ETV Bharat / sports

IPL Match Preview: आज होंगे डबल हेडर मुकाबले, जानिए किससे किसकी होगी टक्कर

आईपीएल 2022 में रविवार यानी 8 मई को डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा, जो सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. वहीं, दूसरा मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा, इसमें चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने होंगी.

IPL 2022  IPL Match Preview  IPL Latest News  Sports News  Cricket News  SRH vs RCB  CSK vs DC  Sunrisers Hyderabad vs Royal Challengers Bangalore  Chennai Super Kings vs Delhi Capitals  आईपीएल 2022  आईपीएल मैच प्रीव्यू  खेल समाचार  क्रिकेट न्यूज  आईपीएल न्यूज  आईपीएल में आज की खबरें
IPL 2022, Match Preview
author img

By

Published : May 8, 2022, 12:05 AM IST

मुंबई: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के मुकाबले में जब रविवार को आमने-सामने होंगे तो खराब फॉर्म से जूझ रहे दुनिया के दो दिग्गज बल्लेबाजों विराट कोहली और केन विलियमसन पर सभी की नजरें होंगी. कोहली और विलियमसन दोनों इस सत्र में अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. कोहली ने 11 मैचों में 21.60 की औसत से सिर्फ 216 रन बनाए, जबकि सनराइजर्स के कप्तान विलियमसन ने 10 मैचों में 22.11 की औसत से 199 रन ही बनाए हैं. दोनों ही अपने ऊंचे मानदंडों पर खरे नहीं उतर सके हैं. दोनों अपनी टीम की अपेक्षाओं को पूरा करके जीत में योगदान देने की कोशिश में होंगे.

कोहली ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ अर्धशतक बनाकर फॉर्म में लौटने के संकेत दिए. लेकिन पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कोई कमाल नहीं कर सके. तीन चौके और एक छक्का लगाने के बाद उनसे बड़ा शॉट नहीं लगा और एक एक रन लेते रहे. इसकी वजह से ग्लेन मैक्सवेल भी रन आउट हो गए और कोहली खुद 33 गेंद में 30 रन ही बना सके.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: सीजन में राजस्थान की 7वीं जीत, पंजाब को 6 विकेट से हराया

अब आक्रामक बल्लेबाजी करने की जरूरत

विलियमसन अच्छी शुरुआत को बड़ी पारियों में नहीं बदल सके. उनका स्ट्राइक रेट 96.13 रहा और उन्हें अब आक्रामक बल्लेबाजी करने की जरूरत है. लगातार पांच मैच जीतने के बाद सनराइजर्स ने लगातार तीन मैच गंवाए हैं, जिसकी प्रमुख वजह उसके स्टार गेंदबाजों का चोटिल होना है. फिलहाल, वह अंकतालिका में छठे स्थान पर हैं.

सनराइजर्स के प्रमुख स्पिनर वाशिंगटन सुंदर के गेंदबाजी वाले हाथ में फिर चोट लगी है, जबकि चेन्नई के खिलाफ मैच में तेज गेंदबाज टी नटराजन चोटिल हो गए. दोनों दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ नहीं खेल सके, जिससे दिल्ली की टीम ने 200 से अधिक रन बना लिए. मार्को जानसेन को टीम से बाहर किया गया था. लेकिन अब टॉम मूडी उन्हें फिर मौका देना चाहेंगे. क्योंकि आरसीबी के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने कहर बरपाया था. तेज गेंदबाज उमरान मलिक की दिल्ली के बल्लेबाजों ने जमकर धुनाई की. अब मलिक को हर बार रफ्तार पर भरोसा करने की बजाय विविधता पर ध्यान देना होगा. कार्तिक त्यागी और श्रेयस गोपाल से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है.

निकोलस पूरन अच्छे फॉर्म में

बल्लेबाजी में अभिषेक शर्मा से सनराइजर्स को अच्छी शुरूआत मिलती रही है. लेकिन उसे अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलना होगा. पिछले कुछ मैचों में निकोलस पूरन अच्छे फॉर्म में हैं और शीर्षक्रम से सहायता मिलने पर फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं. सनराइजर्स ने आरसीबी को जब पिछली बार हराया था, तब फाफ डु प्लेसी की टीम 68 रन पर आउट हो गई थी.

आरसीबी के लिए जोश हेजलवुड, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और वानिंदु हसरंगा की मौजूदगी वाले गेंदबाजी आक्रमण को जिम्मा संभालना होगा. उसके पास चार मैच विनर हैं जबकि ग्लेन मैक्सवेल और शाहबाज अहमद ने भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई है. कोहली के अलावा कप्तान फाफ डु प्लेसी, मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक और शाहबाज अहमद को भी अच्छी पारियां खेलनी होगी.

यह भी पढ़ें: एशियन गेम्स टलने से भारतीय एथलीटों पर क्या प्रभाव पड़ेगा, आइए समझते हैं...

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, अब्दुल समद, प्रियम गर्ग, विष्णु विनोद, ग्लेन फिलिप्स, आर समर्थ, शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रोमेरियो शेफर्ड, मार्को यानसन, जे सुचित, श्रेयस गोपाल, भुवनेश्वर कुमार, सीन एबॉट, कार्तिक त्यागी, सौरभ तिवारी, फजलहक फारूकी, उमरान मलिक और टी नटराजन.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, फाफ डुप्लेसी, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, जोश हेजलवुड, शाहबाज अहमद, अनुज रावत, आकाश दीप, महिपाल लोमरोर, फिन एलन, शेरफेन रदरफोर्ड, जेसन बेहरेनडॉर्फ, सुयश प्रभुदेसाई, चामा मिलिंद, अनीश्वर गौतम, कर्ण शर्मा, डेविड विली, रजत पाटीदार और सिद्धार्थ कौल.

धोनी के सामने पंत की चुनौती

प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने की कगार पर खड़ी चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रविवार को होने वाले आईपीएल के मैच में दिल्ली कैपिटल्स को डेविड वॉर्नर के साथ पारी की शुरूआत के लिये सही बल्लेबाज को तलाशना होगा. ताकि टीम शीर्ष चार में वापसी कर सके. दिल्ली इस समय दस टीमों में पांचवें स्थान पर है और उसके दस मैचों में दस अंक है. पिछले मैच में उसने सनराइजर्स हैदराबाद को 21 रन से हराया. दूसरी ओर डिफेंडिंग चैम्पियन चेन्नई टूर्नामेंट से लगभग बाहर है और प्लेऑफ में प्रवेश की उसके लिये कोई उम्मीद नहीं है. महेंद्र सिंह धोनी की टीम दस मैचों में छह अंक लेकर नौवें स्थान पर है और उसे न सिर्फ अपने बाकी मैच जीतने होंगे, बल्कि दूसरे मैचों के नतीजे अनुकूल आने की भी दुआ करनी होगी.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: एक क्लिक में पढ़ें आईपीएल 2022 की अहम खबरें...

दिल्ली के सामने समस्या वॉर्नर का सही जोड़ीदार नहीं मिल पाने की है. पृथ्वी शॉ नौ मैचों में 28.77 की औसत से 259 रन ही बना सके. पिछले मैच में उनकी जगह मनदीप सिंह को मौका दिया गया जो तीन मैचों में 18 रन ही बना पाये हैं. वॉर्नर अभी तक आठ मैचों में 356 रन बना चुके हैं और सनराइजर्स के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने नाबाद 92 रन बनाये थे. कप्तान ऋषभ पंत और मिशेल मार्श अच्छी शुरूआत को बड़ी पारियों में नहीं बदल सके हैं. वेस्टइंडीज के रोवमैन पॉवेल ने शुरूआती कुछ मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद लय हासिल कर ली है.

कुलदीप दिल्ली के ट्रंप कार्ड साबित हो सकते

गेंदबाजी में स्पिनर कुलदीप यादव ने 18, तेज गेंदबाज खलील अहमद ने 14 और शार्दुल ठाकुर ने 10 विकेट लिये हैं लेकिन सभी महंगे साबित हुए हैं. कुलदीप हालांकि इस सत्र में बेहद कामयाब रहे और उनका खोया आत्मविश्वास भी लौट आया है. एनरिक नॉर्खिया की वापसी से दिल्ली की गेंदबाजी और मजबूत हुई है.

CSK चोट और खराब फॉर्म से जूझ रही

दूसरी ओर चेन्नई को खिलाड़ियों की चोटों और खराब फॉर्म ने परेशान किया है. दीपक चाहर और एडम मिल्ने चोट के कारण पूरे सत्र से बाहर हैं. जबकि रूतुराज गायकवाड़ और रविंद्र जडेजा खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं . अंबाती रायुडू, धोनी, शिवम दुबे और मोईन अली ने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया है . डेवोन कोंवे ने तीन मैचों में 144 रन बनाये हैं . गेंदबाजी में महीष तीक्षणा, मुकेश चौधरी और ड्वेन ब्रावो को विकेट मिले हैं लेकिन वे महंगे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: लखनऊ ने कोलकाता को 177 रनों का दिया लक्ष्य, डी कॉक ने ठोका अर्धशतक

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी, रविंद्र जडेजा (कप्तान), मोइन अली, रुतुराज गायकवाड़, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, अंबाती रायडू, रॉबिन उथप्पा, मिशेल सेंटनर, क्रिस जॉर्डन, एडम मिल्ने, डेवोन कॉनवे, शिवम दुबे , ड्वेन प्रिटोरियस, महेश तीक्ष्णा, राजवर्धन हैंगरगेकर, तुषार देशपांडे, केएम आसिफ, सी हरि निशांत, एन जगदीसन, सुब्रंशु सेनापति, के भगत वर्मा, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह और मुकेश चौधरी.

दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), अश्विन हेब्बर, डेविड वार्नर, मनदीप सिंह, पृथ्वी सॉव, रोवमैन पॉवेल, एनरिक नोर्किया, चेतन सकारिया, खलील अहमद, कुलदीप यादव, लुंगी एनगिडी, मुस्ताफिजुर रहमान, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कमलेश नागरकोटी, ललित यादव, मिशेल मार्श, प्रवीण दुबे, रिपल पटेल, सरफराज खान, विक्की ओस्तवाल, यश धुल, केएस भरत और टिम सीफर्ट.

मुंबई: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के मुकाबले में जब रविवार को आमने-सामने होंगे तो खराब फॉर्म से जूझ रहे दुनिया के दो दिग्गज बल्लेबाजों विराट कोहली और केन विलियमसन पर सभी की नजरें होंगी. कोहली और विलियमसन दोनों इस सत्र में अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. कोहली ने 11 मैचों में 21.60 की औसत से सिर्फ 216 रन बनाए, जबकि सनराइजर्स के कप्तान विलियमसन ने 10 मैचों में 22.11 की औसत से 199 रन ही बनाए हैं. दोनों ही अपने ऊंचे मानदंडों पर खरे नहीं उतर सके हैं. दोनों अपनी टीम की अपेक्षाओं को पूरा करके जीत में योगदान देने की कोशिश में होंगे.

कोहली ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ अर्धशतक बनाकर फॉर्म में लौटने के संकेत दिए. लेकिन पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कोई कमाल नहीं कर सके. तीन चौके और एक छक्का लगाने के बाद उनसे बड़ा शॉट नहीं लगा और एक एक रन लेते रहे. इसकी वजह से ग्लेन मैक्सवेल भी रन आउट हो गए और कोहली खुद 33 गेंद में 30 रन ही बना सके.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: सीजन में राजस्थान की 7वीं जीत, पंजाब को 6 विकेट से हराया

अब आक्रामक बल्लेबाजी करने की जरूरत

विलियमसन अच्छी शुरुआत को बड़ी पारियों में नहीं बदल सके. उनका स्ट्राइक रेट 96.13 रहा और उन्हें अब आक्रामक बल्लेबाजी करने की जरूरत है. लगातार पांच मैच जीतने के बाद सनराइजर्स ने लगातार तीन मैच गंवाए हैं, जिसकी प्रमुख वजह उसके स्टार गेंदबाजों का चोटिल होना है. फिलहाल, वह अंकतालिका में छठे स्थान पर हैं.

सनराइजर्स के प्रमुख स्पिनर वाशिंगटन सुंदर के गेंदबाजी वाले हाथ में फिर चोट लगी है, जबकि चेन्नई के खिलाफ मैच में तेज गेंदबाज टी नटराजन चोटिल हो गए. दोनों दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ नहीं खेल सके, जिससे दिल्ली की टीम ने 200 से अधिक रन बना लिए. मार्को जानसेन को टीम से बाहर किया गया था. लेकिन अब टॉम मूडी उन्हें फिर मौका देना चाहेंगे. क्योंकि आरसीबी के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने कहर बरपाया था. तेज गेंदबाज उमरान मलिक की दिल्ली के बल्लेबाजों ने जमकर धुनाई की. अब मलिक को हर बार रफ्तार पर भरोसा करने की बजाय विविधता पर ध्यान देना होगा. कार्तिक त्यागी और श्रेयस गोपाल से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है.

निकोलस पूरन अच्छे फॉर्म में

बल्लेबाजी में अभिषेक शर्मा से सनराइजर्स को अच्छी शुरूआत मिलती रही है. लेकिन उसे अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलना होगा. पिछले कुछ मैचों में निकोलस पूरन अच्छे फॉर्म में हैं और शीर्षक्रम से सहायता मिलने पर फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं. सनराइजर्स ने आरसीबी को जब पिछली बार हराया था, तब फाफ डु प्लेसी की टीम 68 रन पर आउट हो गई थी.

आरसीबी के लिए जोश हेजलवुड, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और वानिंदु हसरंगा की मौजूदगी वाले गेंदबाजी आक्रमण को जिम्मा संभालना होगा. उसके पास चार मैच विनर हैं जबकि ग्लेन मैक्सवेल और शाहबाज अहमद ने भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई है. कोहली के अलावा कप्तान फाफ डु प्लेसी, मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक और शाहबाज अहमद को भी अच्छी पारियां खेलनी होगी.

यह भी पढ़ें: एशियन गेम्स टलने से भारतीय एथलीटों पर क्या प्रभाव पड़ेगा, आइए समझते हैं...

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, अब्दुल समद, प्रियम गर्ग, विष्णु विनोद, ग्लेन फिलिप्स, आर समर्थ, शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रोमेरियो शेफर्ड, मार्को यानसन, जे सुचित, श्रेयस गोपाल, भुवनेश्वर कुमार, सीन एबॉट, कार्तिक त्यागी, सौरभ तिवारी, फजलहक फारूकी, उमरान मलिक और टी नटराजन.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, फाफ डुप्लेसी, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, जोश हेजलवुड, शाहबाज अहमद, अनुज रावत, आकाश दीप, महिपाल लोमरोर, फिन एलन, शेरफेन रदरफोर्ड, जेसन बेहरेनडॉर्फ, सुयश प्रभुदेसाई, चामा मिलिंद, अनीश्वर गौतम, कर्ण शर्मा, डेविड विली, रजत पाटीदार और सिद्धार्थ कौल.

धोनी के सामने पंत की चुनौती

प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने की कगार पर खड़ी चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रविवार को होने वाले आईपीएल के मैच में दिल्ली कैपिटल्स को डेविड वॉर्नर के साथ पारी की शुरूआत के लिये सही बल्लेबाज को तलाशना होगा. ताकि टीम शीर्ष चार में वापसी कर सके. दिल्ली इस समय दस टीमों में पांचवें स्थान पर है और उसके दस मैचों में दस अंक है. पिछले मैच में उसने सनराइजर्स हैदराबाद को 21 रन से हराया. दूसरी ओर डिफेंडिंग चैम्पियन चेन्नई टूर्नामेंट से लगभग बाहर है और प्लेऑफ में प्रवेश की उसके लिये कोई उम्मीद नहीं है. महेंद्र सिंह धोनी की टीम दस मैचों में छह अंक लेकर नौवें स्थान पर है और उसे न सिर्फ अपने बाकी मैच जीतने होंगे, बल्कि दूसरे मैचों के नतीजे अनुकूल आने की भी दुआ करनी होगी.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: एक क्लिक में पढ़ें आईपीएल 2022 की अहम खबरें...

दिल्ली के सामने समस्या वॉर्नर का सही जोड़ीदार नहीं मिल पाने की है. पृथ्वी शॉ नौ मैचों में 28.77 की औसत से 259 रन ही बना सके. पिछले मैच में उनकी जगह मनदीप सिंह को मौका दिया गया जो तीन मैचों में 18 रन ही बना पाये हैं. वॉर्नर अभी तक आठ मैचों में 356 रन बना चुके हैं और सनराइजर्स के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने नाबाद 92 रन बनाये थे. कप्तान ऋषभ पंत और मिशेल मार्श अच्छी शुरूआत को बड़ी पारियों में नहीं बदल सके हैं. वेस्टइंडीज के रोवमैन पॉवेल ने शुरूआती कुछ मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद लय हासिल कर ली है.

कुलदीप दिल्ली के ट्रंप कार्ड साबित हो सकते

गेंदबाजी में स्पिनर कुलदीप यादव ने 18, तेज गेंदबाज खलील अहमद ने 14 और शार्दुल ठाकुर ने 10 विकेट लिये हैं लेकिन सभी महंगे साबित हुए हैं. कुलदीप हालांकि इस सत्र में बेहद कामयाब रहे और उनका खोया आत्मविश्वास भी लौट आया है. एनरिक नॉर्खिया की वापसी से दिल्ली की गेंदबाजी और मजबूत हुई है.

CSK चोट और खराब फॉर्म से जूझ रही

दूसरी ओर चेन्नई को खिलाड़ियों की चोटों और खराब फॉर्म ने परेशान किया है. दीपक चाहर और एडम मिल्ने चोट के कारण पूरे सत्र से बाहर हैं. जबकि रूतुराज गायकवाड़ और रविंद्र जडेजा खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं . अंबाती रायुडू, धोनी, शिवम दुबे और मोईन अली ने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया है . डेवोन कोंवे ने तीन मैचों में 144 रन बनाये हैं . गेंदबाजी में महीष तीक्षणा, मुकेश चौधरी और ड्वेन ब्रावो को विकेट मिले हैं लेकिन वे महंगे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: लखनऊ ने कोलकाता को 177 रनों का दिया लक्ष्य, डी कॉक ने ठोका अर्धशतक

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी, रविंद्र जडेजा (कप्तान), मोइन अली, रुतुराज गायकवाड़, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, अंबाती रायडू, रॉबिन उथप्पा, मिशेल सेंटनर, क्रिस जॉर्डन, एडम मिल्ने, डेवोन कॉनवे, शिवम दुबे , ड्वेन प्रिटोरियस, महेश तीक्ष्णा, राजवर्धन हैंगरगेकर, तुषार देशपांडे, केएम आसिफ, सी हरि निशांत, एन जगदीसन, सुब्रंशु सेनापति, के भगत वर्मा, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह और मुकेश चौधरी.

दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), अश्विन हेब्बर, डेविड वार्नर, मनदीप सिंह, पृथ्वी सॉव, रोवमैन पॉवेल, एनरिक नोर्किया, चेतन सकारिया, खलील अहमद, कुलदीप यादव, लुंगी एनगिडी, मुस्ताफिजुर रहमान, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कमलेश नागरकोटी, ललित यादव, मिशेल मार्श, प्रवीण दुबे, रिपल पटेल, सरफराज खान, विक्की ओस्तवाल, यश धुल, केएस भरत और टिम सीफर्ट.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.