लखनऊ : अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपरजाइंट्स और दिल्ली कैपिटल के बीच पहले मुकाबले के दौरान स्टेडियम में खाली पड़े स्टैंड आयोजकों के लिए चिंता का विषय बन रहे हैं. माना जा रहा है कि टिकटों की ऑफलाइन बिक्री कम होने की वजह से दर्शकों की संख्या मैच के दौरान कम है. शहर में केवल 6 काउंटर पर ही टिकट बेचे गए हैं. जिसकी वजह से दर्शक की संख्या कम ही है. अंदाजा लगाया जा रहा था कि स्टेडियम में कम से कम 35 फ़ीसदी सीटें खाली रहीं. टिकटों का दाम बहुत अधिक होना भी इसकी एक वजह बताया जा रहा है.
अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम की क्षमता करीब 50 हजार दर्शकों की है. पेटीएम इंसाइडर ऐप के जरिए ऑनलाइन टिकटों की बिक्री अधिक हुई. जबकि पहले मुकाबले से ठीक 2 दिन पहले लखनऊ में छह केंद्रों पर ऑफलाइन टिकटों की बिक्री शुरू की गई. अब भी लखनऊ में ऑफलाइन टिकट खरीदने की मांग अधिक है. इस वजह से लोगों को टिकटों से वंचित रहना पड़ा. वैसे पेटीएम इंसाइडर दावा कर रहा था कि उसने 80% टिकटों की बिक्री कर दी है, मगर जब मैच शुरू हुआ तो वास्तविकता सामने आ गई. करीब 35 फ़ीसदी सीटें खाली नजर आती रहीं.
आईपीएल के दौरान स्टेडियम में जय श्री राम का उद्घोष : लखनऊ सुपरजाइंट्स और दिल्ली कैपिटल के बीच खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबले के दौरान अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में भारतीय तिरंगा के बीच भगवा ध्वज भी फहराया गया. दर्शकों का एक समूह जय श्रीराम का उद्घोष करता नजर आया. इसके अलावा दर्शकों ने अपने मोबाइल टॉर्च की फ्लैशलाइट ऑन करके खास नजारा पेश किया.