हैदराबाद: शिवम दुबे और रॉबिन उथप्पा की आक्रामक पारियों और महेश तीक्षणा की उम्दा गेंदबाजी की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को आईपीएल 2022 के मौजूदा सत्र में पहली जीत दर्ज की है. सीएसके ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 23 रन से हराया.
बता दें कि पहले बल्लेबाजी के लिए भेजी गई चेन्नई के लिए उथप्पा ने 50 गेंद में 88 और दुबे ने 46 गेंद में 95 रन बनाए, जिसकी मदद से टीम ने चार विकेट पर 216 रन का पहाड़ खड़ा किया. जवाब में आरसीबी 20 ओवर में नौ विकेट पर 193 रन ही बना सकी. चेन्नई के लिए तीक्षणा ने चार ओवर में 33 रन देकर चार और कप्तान रवींद्र जडेजा ने चार ओवर में 39 रन देकर तीन विकेट लिए.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: शिवम दुबे और रॉबिन उथप्पा की चली जादूगरी, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को चेन्नई सुपर किंग्स ने 23 रनों से हराया
इस जीत के साथ चेन्नई आईपीएल अंकतालिका में 9वें स्थान पर पहुंच गई है. वहीं, आरसीबी को नुकसान हुआ है. बैंगलोर की टीम तीसरे से पांचवें स्थान पर पहुंच गई है. टॉप पर राजस्थान रॉयल्स का कब्जा बरकरार है.
वहीं, सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जॉस बटलर अब भी शीर्ष पर बने हुए हैं. उन्होंने चार मैचों में अब तक 218 रन बनाए हैं. आरसीबी के खिलाफ 95 रनों की विस्फोटक पारी खेलने वाले चेन्नई के शिवम दुबे अब दूसरे नंबर पर आ गए हैं. उनके नाम पांच मैचों में 207 रन हो गए हैं.
यह भी पढ़ें: आईपीएल 2022 में पहली जीत के बाद रवींद्र जडेजा का बयान
गेंदबाजों की सूची में राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल शीर्ष पर बने हुए हैं. उन्होंने चार मैचों में 11 विकेट चटकाया है. इसके बाद उमेश यादव, कुलदीप यादव और वानिंदु हसरंगा का नंबर आता है. तीनों के नाम 10-10 विकेट दर्ज है.