पोर्ट ऑफ स्पेन : भारत व वेस्टइंडीज के बीच गुरुवार 20 जुलाई से 100वां टेस्ट मैच खेला जाएगा. यह दोनों टीमों के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है. वेस्टइंडीज और भारत के बीच पोर्ट-ऑफ-स्पेन में होने वाला दूसरा टेस्ट दोनों टीमें इस टेस्ट मैच को और रोमांचक व यादगार बनाने की कोशिश करेंगी. अब तक खेले गए 99 मैचों में से वेस्टइंडीज ने 30 और भारत ने 23 जीते हैं, जबकि दोनों टीमों के बीच 46 मैच ड्रॉ रहे हैं.
हालांकि, अगर पिछले 21 वर्षों का इतिहास देखें तो पता चलता है कि वेस्टइंडीज अपने देश में भारत के खिलाफ एक भी जीत हासिल नहीं कर पाया है. उनकी पिछली जीत 2002 में आई थी, जब मौजूदा सीरीज के पहले टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच यशस्वी जयसवाल पांच महीने के भी नहीं थे. तब से, दोनों पक्षों के बीच 24 बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें भारत ने 15 मौकों पर जीत हासिल की है और बाकी नौ मौकों पर ड्रॉ खेला है. यह देखते हुए वेस्टइंडीज की टीम को और बेहतर खेल दिखाना होगा.
-
A special century 💯
— BCCI (@BCCI) July 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Hear what #TeamIndia Captain @ImRo45 had to say on the occasion of 1️⃣0️⃣0️⃣th Test between India & @windiescricket 👌🏻👌🏻
Watch the Full Press Conference Here 🔽 #WIvIND https://t.co/zl5hIBNczw pic.twitter.com/3k5lgR84PL
">A special century 💯
— BCCI (@BCCI) July 19, 2023
Hear what #TeamIndia Captain @ImRo45 had to say on the occasion of 1️⃣0️⃣0️⃣th Test between India & @windiescricket 👌🏻👌🏻
Watch the Full Press Conference Here 🔽 #WIvIND https://t.co/zl5hIBNczw pic.twitter.com/3k5lgR84PLA special century 💯
— BCCI (@BCCI) July 19, 2023
Hear what #TeamIndia Captain @ImRo45 had to say on the occasion of 1️⃣0️⃣0️⃣th Test between India & @windiescricket 👌🏻👌🏻
Watch the Full Press Conference Here 🔽 #WIvIND https://t.co/zl5hIBNczw pic.twitter.com/3k5lgR84PL
आपने देखा कि पहला टेस्ट भारतीय टीम ने 3 दिनों में एक पारी और 141 रन से जीत लिया. वेस्टइंडीज को कई सालों से चले आ रहे हार के सिलसिले को खत्म करने के लिए बल्लेबाजी के साथ-साथ अच्छी गेंदबाजी भी करनी होगी.
वैसे तो क्वींस पार्क ओवल की पिच परंपरागत रूप से तेज गेंदबाजी के लिए अनुकूल रही है और इस श्रृंखला में वेस्टइंडीज के पास कहीं अधिक अनुभवी सीम-गेंदबाजी आक्रमण है. ऐसे में तेज गेंदबाजों को अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए भारतीय बल्लेबाजों पर अंकुश लगाना होगा.
इसके बाद दोनों टीमों को अगले पांच महीनों तक कोई टेस्ट मैच नहीं खेलना है. इसलिए दोनों टीमें कुछ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए कुछ और अंक हासिल करने के अलावा, इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाना चाहेंगी. वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को क्रीज पर अधिक समय बिताने की कोशिश करनी होगी, जबकि भारतीय खेमे को उम्मीद होगी कि इस टेस्ट में शुभमन गिल और ईशान किशन अपने बल्लेबाजी का जलवा जरूर दिखाएं, क्योंकि इसके बाद इनको भी अगला टेस्ट मैच खेलने के लिए लंबा इंतजार करना होगा.
वेस्टइंडीज के लिए पहली बार टेस्ट टीम में खेल रहे एलिक अथानाज़ ने अच्छी बल्लेबाजी की थी. पिछले हफ्ते अपने टेस्ट डेब्यू पर आर अश्विन और रवींद्र जड़ेजा के खिलाफ एक टर्निंग ट्रैक पर अपना दम दिखाया. उनमें लंबे प्रारूप में खेलने का जज्बा है. दूसरे छोर पर विकेट गिरने के बाद भी वह एक छोर पकड़े रहे और वेस्टइंडीज के लिए दोनों पारियों में 47 और 28 रनों की पारी खेली. वेस्टइंडीज चाहेगा कि वह उस शुरुआत को आगे बढ़ाने की कोशिश करें और लंबी पारी खेलें.
बताया जा रहा रहा है कि मेजबान टीम से रेमन रीफ़र के टीम से बाहर होने से, बाएं हाथ के बल्लेबाज किर्क मैकेंज़ी पदार्पण के लिए कतार में शामिल हो गए हैं. वेस्टइंडीज को जोमेल वारिकन या रहकीम कॉर्नवाल की जगह शैनन गेब्रियल को लाने का भी मौका मिल सकता है. इस बीच, अनकैप्ड ऑफस्पिन-बॉलिंग ऑलराउंडर केविन सिंक्लेयर कॉर्नवाल के प्रतिस्थापन के रूप में स्टैंडबाय पर रहेंगे, यदि कॉर्नवाल अभी भी अपने सीने के संक्रमण से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं, तो टीम किसी और को भी मौका दे सकता है.
पिच और मैदान का हाल
यहां के क्वींस पार्क ओवल ने 2018 के बाद से वेस्टइंडीज ने किसी टेस्ट की मेजबानी नहीं की है. यहां पर तेज गेंदबाजों ने हमेशा तेज गति वाली परिस्थितियों का आनंद लिया है. स्पिनरों को भी यहां पर विकेट मिलते हैं. हालांकि दूसरे टेस्ट के सभी पांच दिनों में बारिश का अनुमान बताया जा रहा है. जिससे दोनों टीमों को सावधान रहना होगा.
ऐसे हैं आकंड़े
- विराट कोहली (8555 रन) बनाकर वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ने के लिए तैयार हैं. सहवाग के 8586 रनों से आगे निकलने के लिए उनको केवल 32 रनों की जरूरत है. भारतीयों में केवल सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर और वीवीएस लक्ष्मण के नाम इससे अधिक टेस्ट रन हैं. वह यहां अपना 500वां इंटरनेशनल मैच खेलेंगे.
- इसके अलावा अश्विन 500 टेस्ट विकेट से केवल 14 विकेट पीछे हैं. जिस तरह से पहले टेस्ट में 12 विकेट झटके हैं..अगर वह वैसा ही प्रदर्शन करते हैं तो वह इसके नजदीक पहुंच जाएंगे.
- भारत ने क्वींस पार्क ओवल में अपने 13 टेस्ट मैचों में से तीन जीते हैं. इगर भारतीय टीम यहां एक और जीत हासिल करती है तो यह मैदान एमसीजी के साथ भारतीय टीम को सबसे अधिक टेस्ट मैच जिताने वाला दूसरा मैदान हो जाएगा. साथ ही संयुक्त रूप से सबसे सफल विदेशी टेस्ट मैच स्थल बन जाएगी.
- भारत व वेस्टइंडीज से पहले इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया अन्य दो ऐसी टीमें हैं, जो एक दूसरे के साथ 100 टेस्ट मैच खेल चुकीं हैं.
टेस्ट से दो दिन पहले ही भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि वह "कोई बड़ा बदलाव" नहीं करना चाहेंगे. ऐसे में उन्होंने ईशान किशन का समर्थन किया. कप्तान उनके विकेटकीपर के रूप में किए गए प्रदर्शन से खुश दिख रहे हैं. इसलिए अगर भारत अपरिवर्तित एकादश उतारता है तो इसमें किसी को कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए.
वेस्टइंडीज की संभावित टीम : 1 क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), 2 तेगनरायन चंद्रपॉल, 3 एलिक अथानाज़, 4 जर्मेन ब्लैकवुड, 5 किर्क मैकेंजी, 6 जेसन होल्डर, 7 जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), 8 रहकीम कॉर्नवाल/केविन सिंक्लेयर, 9 अल्ज़ारी जोसेफ, 10 केमार रोच, 11 शैनन गेब्रियल/जोमेल वारिकन
भारत की संभावित टीम : 1 रोहित शर्मा (कप्तान), 2 यशस्वी जयसवाल, 3 शुभमन गिल, 4 विराट कोहली, 5 अजिंक्य रहाणे, 6 रवींद्र जड़ेजा, 7 ईशान किशन (विकेटकीपर), 8 आर अश्विन, 9 शार्दुल ठाकुर, 10 जयदेव उनादकट , 11 मोहम्मद सिराज