दिल्लीः साउथ अफ्रीका में आईसीसी वुमंस टी20 वर्ल्ड कप हो रहा है. वर्ल्ड कप में 10 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं. भारत ने सोमवार को आयरलैंड को डकवर्थ लुईस नियम से 5 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. भारत अभी तक ग्रुप बी में 4 मैच खेल चुका है, जिसमें 3 में जीत और 1 में हार का सामना करना पड़ा है. भारत ग्रुप बी में भारत दूसरे नंबर पर है. खास बात ये है भारत जिस तरह वर्ल्ड कप टीम की सूची में शिर्ष क्रम पर बना हुआ है, इसी तरह भारतीय खिलाड़ियों ने भी आईसीसी टी20 रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर कब्जा किया हुआ है.
ICC टी20 वर्ल्ड कप में इंडियन प्लेयर्स की रैंकिंग
आईसीसी महिला टी 20 वर्ल्ड कप रैंकिंग की बात की जाए तो बल्लेबाजी में भारत की स्मृति मंधाना 3 मैच में 49.66 के रन रेट से 149 रन बनाकर पहले स्थान पर है. वर्ल्ड कप में 87 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है. जबकि भारतीय बल्लेबाज ऋचा घोष 4 मैच में 122.00 के स्ट्राइक रेट के साथ 122 रन बनाकर पांचवें स्थान पर बनी हुई हैं. वहीं, विकेट्स चटकाने में भारत की रेणुका सिंह चौथे स्थान पर काबिज हैं. उन्होंने 4 मैच में 5.46 के इकोनॉमी से 7 विकेट चटकाए हैं. वहीं, 4 ओवर में 15 रन देकर 5 विकेट चटकाना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
ICC महिला टी 20 रैंकिंग में भारतीय टीम
वहीं, भारत की आईसीसी टी20 रैंकिंग की बात की जाए तो भारत चौथे स्थान पर काबिज है. जबकि ऑस्ट्रेलिया 28 मैच खेलकर 8435 प्वाइंट्स व 301 रेटिंग्स के साथ पहले स्थान पर बना हुआ है. दूसरे स्थान पर इंग्लैंड 33 मैच खेलकर 285 रेटिंग्स, तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड 28 मैच खेलकर 268 रेटिंग्स और चौथे स्थान पर भारत 45 मैच खेलकर 265 रेटिंग्स के साथ बना हुआ है. पांचवें स्थान पर साउथ अफ्रीका 24 मैच खेलकर 250 रेटिंग्स के साथ टॉप फाइव पर कायम है.
ICC महिला टी 20 रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ी
वहीं, आईसीसी टी20 प्लेयर्स रैंकिंग की बात की जाए बैटिंग ऑर्डर में स्मृति मंधाना 731 रेटिंग्स के साथ तीसरे स्थान पर बनी हुई हैं. वहीं, टॉप 10 में भारत की बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने जगह बनाने में कामयाब है. शेफाली 613 रेटिंग्स के साथ 10वें स्थान पर हैं. वहीं, बॉलिंग ऑर्डर की बात की जाए तो यहां भी भारत की गेंदबाज दीप्ति शर्मा और रेणुका सिंह चौथे व पांचवें स्थान पर काबिज हैं. दीप्ति शर्मा 733 रेटिंग्स के साथ चौथे और रेणुका 711 रेटिंग्स के साथ पांचवें स्थान पर हैं. वहीं, ऑल राउंडर ऑर्डर में भारत की दीप्ति शर्मा 392 रेटिंग्स के साथ चौथे स्थान पर बनी हुई हैं. हालांकि, दीप्ति 2 अंकों की गिरावट के साथ तीसरे से चौथे स्थान पर खिसक गई हैं.