ETV Bharat / sports

IPL: आज KKR को हर हाल में जीत चाहिए, RR के पास खोने को कुछ भी नहीं - Sports News in Hindi

आईपीएल 2021 के 54वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच टक्कर होगी. केकेआर को अगर प्लेऑफ का टिकट पाना है तो हर हाल में राजस्थान पर जीत जरूरी है.

KKR vs RR  Eoin Morgan  IPL 2021  Kolkata Knight Riders  Rajasthan Royals  Sanju Samson  कोलकाता नाइट राइडर्स  राजस्थान रॉयल्स  cricket news  Sports News in Hindi  खेल समाचार
KKR vs RR
author img

By

Published : Oct 7, 2021, 8:18 AM IST

हैदराबाद: दो बार की चैम्पियन Kolkata Knight Riders आईपीएल 2021 में ग्रुप स्टेज के अपने अंतिम मुकाबले में Rajasthan Royals के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज कर प्ले ऑफ की दौड़ में बने रहने का प्रयास करेगी. वहीं केकेआर 13 मैचों में 12 अंक के साथ इस समय तालिका में चौथे स्थान पर बनी हुई है. वह गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस से नेट रन रेट के हिसाब से आगे है.

वहीं, मुंबई इंडियंस के भी 13 मैचों में 12 अंक हैं और उसे 8 अक्टूबर को निचले स्थान पर काबिज सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक मैच खेलना है. अगर दोनों केकेआर और मुंबई इंडियंस अपने अंतिम मैच जीत जाते हैं तो फिर फैसला नेट रन रेट से होगा. इसलिए ऑएन मॉर्गन की अगुआई वाली टीम (0.294) बढ़त बनाना चाहेगी, क्योंकि इस समय उसका रन रेट पॉजिटिव है, जबकि मुंबई की टीम (-0.048) रन रेट निगेटिव है.

यह भी पढ़ें: IPL 2021: आज kings की लड़ाई में कौन होगा Super kings?

Kolkata Knight Riders को टूर्नामेंट के दूसरे चरण में मिश्रित नतीजे मिले हैं, जिसमें से उसने चार मैचों में जीत हासिल की. जबकि दो में उसे हार का सामना करना पड़ा. केकेआर ने अपना अभियान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के खिलाफ लगातार दो जीत से शुरू किया. इसके बाद उसे चेन्नई सुपर किंग्स से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उसने Points table में टॉप पर चल रही दिल्ली कैपिटल्स पर जीत दर्ज कर वापसी की.

यह भी पढ़ें: आईपीएल: आरसीबी को हराकर हैदराबाद ने चखा जीत का स्वाद

पंजाब किंग्स के खिलाफ हार के बाद उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट से हराकर अंतिम प्लेऑफ स्थान के लिये दौड़ में खुद को आगे बनाए रखा. दूसरे चरण में केकेआर का प्रदर्शन काफी प्रभावशाली रहा है. यहां तक कि उसे जिन दो मैचों में हार मिली, वो भी करीबी मुकाबले रहे जिसमें उसे अंतिम ओवर में पराजय मिली.

प्लेऑफ की दौड़ से बाहर राजस्थान

राजस्थान रॉयल्स की टीम दौड़ से बाहर है और आठ टीमों की तालिका में 13 मैचों में 10 अंक लेकर सातवें स्थान पर है. राजस्थान गुरुवार को केकेआर की उम्मीदें तोड़ने के साथ अपना अभियान सकारात्मक तरीके से समाप्त करने की कोशिश करेगा.

राजस्थान को अपने भारतीय बल्लेबाजों की खराब फॉर्म का खामियाजा भुगतना पड़ा है, जिसमें सिर्फ यशस्वी जायसवाल और कुछ हद तक कप्तान संजू सैमसन ही रन जुटा सके हैं. टीम में सबसे अनुभवी विदेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान हैं और युवा चेतन सकारिया की मौजूदगी में राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी में अनुभव की काफी कमी दिखती है.

यह भी पढ़ें: विश्व चैम्पियनशिप फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी अंशु

कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स में से कोई भी टीम अपना-अपना लीग मैच हार जाती है तो उसका सफर भी वहीं समाप्त हो जाएगा. जीतने वाली टीम प्लेऑफ में होगी. इसके अलावा अगर मुंबई और कोलकाता दोनों ही अपने-अपने मैच हार भी जाती हैं तो भी कोलकाता नाइट राइडर्स बेहतर रन रेट के चलते प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेगी.

यह भी पढ़ें: खबरों के अनुसार, एशेज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने को राजी हुई इंग्लैंड टीम

ऐसे में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अब तक खेले मुकाबलों को देखें तो दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ कुल 25 मैच खेल चुकी हैं. मजेदार बात है कि दोनों टीमों का रिकॉर्ड यहां बराबरी पर है. यानी दोनों ने ही 12-12 मैचों में जीत दर्ज की है और इतने ही मैचों में दोनों को एक-दूसरे से हार मिली है, जबकि दोनों का एक मैच बेनतीजा रहा है. इस सीजन पहले हाफ में जब दोनों टीमें एक दूसरे से भिड़ी थीं तो राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता को 6 विकेट से मात दी थी.

राजस्थान रॉयल्स की टीम

संजू सैमसन (कप्तान), लियम लिविंगस्टोन, एविन लुईस, डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, ओशेन थॉमस, मुस्तफिजुर रहमान, तबरेज शम्सी, ग्लेन फिलिप्स, चेतन सकारिया, रियान पराग, राहुल तेवतिया, आकाश सिंह, अनुज रावत, केसी करियप्पा, यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे, श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी, मयंक मार्कंडे, जयदेव उनादकट, कुलदीप यादव और महिपाल लोमरोड़.

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम

ऑएम मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, गुरकीरत सिंह मान, करुण नायर, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, हरभजन सिंह, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्युसन, पवन नेगी, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वारियर, शिवम दुबे, टिम साउथी, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, बेन कटिंग, शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, शेल्डन जैक्सन और टिम सीफर्ट.

हैदराबाद: दो बार की चैम्पियन Kolkata Knight Riders आईपीएल 2021 में ग्रुप स्टेज के अपने अंतिम मुकाबले में Rajasthan Royals के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज कर प्ले ऑफ की दौड़ में बने रहने का प्रयास करेगी. वहीं केकेआर 13 मैचों में 12 अंक के साथ इस समय तालिका में चौथे स्थान पर बनी हुई है. वह गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस से नेट रन रेट के हिसाब से आगे है.

वहीं, मुंबई इंडियंस के भी 13 मैचों में 12 अंक हैं और उसे 8 अक्टूबर को निचले स्थान पर काबिज सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक मैच खेलना है. अगर दोनों केकेआर और मुंबई इंडियंस अपने अंतिम मैच जीत जाते हैं तो फिर फैसला नेट रन रेट से होगा. इसलिए ऑएन मॉर्गन की अगुआई वाली टीम (0.294) बढ़त बनाना चाहेगी, क्योंकि इस समय उसका रन रेट पॉजिटिव है, जबकि मुंबई की टीम (-0.048) रन रेट निगेटिव है.

यह भी पढ़ें: IPL 2021: आज kings की लड़ाई में कौन होगा Super kings?

Kolkata Knight Riders को टूर्नामेंट के दूसरे चरण में मिश्रित नतीजे मिले हैं, जिसमें से उसने चार मैचों में जीत हासिल की. जबकि दो में उसे हार का सामना करना पड़ा. केकेआर ने अपना अभियान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के खिलाफ लगातार दो जीत से शुरू किया. इसके बाद उसे चेन्नई सुपर किंग्स से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उसने Points table में टॉप पर चल रही दिल्ली कैपिटल्स पर जीत दर्ज कर वापसी की.

यह भी पढ़ें: आईपीएल: आरसीबी को हराकर हैदराबाद ने चखा जीत का स्वाद

पंजाब किंग्स के खिलाफ हार के बाद उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट से हराकर अंतिम प्लेऑफ स्थान के लिये दौड़ में खुद को आगे बनाए रखा. दूसरे चरण में केकेआर का प्रदर्शन काफी प्रभावशाली रहा है. यहां तक कि उसे जिन दो मैचों में हार मिली, वो भी करीबी मुकाबले रहे जिसमें उसे अंतिम ओवर में पराजय मिली.

प्लेऑफ की दौड़ से बाहर राजस्थान

राजस्थान रॉयल्स की टीम दौड़ से बाहर है और आठ टीमों की तालिका में 13 मैचों में 10 अंक लेकर सातवें स्थान पर है. राजस्थान गुरुवार को केकेआर की उम्मीदें तोड़ने के साथ अपना अभियान सकारात्मक तरीके से समाप्त करने की कोशिश करेगा.

राजस्थान को अपने भारतीय बल्लेबाजों की खराब फॉर्म का खामियाजा भुगतना पड़ा है, जिसमें सिर्फ यशस्वी जायसवाल और कुछ हद तक कप्तान संजू सैमसन ही रन जुटा सके हैं. टीम में सबसे अनुभवी विदेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान हैं और युवा चेतन सकारिया की मौजूदगी में राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी में अनुभव की काफी कमी दिखती है.

यह भी पढ़ें: विश्व चैम्पियनशिप फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी अंशु

कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स में से कोई भी टीम अपना-अपना लीग मैच हार जाती है तो उसका सफर भी वहीं समाप्त हो जाएगा. जीतने वाली टीम प्लेऑफ में होगी. इसके अलावा अगर मुंबई और कोलकाता दोनों ही अपने-अपने मैच हार भी जाती हैं तो भी कोलकाता नाइट राइडर्स बेहतर रन रेट के चलते प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेगी.

यह भी पढ़ें: खबरों के अनुसार, एशेज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने को राजी हुई इंग्लैंड टीम

ऐसे में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अब तक खेले मुकाबलों को देखें तो दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ कुल 25 मैच खेल चुकी हैं. मजेदार बात है कि दोनों टीमों का रिकॉर्ड यहां बराबरी पर है. यानी दोनों ने ही 12-12 मैचों में जीत दर्ज की है और इतने ही मैचों में दोनों को एक-दूसरे से हार मिली है, जबकि दोनों का एक मैच बेनतीजा रहा है. इस सीजन पहले हाफ में जब दोनों टीमें एक दूसरे से भिड़ी थीं तो राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता को 6 विकेट से मात दी थी.

राजस्थान रॉयल्स की टीम

संजू सैमसन (कप्तान), लियम लिविंगस्टोन, एविन लुईस, डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, ओशेन थॉमस, मुस्तफिजुर रहमान, तबरेज शम्सी, ग्लेन फिलिप्स, चेतन सकारिया, रियान पराग, राहुल तेवतिया, आकाश सिंह, अनुज रावत, केसी करियप्पा, यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे, श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी, मयंक मार्कंडे, जयदेव उनादकट, कुलदीप यादव और महिपाल लोमरोड़.

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम

ऑएम मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, गुरकीरत सिंह मान, करुण नायर, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, हरभजन सिंह, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्युसन, पवन नेगी, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वारियर, शिवम दुबे, टिम साउथी, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, बेन कटिंग, शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, शेल्डन जैक्सन और टिम सीफर्ट.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.