हैदराबाद: आईपीएल 2022 में बीते दिन रविवार को दो शानदार मुकाबले हुए. पहला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुआ. दूसरा मुकाबला सीएसके और एसआरएच के बीच खेला गया. पहला मुकाबला जीतकर लखनऊ की टीम प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. वहीं, चेन्नई को जीत के बाद भी अंकतालिका में कुछ खास फायदा नहीं हुआ.
बता दें, लखनऊ की टीम इस जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. लखनऊ ने अब तक 10 मुकाबले खेले हैं और सात मैच में जीत दर्ज कर 14 अंक हासिल किए हैं. आईपीएल प्वाइंट टेबल ने इस साल डेब्यू करने वाली टीम गुजरात टाइटंस है. गुजरात ने नौ मुकाबलों में आठ में जीत दर्ज की है. गुजरात के 16 अंक हैं और हार्दिक पांड्या की टीम ने लगभग प्लेऑफ में जगह बना ली है.
ऑरेंज कैप पर राजस्थान रॉयल्स के ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर का कब्जा है. वहीं, इसी टीम के युजवेंद्र चहल के पास पर्पल कैप है. अब तक उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं. राजस्थान रॉयल्स की टीम अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है. उसने नौ मुकाबले खेले हैं और छह में जीत दर्ज कर 12 अंक हासिल किए हैं. चौथे नंबर पर पांच जीत के साथ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम है.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: गायकवाड़ ने कहा- 99 रन पर आउट होना खिलाड़ी के लिए हमेशा निराशाजनक होता है
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अब तक 10 मैच खेले हैं और पांच में जीत दर्ज की है. आरसीबी की टीम अंक तालिका में पांचवें नंबर पर है. छठे नंबर पर ऋषभ पंत की टीम दिल्ली कैपिटल्स है, जिसे रविवार को लखनऊ के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. पंजाब किंग्स की टीम सातवें नंबर पर है. पंजाब ने अब तक नौ मुकाबलों में चार में जीत दर्ज की है.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: जडेजा ने क्यों छोड़ी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी, धोनी ने किया खुलासा
कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स ने तीन-तीन मुकाबले जीते हैं. दोनों का नेट रन रेट निगेटिव है. लेकिन कुछ बेहतर रन रेट के कारण केकेआर आठवें नंबर पर है और सीएसके नौवें नंबर पर. सबसे खराब प्रदर्शन मुंबई इंडियंस का रहा है. एमआई ने अब तक नौ मुकाबले खेले हैं और केवल एक में जीत दर्ज की है. मुंबई की टीम प्लेऑफ से बाहर हो गई है.