ठाणे : गुजरात के प्रवर्तन निदेशालय ने उल्हासनगर शहर में रहने वाले प्रसिद्ध क्रिकेट सट्टेबाज अनिल जयसिंघानी के घर पर दूसरी बार छापा मारा है. बता दें कि, पिछले महीने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने मालाबार हिल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. 10 करोड़ रुपये की रंगदारी के इस मामले में अनिल जयसिंघानी को गुजरात से गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद वह मुंबई पुलिस की हिरासत में था लेकिन अब अनिल जयसिंघानी रंगदारी मामले में नवी मुंबई की तलोजा जेल में न्यायिक हिरासत में है.
करोड़ों की संपत्ति हुई उजागर
जयसिंघानी को 'ईडी' ने हिरासत में लिया था. अनिल जयसिंघानी के खिलाफ 'मनी लॉन्ड्रिंग' मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जयसिंघानी की 100 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न संपत्तियां बरामद की हैं. अधिकांश संपत्तियां होटल, फ्लैट, दुकान, भूमि पार्सल और अन्य अचल संपत्तियों के रूप में हैं. ईडी ने जयसिंघानी और उनके परिवार, रिश्तेदारों और करीबियों के कई बैंक खातों का भी पर्दाफाश किया है. इसमें सामने आया है कि इसमें करोड़ों की बेहिसाब धनराशि जमा की गई है.
टॉप सटोरियों की लिस्ट में शामिल जयसिंघानी अनिल जयसिंघानी पिछले सात-आठ साल से फरार चल रहा था. उसके खिलाफ 16 मामले दर्ज हैं. उसे सट्टेबाजी के मामलों में तीन बार गिरफ्तार किया गया था. माना जाता है कि जयसिंघानी दुबई, कराची और दिल्ली में सट्टेबाजी सिंडिकेट से भी जुड़ा हुआ है. उन्हें देश का 'टॉप बुकी' माना जाता है. पिछले महीने 'ईडी' की ओर से की गई जांच में कहा गया था कि जयसिंघानी की अवैध सट्टेबाजी के जरिए खरीदी गई संपत्ति 100 करोड़ से ज्यादा की है. वहीं 'ईडी' के अधिकारी कुछ विदेशी खिलाड़ियों के साथ मुंबई, ठाणे और दुबई के कुछ बड़े सटोरियों के बीच संबंधों की जांच कर रहे हैं.