर नॉटआउट रहे.

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमः
जेसन रॉय, एन जगदीशन, नीतीश राणा (कप्तान), डेविड वीस, रिंकु सिंह, आंद्रे रसल, सुनीर नारायण, के खेजरोलिया, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, उमेश यादव.
इंपैक्ट प्लेयर: मनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय, लिटन दास, वेंकटेश अय्यर.

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की टीमः
डेवन कॉन्‍वे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्‍य रहाणे, अंबाती रायडु, रवींद्र जाडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्‍तान), शिवम दूबे, मोईन अली, मथिसा पथिराना, तुषार देशपांडे, महीश थीक्षणा.
इंपैक्ट प्लेयर : आकाश सिंह, ड्वेन प्रीटोरियस, सुभ्रांशु सेनापति, राजवर्धन हंगारगेकर, शेख रशीद.

ये भी पढ़ेंः IPL 2023: सीएसके को फिर झटका, कोलकाता और राजस्थान के खिलाफ मैच से बाहर हुए बेन स्टोक्स

23:25 April 23

KKR Vs CSK : चेन्नई सुपर किंग्स ने केकेआर को 49 रनों से हराया

टाटा आईपीएल 2023 का 33वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में सीएसके ने नीतीश राणा की केकेआर को 49 रनों से करारी शिकस्त दी. इस मुकाबले को जीतने के बाद धोनी की टीम पॉइंट टेबल में टॉप पर बरकरार है और केकेआर 8 नंबर पर है. इस टूर्नामेंट में दोनों टीमें अबतक 7-7 मैच खेल चुकी हैं, जिसमें से सीएसके ने 5 और केकेआर ने 2 मैच जीते हैं. पहले बल्लेबाजी करने उतरी धोनी की टीम ने 20 में 4 विकेट पर 235 रन का स्कोर खड़ा किया. अजिंक्य रहाणे ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंद में 71 रनों की नाबाद पारी खेली. इसके अलावा शिवम दुबे ने 21 गेंद में 50, डेवोन कॉनवे ने 40 गेंद में 56 रन स्कोर किए. अपने टारगेट का पीछा करते हुए केकेआर 20 ओवर में 8 विकेट 186 रन बना पाई. केकेआर के लिए सबसे ज्यादा 61 रन जेसन रॉय ने 26 गेंदों में बनाए. इसके अलावा रिंकू सिंह 33 गेंद में 53 रन बनाकर नॉटआउट रहे. सीएसके के खिलाफ वरुण चक्रवर्थी और सुयश शर्मा ने 1-1 विकेट झटका. कुलवंत खेजरोलिया ने 2 विकेट चटकाए. वहीं, तुषार देशपांडे और महीश थीक्षणा ने 2-2 विकेट लिए. आकाश सिंह, मोईन अली, रविंद्र जडेजा, मथिसा पथिराना ने एक-एक विकेट चटकाए.

23:18 April 23

KKR Vs CSK LIVE : 19वें ओवर में केकेआर का 8वां विकेट गिरा, उमेश यादव 4 रन पर आउट

23:14 April 23

KKR Vs CSK LIVE : 18वें ओवर में कोलकाता को लगा 7वां झटका, डेविड वीज लौटे पवेलियन

केकेआर का 18वें ओवर में सातवां विकेट गिरा. तुषार देशपांडे की बॉल डेविड वीज के पैड पर लगी. इस पर ऑन फील्ड अंपायर नितिन मेनन ने नॉटआउट दिया. लेकिन महेंद्र सिंह धोनी ने रिव्यू ले लिया. उसमें बॉल स्टंप पर हिट करते दिखी. फिर अंपायर नितिन को अपना फैसला बदलना पड़ा. वीज 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. 18वें ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 7 विकेट पर 177 रन का है. अब जीत के लिए 12 गेंद में 59 रन चाहिए.

23:04 April 23

KKR Vs CSK LIVE : 17वें ओवर में केकेआर को छठा झटका, आंद्रे रसेल आउट

16.4 ओवर में केकेआर का छठा विकेट गिरा. मथिशा पथिराना ने आंद्र रसेल को शिवम दुबे के हाथों कैच कराकर आउट कर किया. रसेल 6 गेंद में 9 रन पर ही पवेलियन लौट गए. अब रिंकू सिंह और डेविड वीज की जोड़ी क्रीज पर मौजूद. कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए चाहिए 18 गेंदों में 72 रन.

22:52 April 23

KKR Vs CSK LIVE : केकेआर का पांचवां विकेट गिरा

केकेआर का पांचवां विकेट जेसन रॉय के रूप में गिरा. जेसन रॉय ने 26 गेंद पर शानदार 61 रन बनाए. थीक्षणा की 15वें ओवर की तीसरी यॉर्कर गेंद पर जेसन बोल्ड हो गए. क्रीज पर रिंकू और आंद्रे रसल मौजूद.

22:44 April 23

KKR Vs CSK LIVE : जेसन रॉय का 19 गेंद पर अर्धशतक

केकेआर की तरफ से जेसन रॉय ने 19 गेंद पर 50 रन बनाए. क्रीज पर जेसन रॉय और रिंकू सिंह मौजूद.

22:21 April 23

KKR Vs CSK LIVE : केकेआर का चौथा विकेट गिरा

नीतीश राणा के रूप में केकेआर का चौथा विकेट गिरा. रवींद्र जडेजा की 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर नीतीश ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों कैच आउट हुए. नीतीश ने 20 गेंद पर 27 रन बनाए. 9 ओवर के बाद स्कोर 71/4

22:17 April 23

KKR Vs CSK LIVE : केकेआर का तीसरा विकेट गिरा.

मोइन अली ने सीएसके को तीसरी सफलता दिलाई. आठवें ओवर की पहली गेंद पर वेंकटेश अय्यर LBW आउट हुए. वेंकटेश ने 20 गेंद पर 20 रन बनाए. क्रीज पर नीतीश राणा और जेसन रॉय मौजूद हैं. जेसन ने अली की 3 गेंद पर 3 छक्के जमाए.

22:02 April 23

KKR Vs CSK LIVE : केकेआर की खराब शुरुआत, दो विकेट गिरे

केकेआर की शुरुआती दो ओवर में दो विकेट गिरे चुके हैं. ओपनर बल्लेबाज सुनील नारायण शून्य पर नाराणय जगदीशन एक रन बनाकर आउट हुए. फिलहाल क्रीज पर नीतीश राणा और वेंकटेश अय्यर ने पारी संभाल रखी है. 6 ओवर के बाद स्कोर 38/2

21:09 April 23

KKR Vs CSK LIVE : सीएसके 20 ओवर में 235/4

सीएसके ने केकेआर को जीत के लिए 236 रन का टारगेट दिया है. केकेआर के गेंदबाज आज विकेट के लिए मैदान में तरसते दिखे. सीएसके के मात्र 5 बल्लेबाजों ने केकेआर के सामने पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया. सबसे पहले ऋतुराज ने 20 गेंद पर 35 रन, डेविन कॉन्वे ने 40 गेंद पर 56 रन, शिवम दुबे 21 गेंद पर 50 रन, रवींद्र जडेजा 8 गेंद पर 18 रन और अजिंक्य रहाणे ने 29 गेंद पर नाबाद 71 रन बनाए. कुलवंत खेजरोलिया ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किए. उन्होंने 3 ओवर में 44 रन दिए. वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 49 रन देकर 1 विकेट और सुयश शर्मा ने 4 ओवर में 29 रन देकर 1 विकेट लिया.

21:03 April 23

KKR Vs CSK LIVE : सीएसके का तीसरा विकेट गिरा

शिवम दुबे के रूप में सीएसके का तीसरा विकेट गिरा. 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर शिवन ने लॉन्ग ऑन के लिए खेला लेकिन गेंद खेजरोलिया ने लपक ली. शिवम ने 21 गेंद पर 50 रन बनाए. क्रीज पर रहाणे 25 गेंद पर 55 रन और रवींद्र जडेजा मौजूद.

20:29 April 23

KKR Vs CSK LIVE : सीएसके का दूसरा विकेट गिरा

सीएसके का दूसरा विकेट डेविन कॉन्वे के रूप में गिरा. वरुण चक्रवर्ती की 13वें ओवर की पहली गेंद पर कॉन्वे लॉग ऑफ पर शॉट खेला लेकिन गेंद सीधे डेविड वीस के हाथों पर गई. कॉन्वे ने 40 गेंद पर शानदार 56 रन की पारी खेली. क्रीज पर अजिंक्य रहाणे 14 गेंद पर 19 रन और शिवम दूबे मौजूद.

20:18 April 23

KKR Vs CSK LIVE : सीएसके का पहला विकेट गिरा

सीएसके का पहला विकेट ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में गिरा. ऋतुराज ने 20 गेंद पर 35 रन की पारी खेली. क्रीज पर डेविन कॉन्वे और अजिंक्य रहाणे मौजूद.

19:57 April 23

KKR Vs CSK LIVE : सीएसके की अच्छी शुरुआत

सीएसके की तरफ से डेवन कॉन्वे और ऋतुराज गायकवाड़ ने अच्छी शुरुआत की है. दोनों के बीच 32 गेंद पर 50 रन की पार्टनशिप की.

19:37 April 23

KKR Vs CSK LIVE : सीएसके की बल्लेबाजी

सीएसके की ओर से डेवन कॉन्वे और ऋतुराज गायकवाड़ ने ओपनिंग की है. केकेआर की तरफ से पहला ओवर उमेश यादव ने डाला. एक ओवर के स्कोर 5/0

19:04 April 23

केकेआर ने टॉस जीतकर सीएसके को दिया पहले बल्लेबाजी का मौका

कोलकाता : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 33वां मैच रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में सीएसके ने नीतीश राणा की केकेआर को 49 रनों से करारी शिकस्त दी. इस मुकाबले को जीतने के बाद धोनी की टीम पॉइंट टेबल में टॉप पर बरकरार है और केकेआर 8 नंबर पर है. इस टूर्नामेंट में दोनों टीमें अबतक 7-7 मैच खेल चुकी हैं, जिसमें से सीएसके ने 5 और केकेआर ने 2 मैच जीते हैं. पहले बल्लेबाजी करने उतरी धोनी की टीम ने 20 में 4 विकेट पर 235 रन का स्कोर खड़ा किया. अजिंक्य रहाणे ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंद में 71 रनों की नाबाद पारी खेली. इसके अलावा शिवम दुबे ने 21 गेंद में 50, डेवोन कॉनवे ने 40 गेंद में 56 रन स्कोर किए. अपने टारगेट का पीछा करते हुए केकेआर 20 ओवर में 8 विकेट 186 रन बना पाई. केकेआर के लिए सबसे ज्यादा 61 रन जेसन रॉय ने 26 गेंदों में बनाए. इसके अलावा रिंकू सिंह 33 गेंद में 53 रन बनाकर नॉटआउट रहे.

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमः
जेसन रॉय, एन जगदीशन, नीतीश राणा (कप्तान), डेविड वीस, रिंकु सिंह, आंद्रे रसल, सुनीर नारायण, के खेजरोलिया, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, उमेश यादव.
इंपैक्ट प्लेयर: मनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय, लिटन दास, वेंकटेश अय्यर.

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की टीमः
डेवन कॉन्‍वे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्‍य रहाणे, अंबाती रायडु, रवींद्र जाडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्‍तान), शिवम दूबे, मोईन अली, मथिसा पथिराना, तुषार देशपांडे, महीश थीक्षणा.
इंपैक्ट प्लेयर : आकाश सिंह, ड्वेन प्रीटोरियस, सुभ्रांशु सेनापति, राजवर्धन हंगारगेकर, शेख रशीद.

ये भी पढ़ेंः IPL 2023: सीएसके को फिर झटका, कोलकाता और राजस्थान के खिलाफ मैच से बाहर हुए बेन स्टोक्स

Last Updated : Apr 23, 2023, 11:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.