मुंबई: आईपीएल 2022 के 26वें मैच में ब्रेबोर्न स्टेडियम में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना लखनऊ सुपर जाएंट्स से जारी है. मुंबई की टीम अपने पिछले पांच मैच हार चुकी है. ऐसे में टीम यह मैच जीतकर लीग में वापसी करना चाहेगी. वहीं, लखनऊ की टीम अब तक पांच मैच में से तीन मैच जीत चुकी है. दो में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. लखनऊ की टीम अपना पिछला मैच हारकर आ रही है.
ब्रेबोर्न स्टेडियम में अब तक इस सीजन में कुल छह मैच हुए हैं. पहले बैटिंग करने वाली टीम दो बार मैच जीती है. वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए टीमों को चार बार जीत हासिल हुई. सुनील गावस्कर के मुताबिक, पहले बैटिंग करने वाली टीम को 190 से 200 रन तक स्कोर करना होगा, तभी वह टीम मैच बचा सकेगी. शुरुआत में गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलेगी.
-
🚨 A look at the Playing XIs 🚨🔽
— IndianPremierLeague (@IPL) April 16, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Follow the match ▶️ https://t.co/8aLz0owuM1#TATAIPL | #MIvLSG pic.twitter.com/axUZulDXNa
">🚨 A look at the Playing XIs 🚨🔽
— IndianPremierLeague (@IPL) April 16, 2022
Follow the match ▶️ https://t.co/8aLz0owuM1#TATAIPL | #MIvLSG pic.twitter.com/axUZulDXNa🚨 A look at the Playing XIs 🚨🔽
— IndianPremierLeague (@IPL) April 16, 2022
Follow the match ▶️ https://t.co/8aLz0owuM1#TATAIPL | #MIvLSG pic.twitter.com/axUZulDXNa
मुंबई की टीम 2014 के बाद एक बार फिर शुरुआती पांच मैच हार चुकी है और अभी से रोहित की टीम के लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल हो गई है. लखनऊ के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा जीत हासिल कर अपनी टीम को शर्मनाक रिकॉर्ड से बचाना चाहेंगे. अगर मुंबई यह मैच हार जाती है तो किसी सीजन के शुरुआती छह मैच हारने वाली पहली टीम बन जाएगी. मुंबई के बल्लेबाज और गेंदबाज साथ मिलकर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. यही टीम की हार की सबसे बड़ी वजह रही है.
यह भी पढ़ें: आईपीएल से बाहर होने के बाद दीपक चाहर ने पोस्ट किया भावनात्मक संदेश
लखनऊ की टीम को सीजन के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद यह टीम संभली और लगातार तीन जीत दर्ज की. चौथे मैच में राजस्थान के खिलाफ यह टीम तीन रन से हार गई. लखनऊ के लिए केएल राहुल और डिकॉक के जोड़ी अच्छा खेल दिखा रही है. मध्यक्रम में दीपक हुड्डा और आयुष बदोनी ने अच्छी बल्लेबाजी की है. स्टोइनिस के आने से टीम और मजबूत हुई है. अब बदोनी और स्टोइनिस सही तरीके से मैच खत्म कर सकते हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग XI)
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मनीष पांडे, दीपक हुडा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बदोनी, जेसन होल्डर, क्रुणाल पांड्या, दुष्मंथा चमीरा, अवेश खान और रवि बिश्नोई.
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग XI)
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), डेवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, कायरन पोलार्ड, फैबियन एलन, जयदेव उनादकट, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह और टाइमल मिल्स.