राजकोट: दिनेश कार्तिक (55) और हार्दिक पांड्या (46) की शानदार बल्लेबाजी की वजह से यहां सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शुक्रवार को खेले जा रहे पांच मैचों की सीरीज के चौथे टी-20 में भारत ने साउथ अफ्रीका को 170 रनों का लक्ष्य दिया. भारत ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 169 रन बनाए. साउथ अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिडी ने दो विकेट चटकाए. वहीं, ड्वेन प्रिटोरियस, मार्को जानसेन, केशव महाराज और एनरिक नॉर्टजे ने एक-एक विकेट लिया. इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही, क्योंकि 6.1 ओवर में तीन विकेट खोकर 40 रन बनाए. इस दौरान, सलामी बल्लेबाजी ऋतुराज गायकवाड़ (5), श्रेयस अय्यर (4) और ईशान किशन (27) जल्द ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद, कप्तान ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या ने लड़खड़ाती पारी को संभाला और कुछ अच्छे शॉट लगाए.
दोनों बल्लेबाजों ने धर्यपूर्वक खेलकर टीम के स्कोर को 10 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 56 रन पर पहुंचा दिया. इस बीच, पांड्या ने तबरेज शम्सी की गेंदों में लगातार दो छक्के मारकर रन की गति को बढ़ाने का प्रयास किया. लेकिन 13वें ओवर में महाराज की गेंद पर कप्तान पंत (17) कैच आउट हो गए, जिससे भारत को 81 रन पर चौथा झटका लगा. वहीं, उनके और पांड्या के बीच 40 गेंदों में 41 रनों की साझेदारी का भी अंत हो गया.
-
Innings Break! @DineshKarthik & @hardikpandya7 starred with the bat as #TeamIndia post 169/6 on the board. 👏 👏
— BCCI (@BCCI) June 17, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Over to our bowlers now. 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/9Mx4DQmACq #INDvSA | @Paytm pic.twitter.com/X3YBMFM7tV
">Innings Break! @DineshKarthik & @hardikpandya7 starred with the bat as #TeamIndia post 169/6 on the board. 👏 👏
— BCCI (@BCCI) June 17, 2022
Over to our bowlers now. 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/9Mx4DQmACq #INDvSA | @Paytm pic.twitter.com/X3YBMFM7tVInnings Break! @DineshKarthik & @hardikpandya7 starred with the bat as #TeamIndia post 169/6 on the board. 👏 👏
— BCCI (@BCCI) June 17, 2022
Over to our bowlers now. 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/9Mx4DQmACq #INDvSA | @Paytm pic.twitter.com/X3YBMFM7tV
छठे नंबर पर दिनेश कार्तिक ने पांड्या का साथ दिया. दोनों बल्लेबाजों ने कुछ बाउंड्रियां लगाकर 15.1 ओवर में टीम को 100 रन पर पहुंचा दिया. 18वां ओवर करने आए प्रिटोरियस की गेंदों पर कार्तिक और पांड्या ने 16 रन बटोरे, जिससे भारत का स्कोर चार विकेट के नुकार पर 140 रन हो गया. 19वें ओवर में एनगिडी की गेंद पर छक्का जड़ने के बाद पांड्या (46) शम्सी को कैच थमा बैठे, जिससे उनके और कार्तिक के बीच 33 गेंदों में 65 रनों की साझेदारी समाप्त हो गई.
20वां ओवर डालने आए प्रिटोरियस की गेंद पर छक्का मारकर 26 गेंदों में कार्तिक ने अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय टी-20 अर्धशतक पूरा किया, लेकिन अगली गेंद पर कार्तिक नौ चौके और दो छक्कों की मदद से 27 गेंदों में 55 रन बनाकर कैच आउट हो गए, जिससे भारत ने छह विकेट खोकर 169 रन बनाए. अक्षर पटेल (8) और हर्षल पटेल (1) नाबाद रहे। अब सीरीज में अजेय बढ़त बनाने के लिए साउथ अफ्रीका को 170 रनों की जरूरत है.