ETV Bharat / sports

CSK Vs DC : चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 27 रन से दी मात, प्लेऑफ के करीब पहुंची धोनी की टीम - Delhi Capitals Vs Chennai Super Kings IPL Match

Delhi Capitals Vs Chennai Super Kings IPL Match
दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल मैच
author img

By

Published : May 10, 2023, 7:38 PM IST

Updated : May 11, 2023, 12:24 AM IST

23:15 May 10

CSK Vs DC : चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 27 रन से हराया, रविंद्र जडेजा को मिला प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड

आईपीएल 2023 सीजन में आज (10 मई) 55वां मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. सीएसके ने दिल्ली कैपिटल्स को 27 रन से हराया. यह चेन्नई की सीजन में 7वीं जीत है. पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 167 रन बनाए. शिवम दुबे ने 25, रुतुराज गायकवाड़ ने 24, अजिंक्य रहाणे और रविंद्र जडेजा ने 21 रन, अंबाती रायडु ने 23 रन बनाए. सीएसके कप्तान धोनी ने 9 गेंद खेलते हुए 1 चौका और 2 छक्के जड़कर 20 बनाए. वहीं, 168 के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली टीम 20 ओवर 8 खोकर 140 रन ही बना पाई. दिल्ली के खिलाफ मतीशा पथिराना ने 3, दीपक चाहर ने 2, रविंद्र जडेजा ने 1 विकेट लिया. रविंद्र जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया है. इस लीग में सीएसके अबतक खेले गए 12 मैचों में 7 मुकाबले जीतकर 15 अंक के साथ अंक तालिका में 2 नंबर काबिज है. दिल्ली टीम 8 अंक के साथ पॉइंट टेबल में सबसे नीचे 10वें नंबर पर है. इस जीत के बाद धोनी की टीम ने प्लेऑफ का रास्ता आसान कर लिया है.

22:48 May 10

CSK Vs DC LIVE : दिल्ली कैपिटल्स का पांचवां विकेट गिरा.

दिल्ली का पांचवां विकेट राइली रुसो के रूप में जडेजा के 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर गिरा. राइली ने 37 गेंद पर 35 रन बनाए. क्रीज पर अक्षर पटेल और रिपल पटेल मौजूद.

22:39 May 10

CSK Vs DC LIVE : दिल्ली कैपिटल्स का चौथा विकेट गिरा.

दिल्ली कैपिटल्स का चौथा मनीष पांडे के रूप में गिरा. मथीशा पथिराना के 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर मनीष lbw आउट हुए. मनीष ने 29 गेंद पर 27 रन बनाए. क्रीज पर राइली रुसो 32 गेंद पर 33 रन और रिपल पटेल मौजूद.

21:55 May 10

CSK Vs DC LIVE : दिल्ली कैपिटल्स की पारी लड़खड़ाई

दिल्ली कैपिटल्स के 4 ओवर में तीन विकेट गिर गए हैं. डेविड वॉर्नर शून्य, फिल सॉल्ट 17 और मिशेल मार्च 5 रन बनाकर आउट हो गए हैं.

21:17 May 10

CSK Vs DC LIVE : सीएसके 20 ओवर में 167/8

सीएसके ने दिल्ली कैपिटल्स को 168 रन का टारगेट दिया है. सीएसके ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए. चेन्नई की तरफ से कोई भी खिलाड़ी कुछ खास कमाल नहीं कर पाया. शिवन दूबे 25, ऋतुराज गायकवाड़ 24, अंबाती रायडू 23, अजिंक्य रहाणे और रवींद्र जडेजा ने 21-21 रन बनाए. आखिरी में धोनी ने स्कोर को बढ़ाने पर अपना 20 रन का योगदान दिया. दिल्ली की तरफ से अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट, मिचेश मार्श ने 3 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट लिए. इसके अलावा खलील अहमद, ललित यादव और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट चटकाया.

20:58 May 10

CSK Vs DC LIVE : सीएसके का छठा विकेट गिरा

सीएसके को छठा झटका लग चुका है. अंबाती रायडू 17 गेंद पर 23 रन बनाकर आउट हो गए. खलील अहमद के 17वें ओवर की दूसरी गेंद को रायडू ने घुटनों के बल झुकते हुए घसीटा लेकिन वाइ़ड लॉन्ग ऑन पर रिपल के हाथों पर चली गई. अगला बल्लेबाज एमएस धोनी आए. रवींद्र जडेजा 7 गेंद पर 7 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद. 17 ओवर के बाद स्कोर 128/6

20:45 May 10

CSK Vs DC LIVE : सीएसके का पांचवां विकेट गिरा

सीएसके का पांचवां विकेट शिवम दूबे के रूप में गिरा. मिचेल मार्श ने 15वें ओवर की दूसरी बैकऑफ द लेंथ स्लोअर लेग स्टंप पर गेंद डाली. शिवम ने उसे डीप मिडविकेट पर पुल किया, लेकिन गेंद बल्ले के निचले हिस्से से लगकर फ्लैट चली गई और डीप में मौजूद वॉर्नर ने कैच को लपक लिया. शिवन ने 12 गेंद पर 25 रन बनाए. अगला बल्लेबाज रवींद्र जडेजा बैटिंग के लिए मैदान में मौजूद. अंबाती रायडू 13 गेंद प 20 बना चुके हैं. 15 ओवर के बाद स्कोर 117/5

20:29 May 10

CSK Vs DC LIVE : सीएसके का चौथा विकेट गिरा

सीएसके का चौथा विकेट अजिंक्य रहाणे के रूप में ललित ने लिया. 12वें ओवर की पहली गेंद पर रहाणे ने सीधे स्टेट के खेला लेकिन ललित ने छलांग लगाकर कमाल का कैच पकड़ लिया. रहाणे ने 20 गेंद पर 21 रन बनाए. क्रीज पर अंबाती रायडू बल्लेबाजी करने पहुंचे, शिवम दुबे मौजूद. 12 ओवर के बाद स्कोर 82/4

20:20 May 10

CSK Vs DC LIVE : सीएसके का तीसरा विकेट गिरा

कुलदीप यादव के 10वें ओवर की चौथी गेंद पर मोईन अली 12 गेंद पर 7 रन बनाकर आउट हुए. अगला बल्लेबाज शिवम दुबे क्रीज पर पहुंचे. अजिंक्य रहाणे 16 गेंद पर 18 रन बना चुके हैं. 10 ओवर के बाद स्कोर 66/3

20:10 May 10

CSK Vs DC LIVE : सीएसके का दूसरा विकेट गिरा

अक्षर पटेल ने दिल्ली को लगातार दूसरी सफलता दिलाई. 7वें ओवर की पहली गेंद पर अक्षर ने ऋतुराज गायकवाड़ को फुल फ्लाइटेड गेंद से ललचाया और ऋतुराज ने गेंद पर लॉन्ग ऑफ पर अमन खान के लिए खेल दिया. अमन ने आसान कैच लिया. ऋतुराज ने 18 गेंद पर 24 रन बनाए. अगला बल्लेबाज मोईन अली क्रीज पर.

19:58 May 10

CSK Vs DC LIVE : सीएसके का पहला विकेट गिरा

सीएसके का पहला विकेट 5वें ओवर की पहली गेंद पर गिरा. अक्षर के ओवर में डेवन कॉन्वे LBW आउट हो गए. कॉन्वे ने 13गेंदों पर 10 रन बनाए. अगला बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे.

19:45 May 10

CSK Vs DC LIVE : चेन्नई की बल्लेबाजी शुरू

चेन्नई की तरफ से कॉन्वे-ऋतुराज ने ओपनिंग की. दिल्ली की तरफ से पहला ओवर खलील अहमद ने डाला.

19:03 May 10

चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी

चेन्नई : आईपीएल 2023 सीजन में आज (10 मई) 55वां मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. सीएसके ने दिल्ली कैपिटल्स को 27 रन से हराया. यह चेन्नई की सीजन में 7वीं जीत है. पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 167 रन बनाए. शिवम दुबे ने 25, रुतुराज गायकवाड़ ने 24, अजिंक्य रहाणे और रविंद्र जडेजा ने 21 रन, अंबाती रायडु ने 23 रन बनाए. सीएसके कप्तान धोनी ने 9 गेंद खेलते हुए 1 चौका और 2 छक्के जड़कर 20 बनाए. वहीं, 168 के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली टीम 20 ओवर 8 खोकर 140 रन ही बना पाई. दिल्ली के खिलाफ मतीशा पथिराना ने 3, दीपक चाहर ने 2, रविंद्र जडेजा ने 1 विकेट लिया. रविंद्र जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया है. इस लीग में सीएसके अबतक खेले गए 12 मैचों में 7 मुकाबले जीतकर 15 अंक के साथ अंक तालिका में 2 नंबर काबिज है. दिल्ली टीम 8 अंक के साथ पॉइंट टेबल में सबसे नीचे 10वें नंबर पर है. इस जीत के बाद धोनी की टीम ने प्लेऑफ का रास्ता आसान कर लिया है.

चेन्नई सुपर किंग्स
डेवन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, अंबाती रायडू, मोईन अली, रवींद्र जाडेजा, एम एस धोनी (कप्तान), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महीश थीक्षणा.
इंपैक्ट प्लेयर ऑप्शन : मथीशा पथीराना, मिचेल सैंटनर, शूभ्रांशु सेनापति, शेख रशीद, आकाश सिंह

दिल्ली कैपिटल्स
डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिल सॉल्ट, मिचेल मार्श, राइली रुसो, अमन खान, रिपल पटेल, अक्षर पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, खलील अहमद.
इंपैक्ट प्लेयर ऑप्शन : मनीष पांडे, अभिषेक पोरेल, प्रवीण दुबे, मुकेश कुमार, चेतन साकरिया.
ये भी पढ़ेंः David Warner : IPL के पिछले कुछ मैचों में डेविड वॉर्नर की खराब फॉर्म, दिल्ली कैपिटल्स के लिए सिरदर्द

23:15 May 10

CSK Vs DC : चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 27 रन से हराया, रविंद्र जडेजा को मिला प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड

आईपीएल 2023 सीजन में आज (10 मई) 55वां मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. सीएसके ने दिल्ली कैपिटल्स को 27 रन से हराया. यह चेन्नई की सीजन में 7वीं जीत है. पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 167 रन बनाए. शिवम दुबे ने 25, रुतुराज गायकवाड़ ने 24, अजिंक्य रहाणे और रविंद्र जडेजा ने 21 रन, अंबाती रायडु ने 23 रन बनाए. सीएसके कप्तान धोनी ने 9 गेंद खेलते हुए 1 चौका और 2 छक्के जड़कर 20 बनाए. वहीं, 168 के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली टीम 20 ओवर 8 खोकर 140 रन ही बना पाई. दिल्ली के खिलाफ मतीशा पथिराना ने 3, दीपक चाहर ने 2, रविंद्र जडेजा ने 1 विकेट लिया. रविंद्र जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया है. इस लीग में सीएसके अबतक खेले गए 12 मैचों में 7 मुकाबले जीतकर 15 अंक के साथ अंक तालिका में 2 नंबर काबिज है. दिल्ली टीम 8 अंक के साथ पॉइंट टेबल में सबसे नीचे 10वें नंबर पर है. इस जीत के बाद धोनी की टीम ने प्लेऑफ का रास्ता आसान कर लिया है.

22:48 May 10

CSK Vs DC LIVE : दिल्ली कैपिटल्स का पांचवां विकेट गिरा.

दिल्ली का पांचवां विकेट राइली रुसो के रूप में जडेजा के 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर गिरा. राइली ने 37 गेंद पर 35 रन बनाए. क्रीज पर अक्षर पटेल और रिपल पटेल मौजूद.

22:39 May 10

CSK Vs DC LIVE : दिल्ली कैपिटल्स का चौथा विकेट गिरा.

दिल्ली कैपिटल्स का चौथा मनीष पांडे के रूप में गिरा. मथीशा पथिराना के 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर मनीष lbw आउट हुए. मनीष ने 29 गेंद पर 27 रन बनाए. क्रीज पर राइली रुसो 32 गेंद पर 33 रन और रिपल पटेल मौजूद.

21:55 May 10

CSK Vs DC LIVE : दिल्ली कैपिटल्स की पारी लड़खड़ाई

दिल्ली कैपिटल्स के 4 ओवर में तीन विकेट गिर गए हैं. डेविड वॉर्नर शून्य, फिल सॉल्ट 17 और मिशेल मार्च 5 रन बनाकर आउट हो गए हैं.

21:17 May 10

CSK Vs DC LIVE : सीएसके 20 ओवर में 167/8

सीएसके ने दिल्ली कैपिटल्स को 168 रन का टारगेट दिया है. सीएसके ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए. चेन्नई की तरफ से कोई भी खिलाड़ी कुछ खास कमाल नहीं कर पाया. शिवन दूबे 25, ऋतुराज गायकवाड़ 24, अंबाती रायडू 23, अजिंक्य रहाणे और रवींद्र जडेजा ने 21-21 रन बनाए. आखिरी में धोनी ने स्कोर को बढ़ाने पर अपना 20 रन का योगदान दिया. दिल्ली की तरफ से अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट, मिचेश मार्श ने 3 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट लिए. इसके अलावा खलील अहमद, ललित यादव और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट चटकाया.

20:58 May 10

CSK Vs DC LIVE : सीएसके का छठा विकेट गिरा

सीएसके को छठा झटका लग चुका है. अंबाती रायडू 17 गेंद पर 23 रन बनाकर आउट हो गए. खलील अहमद के 17वें ओवर की दूसरी गेंद को रायडू ने घुटनों के बल झुकते हुए घसीटा लेकिन वाइ़ड लॉन्ग ऑन पर रिपल के हाथों पर चली गई. अगला बल्लेबाज एमएस धोनी आए. रवींद्र जडेजा 7 गेंद पर 7 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद. 17 ओवर के बाद स्कोर 128/6

20:45 May 10

CSK Vs DC LIVE : सीएसके का पांचवां विकेट गिरा

सीएसके का पांचवां विकेट शिवम दूबे के रूप में गिरा. मिचेल मार्श ने 15वें ओवर की दूसरी बैकऑफ द लेंथ स्लोअर लेग स्टंप पर गेंद डाली. शिवम ने उसे डीप मिडविकेट पर पुल किया, लेकिन गेंद बल्ले के निचले हिस्से से लगकर फ्लैट चली गई और डीप में मौजूद वॉर्नर ने कैच को लपक लिया. शिवन ने 12 गेंद पर 25 रन बनाए. अगला बल्लेबाज रवींद्र जडेजा बैटिंग के लिए मैदान में मौजूद. अंबाती रायडू 13 गेंद प 20 बना चुके हैं. 15 ओवर के बाद स्कोर 117/5

20:29 May 10

CSK Vs DC LIVE : सीएसके का चौथा विकेट गिरा

सीएसके का चौथा विकेट अजिंक्य रहाणे के रूप में ललित ने लिया. 12वें ओवर की पहली गेंद पर रहाणे ने सीधे स्टेट के खेला लेकिन ललित ने छलांग लगाकर कमाल का कैच पकड़ लिया. रहाणे ने 20 गेंद पर 21 रन बनाए. क्रीज पर अंबाती रायडू बल्लेबाजी करने पहुंचे, शिवम दुबे मौजूद. 12 ओवर के बाद स्कोर 82/4

20:20 May 10

CSK Vs DC LIVE : सीएसके का तीसरा विकेट गिरा

कुलदीप यादव के 10वें ओवर की चौथी गेंद पर मोईन अली 12 गेंद पर 7 रन बनाकर आउट हुए. अगला बल्लेबाज शिवम दुबे क्रीज पर पहुंचे. अजिंक्य रहाणे 16 गेंद पर 18 रन बना चुके हैं. 10 ओवर के बाद स्कोर 66/3

20:10 May 10

CSK Vs DC LIVE : सीएसके का दूसरा विकेट गिरा

अक्षर पटेल ने दिल्ली को लगातार दूसरी सफलता दिलाई. 7वें ओवर की पहली गेंद पर अक्षर ने ऋतुराज गायकवाड़ को फुल फ्लाइटेड गेंद से ललचाया और ऋतुराज ने गेंद पर लॉन्ग ऑफ पर अमन खान के लिए खेल दिया. अमन ने आसान कैच लिया. ऋतुराज ने 18 गेंद पर 24 रन बनाए. अगला बल्लेबाज मोईन अली क्रीज पर.

19:58 May 10

CSK Vs DC LIVE : सीएसके का पहला विकेट गिरा

सीएसके का पहला विकेट 5वें ओवर की पहली गेंद पर गिरा. अक्षर के ओवर में डेवन कॉन्वे LBW आउट हो गए. कॉन्वे ने 13गेंदों पर 10 रन बनाए. अगला बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे.

19:45 May 10

CSK Vs DC LIVE : चेन्नई की बल्लेबाजी शुरू

चेन्नई की तरफ से कॉन्वे-ऋतुराज ने ओपनिंग की. दिल्ली की तरफ से पहला ओवर खलील अहमद ने डाला.

19:03 May 10

चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी

चेन्नई : आईपीएल 2023 सीजन में आज (10 मई) 55वां मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. सीएसके ने दिल्ली कैपिटल्स को 27 रन से हराया. यह चेन्नई की सीजन में 7वीं जीत है. पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 167 रन बनाए. शिवम दुबे ने 25, रुतुराज गायकवाड़ ने 24, अजिंक्य रहाणे और रविंद्र जडेजा ने 21 रन, अंबाती रायडु ने 23 रन बनाए. सीएसके कप्तान धोनी ने 9 गेंद खेलते हुए 1 चौका और 2 छक्के जड़कर 20 बनाए. वहीं, 168 के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली टीम 20 ओवर 8 खोकर 140 रन ही बना पाई. दिल्ली के खिलाफ मतीशा पथिराना ने 3, दीपक चाहर ने 2, रविंद्र जडेजा ने 1 विकेट लिया. रविंद्र जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया है. इस लीग में सीएसके अबतक खेले गए 12 मैचों में 7 मुकाबले जीतकर 15 अंक के साथ अंक तालिका में 2 नंबर काबिज है. दिल्ली टीम 8 अंक के साथ पॉइंट टेबल में सबसे नीचे 10वें नंबर पर है. इस जीत के बाद धोनी की टीम ने प्लेऑफ का रास्ता आसान कर लिया है.

चेन्नई सुपर किंग्स
डेवन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, अंबाती रायडू, मोईन अली, रवींद्र जाडेजा, एम एस धोनी (कप्तान), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महीश थीक्षणा.
इंपैक्ट प्लेयर ऑप्शन : मथीशा पथीराना, मिचेल सैंटनर, शूभ्रांशु सेनापति, शेख रशीद, आकाश सिंह

दिल्ली कैपिटल्स
डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिल सॉल्ट, मिचेल मार्श, राइली रुसो, अमन खान, रिपल पटेल, अक्षर पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, खलील अहमद.
इंपैक्ट प्लेयर ऑप्शन : मनीष पांडे, अभिषेक पोरेल, प्रवीण दुबे, मुकेश कुमार, चेतन साकरिया.
ये भी पढ़ेंः David Warner : IPL के पिछले कुछ मैचों में डेविड वॉर्नर की खराब फॉर्म, दिल्ली कैपिटल्स के लिए सिरदर्द

Last Updated : May 11, 2023, 12:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.