हैदराबाद: आईपीएल 2022 में कुछ युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से न सिर्फ सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा, बल्कि टीम इंडिया में भी जगह बनाने में सफल रहे. इनमें से एक हैं, सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक. मलिक रफ्तार के सौदागर हैं और ये बात उन्होंने आईपीएल 2022 के सीजन में साबित भी कर दिखाया. उमरान के पास सिर्फ गति ही नहीं है, बल्कि वो विकेट निकालने में भी माहिर हैं.
बता दें, इस प्रदर्शन का इनाम उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया में शामिल कर दिया गया. यही नहीं इस सीजन में उमरान की प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए उन्हें आईपीएल 2022 का इमर्जिंग प्लेयर भी चुना गया. इससे पहले भी इस लीग में अच्छा प्रदर्शन करने वाले को टीम में जगह मिल चुकी है, जैसे ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के टी नटराजन और वाशिंगटन सुंदर को भी शामिल किया गया है.
यह भी पढ़ें: IPL 2022 की ये खूबसूरत तस्वीरें, जो आपको देखनी चाहिए...
इमर्जिंग प्लेयर पुरस्कार...
यह पुरस्कार बीसीसीआई द्वारा उन खिलाड़ियों को दिया जाता है, जिन्होंने सीजन के दौरान शानदार प्रदर्शन किया हो और उसके माध्यम से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जगह बनाने का दावा पेश किए हों. इमर्जिंग प्लेयर अवार्ड देने के लिए इन मानदंडों को ध्यान में रखना होता है...
- 1 अप्रैल 1996 के बाद पैदा हुआ होना चाहिए
- 5 या उससे कम टेस्ट मैच, 20 या उससे कम एकदिवसीय मैच खेले हों
- 25 या उससे कम आईपीएल मैचों में खेले होने चाहिए (सीजन की शुरुआत के अनुसार)
- पहले इमर्जिंग प्लेयर अवार्ड नहीं जीता होना चाहिए
- विजेता का चयन www.iplt20.com पर सार्वजनिक वोट और टेलीविजन कमेंटेटरों की पसंद के संयोजन से किया जाता है
यह भी पढ़ें: IPL 2022: न रोहित, न विराट...तेंदुलकर की प्लेइंग इलेवन में चौंकाने वाले नाम
आइए जानें 'इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन' बनने के लिए किसे मिले कितने प्रतिशत वोट
उमरान मलिक (सनराइजर्स हैदराबाद) (22 प्रतिशत वोट)- भारत के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने न सिर्फ 14 मैचों में 22 विकेट लिए, बल्कि 157 किमी प्रति घंटे की गेंदबाजी करने वाले मलिक आईपीएल इतिहास के अब तक के टूर्नामेंट की सबसे तेज डिलीवरी करने वाले गेंदबाज भी बने. लेकिन फाइनल मैच में लॉकी फर्ग्यूसन उनसे आगे निकल गए. सबसे तेज डिलीवरी के बाद उन्हें प्रशंसकों से काफी वाहवाही मिली.
तिलक वर्मा (मुंबई इंडियंस) (20 प्रतिशत वोट)- सचिन तेंदुलकर ने मुंबई इंडियन के बल्लेबाज तिलक वर्मा को नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए देखने के बाद उन्होंने कहा, तिलक एक बहुत ही होनहार क्रिकेटर हैं. हमने उनकी बल्लेबाजी पर काम किया. वह एक बहुत ही सकारात्मक खिलाड़ी हैं, एक बहुत स्पष्ट और सरल मानसिकता वाले. जब मैंने उन्हें एमआई के लिए ट्रायल गेम में खेलते हुए देखा, तो मैं बहुत प्रभावित हुआ. सूर्यकुमार यादव के चोटिल होने के बाद तिलक को उनकी जगह चुना गया था. केवल 131.02 की स्ट्राइक रेट से 14 पारियों में 397 रन के साथ तिलक ने टीम के सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में सीजन समाप्त किया था.
मुकेश चौधरी (सीएसके) (11 प्रतिशत वोट)- दीपक चाहर के चोटिल होने के बाद मुकेश चौधरी को सीएसके टीम में चुना गया था. पहले कुछ मैचों में वह असफल रहे. शुरुआत में उन्होंने चार मैचों में तीन विकेट लिए. लेकिन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने जल्द ही अपने प्रदर्शन में सुधार किया और 13 मैचों में 16 विकेट लिए.
आयुष बडोनी (एलएसजी) (4 प्रतिशत वोट)- सिर्फ एक अर्धशतक बनाने के बाद आयुष ने लखनऊ सुपर जायंट्स के कोच गौतम गंभीर को काफी प्रभावित किया. 20 की औसत से 161 रन बनाने के बावजूद उन्हें अभी अपने खेल में काफी सुधार करना होगा. आयुष इस सीजन में चारो तरफ शॉट्स खेले, जिसके बाद उन्हें काफी प्रशंसा मिली.
अर्शदीप सिंह (पंजाब किंग्स)- अर्शदीप का यार्कर और इकॉनमी उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के लिए किसी को भी लुभा सकती है. अर्शदीप ने 14 मैचों में सिर्फ 7.70 की इकॉनमी से 10 विकेट चटकाए. अर्शदीप को अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में भारतीय टीम में चुना गया है.
यह भी पढ़ें: IPL 2022 जीतने के बाद पांड्या में दिखी धोनी की छवी : मांजरेकर
आईपीएल: 'इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन' की सूची
- साल 2008: श्रीवत्स गोस्वामी- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर
- साल 2009: रोहित शर्मा- डेक्कन चार्जर्स
- साल 2010: सौरभ तिवारी- मुंबई इंडियंस
- साल 2011: इकबाल अब्दुल्ला- केकेआर
- साल 2012: मनदीप सिंह- पंजाब XI किंग्स
- साल 2013: संजू सैमसन- राजस्थान रॉयल्स
- साल 2014: अक्षर पटेल- पंजाब XI किंग्स
- साल 2015: श्रेयस अय्यर- दिल्ली डेयरडेविल्स
- साल 2016: मुस्तफिजुर रहमान- सनराइजर्स हैदराबाद
- साल 2017: तुलसी थम्पी- गुजरात लायंस
- साल 2018: ऋषभ पंत- दिल्ली डेयरडेविल्स
- साल 2019: शुभमन गिल- कोलकाता नाईट राइडर्स
- साल 2020: देवदत्त पडिक्कल- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर
- साल 2021: रुतुराज गायकवाड़- चेन्नई सुपर किंग्स
- साल 2022: उमरान मलिक- सनराइजर्स हैदराबाद