ETV Bharat / sports

अब 5 महीने बाद खेला जाएगा टेस्ट मैच, तब तक इन 3 बड़ी प्रतियोगिताओं में दमखम दिखाएगी टीम इंडिया - आईसीसी वनडे विश्व कप 2023

Indian Cricket Team Wants to win 3 major Tournaments भारतीय टीम को अगले कई महीने तक केवल T20 और एकदिवसीय मैच ही खेलने हैं, जिसमें 3 बड़ी प्रतियोगिताएं शामिल है. भारत इन तीनों प्रतियोगिताओं को जीतना चाहेगा...

Indian Cricket Team
भारतीय क्रिकेट टीम
author img

By

Published : Jul 25, 2023, 3:20 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 4:31 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के वन डे और टी-20 मैच खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए एक अगले 5 महीनों तक शानदार मौका है, क्योंकि अब दिसंबर के पहले तक भारतीय टीम को केवल T20 और एकदिवसीय मैच ही खेलने हैं. ऐसे में जो खिलाड़ी इस फॉर्मेट में अपने आप को बेहतर प्रदर्शन करते हुए आगे रखेंगे, उनको टीम इंडिया में अधिक से अधिक मैच खेलने का मौका मिलेगा. इसीलिए टीम इंडिया ने पुराने दिग्गजों के साथ-साथ नए खिलाड़ियों को सीरीज के मैचों में आजमाने की कोशिश की है.

भारतीय क्रिकेट टीम को अब अगला टेस्ट मैच 26 दिसंबर 2023 से दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर खेलना है. उसके पहले भारतीय टीम को लगभग डेढ़ दर्जन एक दिवसीय मैच और 8 टी-20 मैच खेलने के साथ-साथ एशियाई खेलों में भी भाग लेना है. भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीकी दौरे से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को एशिया कप 2023, आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के साथ-साथ एशियाई खेलों में भी भाग लेना है. एशियाई खेलों में भारत अपनी दूसरी टीम भेज रहा है. उसमें ज्यादातर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, ताकि वह एशियाई देशों की इस प्रतियोगिता में अपनी छाप छोड़ सकें.

भारतीय खिलाड़ियों से सजी दोनों क्रिकेट टीमों की कोशिश होगी कि इन तीनों टूर्नामेंट में भारतीय टीम के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करें और यह तीनों खिताब जीतकर भारत की झोली में लाएं. ऐसे में नए उभरते खिलाड़ियों के साथ-साथ पुराने खिलाड़ियों पर खिताब जीत का दारोमदार होगा. अगले 4 महीने में होने वाले इन तीनों टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करके भारतीय खिलाड़ी एकबार फिर टीम इंडिया का जलवा बरकरार रखने के लिए बेताब है. इसलिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एशिया कप 2023 के बाद होने वाले आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 और एशियाई खेल 2023 के लिए अलग-अलग खिलाड़ियों को चयनित किया है. जो खिलाड़ी आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के संभावित खिलाड़ियों में नहीं शामिल हैं, उनको एशियाई खेल 2023 में जाने वाली टीम में शामिल किया जा रहा है, ताकि अंतर्राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखा सकें.

Indian Cricket Team Tournaments
3 बड़ी प्रतियोगिताओं का कार्यक्रम

एशिया कप 2023 और आईसीसी विश्व कप 2023 में भारतीय टीम का नेतृत्व रोहित शर्मा ही करेंगे, जबकि एशियाई खेलों की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी गई है, जहां पर वह 28 सितंबर से 7 अक्टूबर के बीच होने वाले क्रिकेट मैच के प्रतियोगिता में टीम का नेतृत्व करेंगे और टीम के लिए गोल्ड मेडल लेकर आने की कोशिश करेंगे.

इसे भी पढ़ें...

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के वन डे और टी-20 मैच खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए एक अगले 5 महीनों तक शानदार मौका है, क्योंकि अब दिसंबर के पहले तक भारतीय टीम को केवल T20 और एकदिवसीय मैच ही खेलने हैं. ऐसे में जो खिलाड़ी इस फॉर्मेट में अपने आप को बेहतर प्रदर्शन करते हुए आगे रखेंगे, उनको टीम इंडिया में अधिक से अधिक मैच खेलने का मौका मिलेगा. इसीलिए टीम इंडिया ने पुराने दिग्गजों के साथ-साथ नए खिलाड़ियों को सीरीज के मैचों में आजमाने की कोशिश की है.

भारतीय क्रिकेट टीम को अब अगला टेस्ट मैच 26 दिसंबर 2023 से दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर खेलना है. उसके पहले भारतीय टीम को लगभग डेढ़ दर्जन एक दिवसीय मैच और 8 टी-20 मैच खेलने के साथ-साथ एशियाई खेलों में भी भाग लेना है. भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीकी दौरे से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को एशिया कप 2023, आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के साथ-साथ एशियाई खेलों में भी भाग लेना है. एशियाई खेलों में भारत अपनी दूसरी टीम भेज रहा है. उसमें ज्यादातर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, ताकि वह एशियाई देशों की इस प्रतियोगिता में अपनी छाप छोड़ सकें.

भारतीय खिलाड़ियों से सजी दोनों क्रिकेट टीमों की कोशिश होगी कि इन तीनों टूर्नामेंट में भारतीय टीम के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करें और यह तीनों खिताब जीतकर भारत की झोली में लाएं. ऐसे में नए उभरते खिलाड़ियों के साथ-साथ पुराने खिलाड़ियों पर खिताब जीत का दारोमदार होगा. अगले 4 महीने में होने वाले इन तीनों टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करके भारतीय खिलाड़ी एकबार फिर टीम इंडिया का जलवा बरकरार रखने के लिए बेताब है. इसलिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एशिया कप 2023 के बाद होने वाले आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 और एशियाई खेल 2023 के लिए अलग-अलग खिलाड़ियों को चयनित किया है. जो खिलाड़ी आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के संभावित खिलाड़ियों में नहीं शामिल हैं, उनको एशियाई खेल 2023 में जाने वाली टीम में शामिल किया जा रहा है, ताकि अंतर्राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखा सकें.

Indian Cricket Team Tournaments
3 बड़ी प्रतियोगिताओं का कार्यक्रम

एशिया कप 2023 और आईसीसी विश्व कप 2023 में भारतीय टीम का नेतृत्व रोहित शर्मा ही करेंगे, जबकि एशियाई खेलों की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी गई है, जहां पर वह 28 सितंबर से 7 अक्टूबर के बीच होने वाले क्रिकेट मैच के प्रतियोगिता में टीम का नेतृत्व करेंगे और टीम के लिए गोल्ड मेडल लेकर आने की कोशिश करेंगे.

इसे भी पढ़ें...

Last Updated : Jul 25, 2023, 4:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.