ETV Bharat / sports

AUS vs IND: ऑस्ट्रेलिया के सामने आक्रामक रवैया अपनाएगी भारतीय महिला टीम - Sports Women India

जेमिमा रोड्रिग्स की फॉर्म में वापसी से उत्साहित भारतीय टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के बारिश की भेंट चढ़ने के बाद अब शनिवार को यहां होने वाले दूसरे मैच में आक्रामक रवैया अपनाकर सीरीज में बढ़त हासिल करने की कोशिश करेगी.

indian women cricket team  Sports News in Hindi  खेल समाचार  Sports News  Sports Women India  Australia women cricket team
AUS vs IND
author img

By

Published : Oct 8, 2021, 2:06 PM IST

गोल्ड कोस्ट: जेमिमा रोड्रिग्स को 50 ओवरों के प्रारूप में लगातार असफलता के बाद अंतिम एकादश में अपना स्थान गंवाना पड़ा था. लेकिन उन्होंने पहले टी-20 में 36 गेंदों पर नाबाद 49 रन बनाकर अच्छी वापसी की. बारिश के कारण यह मैच पूरा नहीं हो पाया था.

21 साल की जेमिमा ने 'द हंड्रेड' में अच्छा प्रदर्शन किया था और यह अच्छा संकेत है कि उन्होंने अपनी उस फॉर्म को बरकरार रखा है. उनकी वापसी से भारतीय टीम की बल्लेबाजी अधिक आक्रामक हो गई, जिसमें शीर्ष क्रम में स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा जैसी धुरंधर बल्लेबाज हैं.

मंधाना और शेफाली ने इस दौरे में अच्छी फॉर्म दिखाई है. इन दोनों ने टेस्ट मैचों में उपयोगी पारियां खेली और गुरुवार को पहले टी-20 में भी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई.

यह भी पढ़ें: भारत ने जूनियर निशानेबाजी World Championships में दसवां स्वर्ण पदक जीता

चोट के कारण वनडे और एकमात्र दिन-रात्रि टेस्ट में नहीं खेल पाने वाली कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी वापसी की. इससे भारतीय बल्लेबाजी काफी मजबूत बन गई है. भारत को दौरे के शुरू में परिस्थितियों से तालमेल बिठाने में समय लगा और उसने पहले दोनों वनडे गंवाए. लेकिन इसके बाद उसने दबदबा बनाए रखा है. उसने तीसरे वनडे में दो विकेट से जीत दर्ज करके आस्ट्रेलिया के वनडे में 26 जीत के अभियान पर रोक लगाई और फिर बारिश से प्रभावित टेस्ट में भी अपना पलड़ा भारी रखा था.

पहले टी-20 में भी भारतीय टीम बड़ा स्कोर बनाने की स्थिति में दिख रही थी. बारिश के कारण जब खेल रोका गया, तब उसने 15.2 ओवर में चार विकेट पर 131 रन बनाए थे. हरमनप्रीत की अगुवाई वाली भारतीय टीम अगले दो टी-20 में अच्छा प्रदर्शन जारी रखकर दौरे का सकारात्मक अंत करना चाहेगी.

यह भी पढ़ें: भारत की एक और महिला खिलाड़ी बनी WBBL का हिस्सा

युवा यास्तिका भाटिया और ऋचा घोष के लिए भी मध्यक्रम में अपना जलवा दिखाने का यह अच्छा मौका है. गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, मेघना सिंह, रेणुका सिंह और दीप्ति शर्मा पर रहेगी.

दूसरी तरफ आस्ट्रेलिया के पास कई आलराउंडर हैं और ऐसे में कप्तान मेग लैनिंग के पास विकल्पों की कमी नहीं है. उसके पास एलिस पैरी, एलिसा हीली, लैनिंग, एशलीग गार्डनर और बेथ मूनी के रूप में अनुभवी खिलाड़ी भी हैं.

टीमें इस प्रकार हैं:

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, यास्तिका भाटिया, शिखा पांडे, मेघना सिंह, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हरलीन देओल, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव और रेणुका सिंह.

आस्ट्रेलिया: मेग लैनिंग (कप्तान), डार्सी ब्राउन, मैटलन ब्राउन, स्टेला कैंपबेल, निकोला कैरी, हन्ना डार्लिंगटन, एशले गार्डनर, एलिसा हीली, ताहलिया मैकग्रा, सोफी मोलिनक्स, बेथ मूनी, एलिस पैरी, जॉर्जिया रेडमायने, मौली स्ट्रानो, एनाबेल सदरलैंड, टायला व्लामिनक और जॉर्जिया वेयरहैम.

मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद 1 बजकर 40 मिनट पर शुरू होगा.

गोल्ड कोस्ट: जेमिमा रोड्रिग्स को 50 ओवरों के प्रारूप में लगातार असफलता के बाद अंतिम एकादश में अपना स्थान गंवाना पड़ा था. लेकिन उन्होंने पहले टी-20 में 36 गेंदों पर नाबाद 49 रन बनाकर अच्छी वापसी की. बारिश के कारण यह मैच पूरा नहीं हो पाया था.

21 साल की जेमिमा ने 'द हंड्रेड' में अच्छा प्रदर्शन किया था और यह अच्छा संकेत है कि उन्होंने अपनी उस फॉर्म को बरकरार रखा है. उनकी वापसी से भारतीय टीम की बल्लेबाजी अधिक आक्रामक हो गई, जिसमें शीर्ष क्रम में स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा जैसी धुरंधर बल्लेबाज हैं.

मंधाना और शेफाली ने इस दौरे में अच्छी फॉर्म दिखाई है. इन दोनों ने टेस्ट मैचों में उपयोगी पारियां खेली और गुरुवार को पहले टी-20 में भी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई.

यह भी पढ़ें: भारत ने जूनियर निशानेबाजी World Championships में दसवां स्वर्ण पदक जीता

चोट के कारण वनडे और एकमात्र दिन-रात्रि टेस्ट में नहीं खेल पाने वाली कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी वापसी की. इससे भारतीय बल्लेबाजी काफी मजबूत बन गई है. भारत को दौरे के शुरू में परिस्थितियों से तालमेल बिठाने में समय लगा और उसने पहले दोनों वनडे गंवाए. लेकिन इसके बाद उसने दबदबा बनाए रखा है. उसने तीसरे वनडे में दो विकेट से जीत दर्ज करके आस्ट्रेलिया के वनडे में 26 जीत के अभियान पर रोक लगाई और फिर बारिश से प्रभावित टेस्ट में भी अपना पलड़ा भारी रखा था.

पहले टी-20 में भी भारतीय टीम बड़ा स्कोर बनाने की स्थिति में दिख रही थी. बारिश के कारण जब खेल रोका गया, तब उसने 15.2 ओवर में चार विकेट पर 131 रन बनाए थे. हरमनप्रीत की अगुवाई वाली भारतीय टीम अगले दो टी-20 में अच्छा प्रदर्शन जारी रखकर दौरे का सकारात्मक अंत करना चाहेगी.

यह भी पढ़ें: भारत की एक और महिला खिलाड़ी बनी WBBL का हिस्सा

युवा यास्तिका भाटिया और ऋचा घोष के लिए भी मध्यक्रम में अपना जलवा दिखाने का यह अच्छा मौका है. गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, मेघना सिंह, रेणुका सिंह और दीप्ति शर्मा पर रहेगी.

दूसरी तरफ आस्ट्रेलिया के पास कई आलराउंडर हैं और ऐसे में कप्तान मेग लैनिंग के पास विकल्पों की कमी नहीं है. उसके पास एलिस पैरी, एलिसा हीली, लैनिंग, एशलीग गार्डनर और बेथ मूनी के रूप में अनुभवी खिलाड़ी भी हैं.

टीमें इस प्रकार हैं:

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, यास्तिका भाटिया, शिखा पांडे, मेघना सिंह, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हरलीन देओल, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव और रेणुका सिंह.

आस्ट्रेलिया: मेग लैनिंग (कप्तान), डार्सी ब्राउन, मैटलन ब्राउन, स्टेला कैंपबेल, निकोला कैरी, हन्ना डार्लिंगटन, एशले गार्डनर, एलिसा हीली, ताहलिया मैकग्रा, सोफी मोलिनक्स, बेथ मूनी, एलिस पैरी, जॉर्जिया रेडमायने, मौली स्ट्रानो, एनाबेल सदरलैंड, टायला व्लामिनक और जॉर्जिया वेयरहैम.

मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद 1 बजकर 40 मिनट पर शुरू होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.