मुंबई: आईपीएल 2022 के 34वें मुकाबले में शुक्रवार रात राजस्थान रॉयल्स की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 15 रन से हरा (Rajasthan Royals beat Delhi Capitals) दिया. राजस्थान रॉयल्स ने बटलर के शानदार शतक की बदौलत सिर्फ 2 विकेट खोकर 222 रन (RR beat DC by 15 runs) बना दिए. 223 रन के टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 207 रन ही बना पाई. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर बनाया. बटलर को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.
बटलर-पडिक्कल की जोड़ी का कमाल- दिल्ली ने टॉस जीता लेकिन पहले गेंदबाजी चुनी और ये फैसला कप्तान रिषभ पंत की बड़ी गलती साबित होने वाला था. राजस्थान की टीम के ओपनर्स बटलर और पडिक्कल ने सधी हुई शुरुआत के साथ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और पहले विकेट के लिए 155 रन जोड़ दिए. देवदत्त पडिक्कल के रूप में पहला विकेट 16 ओवर की पहली गेंद पर गिरा. पडिक्कल ने 35 गेंद में 2 छक्के और 7 चौकों की मदद से 54 रन की पारी खेली.
-
The Halla continues... 💗#DCvRR | #IPL2022 | #RoyalsFamily pic.twitter.com/8QB7Ktn7tC
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 22, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">The Halla continues... 💗#DCvRR | #IPL2022 | #RoyalsFamily pic.twitter.com/8QB7Ktn7tC
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 22, 2022The Halla continues... 💗#DCvRR | #IPL2022 | #RoyalsFamily pic.twitter.com/8QB7Ktn7tC
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 22, 2022
13 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा- बटलर और पडिक्कल ने पहले विकेट के लिए 155 रन जोड़े जो आईपीएल में पहले विकेट की साझेदारी का नया रिकॉर्ड है. इससे पहले साल 2009 में ग्रीम स्मिथ और नमन ओझा ने पहले विकेट के लिए किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 135 रन की पार्टनरशिप की थी. तब भी राजस्थान रॉयल्स की टीम के नाम ही ये रिकॉर्ड था और 13 साल बाद उस रिकॉर्ड को टीम ने और बेहतर कर दिया है.
बटलर की शानदार फॉर्म जारी- आईपीएल-2022 में जॉश बटलर का शानदार फॉर्म जारी है बटलर ने इस सीजन का तीसरा (Jos Buttler hits third century) और आईपीएल करियर चौथा शतक ठोका. बटलर ने महज 65 गेंदों में 9 चौके और 9 छक्कों की मदद से 116 रन बनाए. बटलर ने इससे पहले मुंबई और कोलकाता के खिलाफ भी सेंचुरी लगाई थी. आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक बनाने वालों की सूची में बटलर संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गए है. आईपीएल में उनसे ज्यादा शतक क्रिस गेल (06) और विराट कोहली (05) के नाम है. इसके अलावा एक सीजन में सबसे ज्यादा 4 शतक लगाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है. उसके बाद बटलर का नंबर है जो अब तक इस सीजन में तीन शतक जड़ चुके हैं. बटलर इसी फॉर्म के साथ खेलते रहे तो ये रिकॉर्ड भी जल्द उनके नाम होगा. बटलर फिलहाल इस सीजन में 491 रन बनाकर टॉप पर हैं.
-
Buttler bags another Player of the Match award for his excellent knock of 116 as @rajasthanroyals win by 15 runs.#TATAIPL #DCvRR pic.twitter.com/3V37XM1n6A
— IndianPremierLeague (@IPL) April 22, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Buttler bags another Player of the Match award for his excellent knock of 116 as @rajasthanroyals win by 15 runs.#TATAIPL #DCvRR pic.twitter.com/3V37XM1n6A
— IndianPremierLeague (@IPL) April 22, 2022Buttler bags another Player of the Match award for his excellent knock of 116 as @rajasthanroyals win by 15 runs.#TATAIPL #DCvRR pic.twitter.com/3V37XM1n6A
— IndianPremierLeague (@IPL) April 22, 2022
राजस्थान ने बनाए 222 रन- पडिक्कल के आउट होने के बाद बैटिंग करने उतरे कप्तान संजू सैमसन ने भई दिल्ली के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए. संजू ने महज 19 गेंदों में 46 रन ठोक दिए, जिसमें 3 छक्के और 5 चौके शामिल थे. संजू सैमसन ने बटलर के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 47 रन जोड़े. राजस्थान ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 222 रन बनाए. जो इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर है. दिल्ली का कोई भी गेंदबाज राजस्थान रॉयल्स के आगे नहीं टिक पाया. खलील अहमद और मुसतफिजुर रहमान ने एक-एक विकेट लिया लेकिन ज्यादातर गेंदबाजों का इकॉनमी रेट 10 से ऊपर ही रहा.
दिल्ली की अच्छी शुरुआत- राजस्थान के दिए 223 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे दिल्ली के ओपनर्स पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर ने तेज शुरुआत की लेकिन 43 रन के टीम स्कोर पर डेविड वार्नर 5वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर आउट हो गए. वार्नर ने 14 गेंदों में 1 छक्का और 5 चौकों की मदद से 28 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. वार्नर के आउट होने पर क्रीज पर उतरे सरफराज खान अगले ही ओवर में सिर्फ एक रन बनाकर पवैलियन लौट गए. इसके बाद पृथ्वी शॉ और कप्तान रिषभ पंत ने तीसरे विकेट के लिए 51 रन जोड़े लेकिन 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर पृथ्वी शॉ 37 रन बनाकर आउट हो गए, इस वक्त दिल्ली का स्कोर 10 ओवर में 99 रन पर तीन विकेट हो गया.
पंत और ललित की कोशिश नाकाफी- दिल्ली की टीम को 10 ओवर में 124 रन की दरकार थी. क्रीज पर पंत और ललित यादव की जोड़ी थी. पंत 24 गेंद में 44 रन बनाकर आउट हुए, तब टीम का स्कोर 124 रन था. इसके बाद अक्षर पटेल सिर्फ एक रन बनाकर और शार्दुल ठाकुर 10 रन बनाकर पवैलियन लौट गए. ललित यादव 2 छक्के और 3 चौकों की मदद से 37 रन बनाकर 19वें ओवर में आउट हुए तो लगा कि दिल्ली की टीम आसानी से हार जाएगी लेकिन कुछ ट्विस्ट अभी बाकी थे.
प्रसिद्ध कृष्णा का 19वां ओवर- 18 ओवर के बाद दिल्ली की टीम का स्कोर 6 विकेट खोकर 186 रन था. रोवमैन पॉवैल 16 रन बनाकर और ललित यादव 37 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे और कप्तान संजू सैमसन ने प्रसिद्ध कृष्णा को गेंद थमाई और वो कप्तान की उम्मीदों पर खरे उतरे. कृष्णा का 19वां ओवर विकेट मेडन रहा. कृष्णा ने ओवर की तीसरी गेंद पर ललित यादव को पवैलियन का रास्ता दिखाया. प्रसिद्ध कृष्णा का ये ओवर दिल्ली की हार की सबसे बड़ी वजह बना क्योंकि आखिरी ओवर में एक और ट्विस्ट होना बाकी था.
-
217/5 at Brabourne.
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 22, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
222/2 at Wankhede.
This is Halla Bol! 🔥💗 pic.twitter.com/0qklW2vcO1
">217/5 at Brabourne.
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 22, 2022
222/2 at Wankhede.
This is Halla Bol! 🔥💗 pic.twitter.com/0qklW2vcO1217/5 at Brabourne.
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 22, 2022
222/2 at Wankhede.
This is Halla Bol! 🔥💗 pic.twitter.com/0qklW2vcO1
आखिरी ओवर में रोमांच और ड्रामा- मैच के आखिरी ओवर में रोमांच तब आया जब दिल्ली की टीम को 6 गेंद में 36 रन की जरूरत थी और बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल ने ओवर की पहली 3 गेंद पर 3 छक्के जड़ दिए. पॉवेल ने जिस तीसरी गेंद पर छक्का जड़ा वो फुल टॉस थी और डगआउट में बैठी दिल्ली की टीम ने इस गेंद पर ऐतराज जताते हुए अंपायर से इसे नो बॉल करार देने को कहा. लेकिन फील्ड अंपायर्स ने ऐसा नहीं किया. जिसके बाद दिल्ली के कप्तान रिषभ पंत ने दोनों बल्लेबाजों को वापस बुलाने का इशारा किया, बल्लेबाज नहीं लौटे तो टीम स्टाफ को मैदान में बल्लेबाजों को वापस डगआउट लाने के लिए भेजा लेकिन फील्ड अंपायर ने ऐसा नहीं होने दिया. दरअसल अगर फुलटॉस गेंद कमर से ऊपर हो तो उसे नो-बॉल करार दिया जाता है लेकिन अंपायर की नजर में वो नो-बॉल नहीं थी.
राजस्थान की गेंदबाजी- राजस्थान रॉयल्स के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे अच्छी गेंदबाजी की, प्रसिद्ध ने 4 ओवर में महज 22 रन दिए और दिल्ली के 3 विकेट चटकाए. रविचंद्रन अश्विन ने दो विकेट लिए, वही मैकॉय और चहल ने एक-एक बल्लेबाज को पवैलियन भेजा.
प्वाइंट टेबल- इस जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स पवाइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. राजस्थान ने 7 में से 5 मैच जीतकर 10 प्वाइंट हासिल किए हैं. वहीं दिल्ली की टीम इस हार के बाद छठे स्थान पर ही है, दिल्ली के 7 मैच में 3 जीत के साथ 8 अंक है. राजस्थान रॉयल्स के अलावा गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें प्वाइंट टेबल में टॉप चार में शामिल है. जबकि 2 मैच जीतकर चेन्नई 9वें और 7 मैच के बाद भी पहली जीत के इंतजार में मुंबई प्वाइंट टेबल की आखिरी पायदान पर है.
ये भी पढ़ें: एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं चहल : ग्रीम स्मिथ