हैदराबाद: श्रेयस अय्यर ने चोट के बाद आईपीएल में दमदार वापसी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के लिए बेहतरीन बैटिंग का प्रदर्शन किया. टी-20 क्रिकेट में श्रेयस अय्यर ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली. वह टी-20 प्रारूप में चार हजार रन पूरे करने में सफल रहे हैं.
बता दें, श्रेयस के चार हजार रनों में अंतरराष्ट्रीय और अन्य सभी टी-20 मुकाबले शामिल हैं. 150वें टी-20 मुकाबले में अय्यर ने यह उपलब्धि हासिल की. दिल्ली कैपिटल्स के लिए सनसाइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए श्रेयस ने 25 रन बनाते ही 4 हजार टी-20 रनों का आंकड़ा प्राप्त कर लिया.
यह भी पढ़ें: आईपीएल 2021: दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया
इस मुकाबले से पहले उनके तीन हजार 975 रन टी-20 क्रिकेट में थे. अब वह इससे आगे चले गए हैं. टी-20 क्रिकेट में श्रेयस अय्यर के नाम दो शतक और 25 अर्धशतक हैं, 147 रन उनका उच्चतम स्कोर है.
-
The 'Capital' comeback feat. Shreyas Iyer! 😎
— Star Sports (@StarSportsIndia) September 22, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
React to his match-winning 47* with a GIF!#DCvSRH #VIVOIPL #AsliPictureAbhiBaakiHai #YehHaiNayiDilli pic.twitter.com/5jHdwSdzqo
">The 'Capital' comeback feat. Shreyas Iyer! 😎
— Star Sports (@StarSportsIndia) September 22, 2021
React to his match-winning 47* with a GIF!#DCvSRH #VIVOIPL #AsliPictureAbhiBaakiHai #YehHaiNayiDilli pic.twitter.com/5jHdwSdzqoThe 'Capital' comeback feat. Shreyas Iyer! 😎
— Star Sports (@StarSportsIndia) September 22, 2021
React to his match-winning 47* with a GIF!#DCvSRH #VIVOIPL #AsliPictureAbhiBaakiHai #YehHaiNayiDilli pic.twitter.com/5jHdwSdzqo
आईपीएल में भी अय्यर का खेल बेहतरीन रहा है. इस टूर्नामेंट में अय्यर ने कुल 80 मुकाबले खेलते हुए दो हजार से भी ज्यादा रन बनाए हैं. उनके नाम 16 अर्धशतक हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2021: आज MI-KKR आमने-सामने, कोलकाता के लिए आसान नहीं होगा मुंबई से पार पाना
उच्चतम स्कोर की बात करें, तो आईपीएल में अय्यर ने 96 रन का उच्चतम स्कोर बनाया है. उनके बल्ले से शतक आने की उम्मीद फैन्स को है. आईपीएल में उनका स्ट्राइक रेट करीबन 126 का है.
(एएनआई)