ETV Bharat / sports

Anil Jaisinghani : गुजरात ईडी ने ठाणे में प्रसिद्ध क्रिकेट सट्टेबाज अनिल जयसिंघानी के घर पर छापा मारा - ED raid at Anil Jaisinghani house

मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में न्यायिक हिरासत में जेल में बंद क्रिकेट सट्टेबाज अनिल जयसिंघानी के घर पर गुजरात के प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारा है. इस रेड में ईडी ने अनिल की करोड़ो की सम्पत्तियों का पर्दाफाश किया है..

ED raid at Anil Jaisinghani house
अनिल जयसिंघानी के घर पर गुजरात ईडी का छापा
author img

By

Published : May 9, 2023, 6:20 PM IST

ठाणे : गुजरात के प्रवर्तन निदेशालय ने उल्हासनगर शहर में रहने वाले प्रसिद्ध क्रिकेट सट्टेबाज अनिल जयसिंघानी के घर पर दूसरी बार छापा मारा है. बता दें कि, पिछले महीने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने मालाबार हिल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. 10 करोड़ रुपये की रंगदारी के इस मामले में अनिल जयसिंघानी को गुजरात से गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद वह मुंबई पुलिस की हिरासत में था लेकिन अब अनिल जयसिंघानी रंगदारी मामले में नवी मुंबई की तलोजा जेल में न्यायिक हिरासत में है.

अनिल जयसिंघानी के घर पर गुजरात ईडी का छापा
अनिल जयसिंघानी के घर पर गुजरात ईडी का छापा

करोड़ों की संपत्ति हुई उजागर
जयसिंघानी को 'ईडी' ने हिरासत में लिया था. अनिल जयसिंघानी के खिलाफ 'मनी लॉन्ड्रिंग' मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जयसिंघानी की 100 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न संपत्तियां बरामद की हैं. अधिकांश संपत्तियां होटल, फ्लैट, दुकान, भूमि पार्सल और अन्य अचल संपत्तियों के रूप में हैं. ईडी ने जयसिंघानी और उनके परिवार, रिश्तेदारों और करीबियों के कई बैंक खातों का भी पर्दाफाश किया है. इसमें सामने आया है कि इसमें करोड़ों की बेहिसाब धनराशि जमा की गई है.

टॉप सटोरियों की लिस्ट में शामिल जयसिंघानी अनिल जयसिंघानी पिछले सात-आठ साल से फरार चल रहा था. उसके खिलाफ 16 मामले दर्ज हैं. उसे सट्टेबाजी के मामलों में तीन बार गिरफ्तार किया गया था. माना जाता है कि जयसिंघानी दुबई, कराची और दिल्ली में सट्टेबाजी सिंडिकेट से भी जुड़ा हुआ है. उन्हें देश का 'टॉप बुकी' माना जाता है. पिछले महीने 'ईडी' की ओर से की गई जांच में कहा गया था कि जयसिंघानी की अवैध सट्टेबाजी के जरिए खरीदी गई संपत्ति 100 करोड़ से ज्यादा की है. वहीं 'ईडी' के अधिकारी कुछ विदेशी खिलाड़ियों के साथ मुंबई, ठाणे और दुबई के कुछ बड़े सटोरियों के बीच संबंधों की जांच कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें - टीम इंडिया में नहीं मिला डेब्यू का मौका, WTC फाइनल के लिए बने स्टैंडबाय प्लेयर, जानें कौन हैं मुकेश कुमार ?

ठाणे : गुजरात के प्रवर्तन निदेशालय ने उल्हासनगर शहर में रहने वाले प्रसिद्ध क्रिकेट सट्टेबाज अनिल जयसिंघानी के घर पर दूसरी बार छापा मारा है. बता दें कि, पिछले महीने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने मालाबार हिल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. 10 करोड़ रुपये की रंगदारी के इस मामले में अनिल जयसिंघानी को गुजरात से गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद वह मुंबई पुलिस की हिरासत में था लेकिन अब अनिल जयसिंघानी रंगदारी मामले में नवी मुंबई की तलोजा जेल में न्यायिक हिरासत में है.

अनिल जयसिंघानी के घर पर गुजरात ईडी का छापा
अनिल जयसिंघानी के घर पर गुजरात ईडी का छापा

करोड़ों की संपत्ति हुई उजागर
जयसिंघानी को 'ईडी' ने हिरासत में लिया था. अनिल जयसिंघानी के खिलाफ 'मनी लॉन्ड्रिंग' मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जयसिंघानी की 100 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न संपत्तियां बरामद की हैं. अधिकांश संपत्तियां होटल, फ्लैट, दुकान, भूमि पार्सल और अन्य अचल संपत्तियों के रूप में हैं. ईडी ने जयसिंघानी और उनके परिवार, रिश्तेदारों और करीबियों के कई बैंक खातों का भी पर्दाफाश किया है. इसमें सामने आया है कि इसमें करोड़ों की बेहिसाब धनराशि जमा की गई है.

टॉप सटोरियों की लिस्ट में शामिल जयसिंघानी अनिल जयसिंघानी पिछले सात-आठ साल से फरार चल रहा था. उसके खिलाफ 16 मामले दर्ज हैं. उसे सट्टेबाजी के मामलों में तीन बार गिरफ्तार किया गया था. माना जाता है कि जयसिंघानी दुबई, कराची और दिल्ली में सट्टेबाजी सिंडिकेट से भी जुड़ा हुआ है. उन्हें देश का 'टॉप बुकी' माना जाता है. पिछले महीने 'ईडी' की ओर से की गई जांच में कहा गया था कि जयसिंघानी की अवैध सट्टेबाजी के जरिए खरीदी गई संपत्ति 100 करोड़ से ज्यादा की है. वहीं 'ईडी' के अधिकारी कुछ विदेशी खिलाड़ियों के साथ मुंबई, ठाणे और दुबई के कुछ बड़े सटोरियों के बीच संबंधों की जांच कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें - टीम इंडिया में नहीं मिला डेब्यू का मौका, WTC फाइनल के लिए बने स्टैंडबाय प्लेयर, जानें कौन हैं मुकेश कुमार ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.