हैदराबाद: एलिमिनेटर मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स से हारकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम बाहर हो गई. यह बतौर कप्तान विराट कोहली का आखिरी मैच था. इसके बाद टीम के मुख्य खिलाड़ी एबी डीविलियर्स भावुक हो गए. विराट के कप्तानी छोड़ने पर उन्होंने विराट को लेकर बड़ा बयान दिया. डीविलियर्स ने कहा, विराट टीम के लिए प्रेरणा रहे हैं. उनका योगदान कप्तान या बल्लेबाज के रूप में उनके प्रदर्शन से कहीं ज्यादा है.
केकेआर के खिलाफ मुकाबला हारने के बाद आरसीबी के ड्रेसिंग रूम में कैसा माहौल था, इसका एक वीडियो फ्रेंचाइजी के सोशल मीडिया पेज पर शेयर किया गया. इसमें एबी डीविलियर्स ने कहा, मुझे लगता है कि कुछ अंपायर अब बेहतर तरीके से सो सकेंगे. मैं उनके लिए काफी खुश हूं.
उन्होंने कहा, एक बेहतरीन कप्तानी कैरियर के लिए विराट कोहली को बधाई. अब मैं चाहता हूं कि आप खुलकर आरसीबी के लिए खेलेंगे और आरसीबी को उनकी पहली ट्रॉफी दिलाएं और भारत के लिए भी कई ट्रॉफी जीतें.
यह भी पढ़ें: खुशखबरी: भारत 11 साल बाद पहली बार Thomas Cup के क्वार्टर फाइनल में
बता दें, विराट कोहली अक्सर मैदान पर अंपायरों से बहस करते नजर आते हैं. केकेआर के खिलाफ मुकाबले में भी उनकी अंपायर वीरेंदर शर्मा के साथ बहस हो गई थी. दरअसल, युजवेंद्र चहल की गेंद पर राहुल त्रिपाठी के खिलाफ आरसीबी के सभी खिलाड़ियों ने पगबाधा आउट की जोरदार अपील की.
हालांकि, अंपायर वीरेंदर शर्मा पर इसका कोई असर नहीं पड़ा और उन्होंने नॉट आउट करार दे दिया. कोहली को ये बात पसंद नहीं आई और वो अंपायर से बहस करने लगे.
यह भी पढ़ें: IPL Qualifier 2: 'मुझे लगता है कि Delhi Capitals आज हार जाएगी'
हालांकि, कोहली ने इसके बाद रिव्यू ले लिया और राहुल त्रिपाठी आउट करार दिए गए. अंपायर का फैसला आने के बाद विराट कोहली एक बार फिर अंपायर से बहस करते देखे गए कि उन्होंने आउट क्यों नहीं दिया था.