नई दिल्ली: भारत और चेन्नई सुपर किंग्स के अनुभवी आलराउंडर रवींद्र जडेजा पसलियों की चोट के कारण बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के बाकी बचे सत्र से बाहर हो गए. उन्होंने कुछ दिन पहले ही टीम की कप्तानी छोड़ी थी.
सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने पीटीआई को बताया, रवींद्र जडेजा सीएसके के अगले दो मैच में नहीं खेले. क्योंकि उनकी पसली में चोट है, वह घर लौट चुके हैं. जडेजा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ मैच के दौरान लगी चोट के कारण दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी नहीं खेल पाए थे. सत्र के शुरुआती आठ मैच में सुपर किंग्स की कप्तानी करने वाले जडेजा के लिए मौजूदा सत्र निराशाजनक रहा और वह 10 मैच में 20 की औसत से सिर्फ 116 रन ही बना सके. वह 7.51 के इकोनॉमी रेट से पांच विकेट ही चटका पाए.
-
📢 Official Announcement:
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Jadeja will be missing the rest of the IPL due to injury. Wishing our Jaadugar a speedy recovery! @imjadeja
">📢 Official Announcement:
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 11, 2022
Jadeja will be missing the rest of the IPL due to injury. Wishing our Jaadugar a speedy recovery! @imjadeja📢 Official Announcement:
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 11, 2022
Jadeja will be missing the rest of the IPL due to injury. Wishing our Jaadugar a speedy recovery! @imjadeja
जडेजा की अनुपलब्धता का आधिकारिक कारण चोट को बताया गया है. लेकिन सूत्रों ने दावा किया कि इस आलराउंडर को बाहर किया गया है. सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर पीटीआई को बताया, ऐसा लगता है कि इसके पीछे कुछ और वजह भी है. जडेजा ने इंस्टाग्राम पर सीएसके को फॉलो करना भी बंद कर दिया है. सोशल मीडिया पर फ्रेंचाइजी को अनफॉलो करने के जडेजा के फैसले के बारे में पूछे जाने पर सीएसके के सीईओ ने कहा कि वह इसे अधिक तवज्जो नहीं देते. विश्वनाथन ने कहा, मुझे इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसी चीजों के बारे में कोई जानकारी नहीं है और इस बारे में मैं आपको अधिक कुछ नहीं बता पाऊंगा.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: बस एक क्लिक में पढ़ें आईपीएल की कई अहम खबरें...
जडेजा की अगुआई में सुपर किंग्स की टीम आठ मैच में दो जीत ही दर्ज कर सकी और उसे छह मैच में हार का सामना करना पड़ा. धोनी के दोबारा कप्तान बनने पर टीम ने चार में से तीन मैच जीते हैं. धोनी ने दोबारा कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने के बाद दावा किया था कि जडेजा को पिछले सत्र के दौरान बोला गया था कि उन्हें 2022 सत्र में कप्तानी सौंपी जाएगी. यह धोनी का यह संदेश देने का तरीका था कि सौराष्ट्र के खिलाड़ी ने पर्याप्त तैयारी नहीं की.