नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के वन डे और टी-20 मैच खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए एक अगले 5 महीनों तक शानदार मौका है, क्योंकि अब दिसंबर के पहले तक भारतीय टीम को केवल T20 और एकदिवसीय मैच ही खेलने हैं. ऐसे में जो खिलाड़ी इस फॉर्मेट में अपने आप को बेहतर प्रदर्शन करते हुए आगे रखेंगे, उनको टीम इंडिया में अधिक से अधिक मैच खेलने का मौका मिलेगा. इसीलिए टीम इंडिया ने पुराने दिग्गजों के साथ-साथ नए खिलाड़ियों को सीरीज के मैचों में आजमाने की कोशिश की है.
-
The fixtures for #AsiaCup2023 are out! 🙌
— BCCI (@BCCI) July 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
A look at #TeamIndia's group stage matches 🔽 pic.twitter.com/W0RORs9qfa
">The fixtures for #AsiaCup2023 are out! 🙌
— BCCI (@BCCI) July 19, 2023
A look at #TeamIndia's group stage matches 🔽 pic.twitter.com/W0RORs9qfaThe fixtures for #AsiaCup2023 are out! 🙌
— BCCI (@BCCI) July 19, 2023
A look at #TeamIndia's group stage matches 🔽 pic.twitter.com/W0RORs9qfa
भारतीय क्रिकेट टीम को अब अगला टेस्ट मैच 26 दिसंबर 2023 से दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर खेलना है. उसके पहले भारतीय टीम को लगभग डेढ़ दर्जन एक दिवसीय मैच और 8 टी-20 मैच खेलने के साथ-साथ एशियाई खेलों में भी भाग लेना है. भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीकी दौरे से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को एशिया कप 2023, आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के साथ-साथ एशियाई खेलों में भी भाग लेना है. एशियाई खेलों में भारत अपनी दूसरी टीम भेज रहा है. उसमें ज्यादातर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, ताकि वह एशियाई देशों की इस प्रतियोगिता में अपनी छाप छोड़ सकें.
-
🚨🚨 Team India's fixtures for ICC Men's Cricket World Cup 2023 👇👇
— BCCI (@BCCI) June 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
#CWC23 #TeamIndia pic.twitter.com/LIPUVnJEeu
">🚨🚨 Team India's fixtures for ICC Men's Cricket World Cup 2023 👇👇
— BCCI (@BCCI) June 27, 2023
#CWC23 #TeamIndia pic.twitter.com/LIPUVnJEeu🚨🚨 Team India's fixtures for ICC Men's Cricket World Cup 2023 👇👇
— BCCI (@BCCI) June 27, 2023
#CWC23 #TeamIndia pic.twitter.com/LIPUVnJEeu
भारतीय खिलाड़ियों से सजी दोनों क्रिकेट टीमों की कोशिश होगी कि इन तीनों टूर्नामेंट में भारतीय टीम के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करें और यह तीनों खिताब जीतकर भारत की झोली में लाएं. ऐसे में नए उभरते खिलाड़ियों के साथ-साथ पुराने खिलाड़ियों पर खिताब जीत का दारोमदार होगा. अगले 4 महीने में होने वाले इन तीनों टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करके भारतीय खिलाड़ी एकबार फिर टीम इंडिया का जलवा बरकरार रखने के लिए बेताब है. इसलिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एशिया कप 2023 के बाद होने वाले आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 और एशियाई खेल 2023 के लिए अलग-अलग खिलाड़ियों को चयनित किया है. जो खिलाड़ी आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के संभावित खिलाड़ियों में नहीं शामिल हैं, उनको एशियाई खेल 2023 में जाने वाली टीम में शामिल किया जा रहा है, ताकि अंतर्राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखा सकें.
एशिया कप 2023 और आईसीसी विश्व कप 2023 में भारतीय टीम का नेतृत्व रोहित शर्मा ही करेंगे, जबकि एशियाई खेलों की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी गई है, जहां पर वह 28 सितंबर से 7 अक्टूबर के बीच होने वाले क्रिकेट मैच के प्रतियोगिता में टीम का नेतृत्व करेंगे और टीम के लिए गोल्ड मेडल लेकर आने की कोशिश करेंगे.