मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 का 57वां मुकाबला मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) और गुजरात टाइटंस (जीटी) के बीच खेला जा रहा है. एलएसजी और जीटी मौजूदा सीजन में अपना 12वां मुकाबला खेलने के लिए मैदान पर उतरी हैं. लखनऊ की कमान धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल के पास है, जबकि गुजरात की बागडोर स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के हाथों में है. गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
बता दें, लखनऊ और गुजरात की इसी सीजन में दूसरी बार टक्कर हो रही है. दोनों टीमें पहली बार 28 मार्च को भिड़ी थीं, जिसमें जीटी ने पांच विकेट से विजयी परचम फहराया था. लखनऊ ने उस मैच में टॉस गंवाने के बाद छह विकेट के नुकसान पर 158 का स्कोर खड़ा किया था.
-
A look at the Playing XI for #LSGvGT
— IndianPremierLeague (@IPL) May 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Live - https://t.co/45TbqyBfE3 #LSGvGT #TATAIPL https://t.co/ETLLHId4iS pic.twitter.com/PhVD0HJxfw
">A look at the Playing XI for #LSGvGT
— IndianPremierLeague (@IPL) May 10, 2022
Live - https://t.co/45TbqyBfE3 #LSGvGT #TATAIPL https://t.co/ETLLHId4iS pic.twitter.com/PhVD0HJxfwA look at the Playing XI for #LSGvGT
— IndianPremierLeague (@IPL) May 10, 2022
Live - https://t.co/45TbqyBfE3 #LSGvGT #TATAIPL https://t.co/ETLLHId4iS pic.twitter.com/PhVD0HJxfw
वहीं, जवाब में गुजरात की टीम ने 19.4 ओवर में 161/5 बनाकर जीत हासिल कर ली थी. लखनऊ के लिए जहां दीपक हुड्डा और आयुष बडोनी ने अर्धशतकीय पारी खेली थी. वहीं, गुजरात की ओर से राहुल तेवतिया (40), हार्दिक पांड्या (33) और डेविड मिलर (30) ने धमाल मचाया था. ऐसे में एलएसजी अब जीटी से इस हार का हिसाब चुकता करने की फिराक में होगी.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: 5 विकेट चटकाते ही बुमराह की पत्नी खुश, बोलीं- मेरे पति फायर हैं...
आईपीएल की नई टीम लखनऊ और गुजरात ने टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन किया है. एलएसजी 11 मैचों में आठ जीत और तीन हार के बाद 16 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर काबिज है. जीटी के भी इतने ही मैचों में 16 अंक हैं, लेकिन वो दूसरे नंबर पर है.
-
Will @LucknowIPL book their spot for the #TATAIPL Playoffs today or will it be the @gujarat_titans ?#LSGvGT pic.twitter.com/AnEqMmWkVK
— IndianPremierLeague (@IPL) May 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Will @LucknowIPL book their spot for the #TATAIPL Playoffs today or will it be the @gujarat_titans ?#LSGvGT pic.twitter.com/AnEqMmWkVK
— IndianPremierLeague (@IPL) May 10, 2022Will @LucknowIPL book their spot for the #TATAIPL Playoffs today or will it be the @gujarat_titans ?#LSGvGT pic.twitter.com/AnEqMmWkVK
— IndianPremierLeague (@IPL) May 10, 2022
लखनऊ (0.703) का रन रेट गुजरात (0.120) से बेहतर है. गुजरात की टीम लीग में अधिकतर समय शीर्ष पर रही थी. लेकिन पिछले दो मैचों में बल्लेबाजों की नाकामी के कारण उसे हार झेलनी पड़ी. दोनों टीमें प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने से महज एक कदम दूर हैं. आज जो भी टीम मैच जीतेगी, वो अंतिम चार में पहुंच जाएगी.
लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), केएल राहुल (सी), दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, करण शर्मा, दुशमंथा चमीरा, अवेश खान और मोहसिन खान.
गुजरात टाइटंस प्लेइंग इलेवन: रिद्धिमान साहा (डब्ल्यू), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (सी), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल और मोहम्मद शमी.