नई दिल्ली : कप्तान रोहित शर्मा के शतक की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को पहली पारी में सात विकेट पर 321 रन बनाकर 144 रन की बढ़त ले ली है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 177 रन बनाए थे.
रोहित के 120 रन के बाद रविंद्र जडेजा ने 66 और अक्षर पटेल ने 52 रन लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए आफ स्पिनर टॉड मर्फी ने पांच विकेट लिए. इसके साथ ही 22 साल के टॉड मर्फी टेस्ट डेब्यू में भारत में भारत के खिलाफ पांच विकेट लेने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन गए.
-
A debut to remember for Todd Murphy🤩#INDvAUS pic.twitter.com/cWghFuuWDH
— cricket.com.au (@cricketcomau) February 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">A debut to remember for Todd Murphy🤩#INDvAUS pic.twitter.com/cWghFuuWDH
— cricket.com.au (@cricketcomau) February 10, 2023A debut to remember for Todd Murphy🤩#INDvAUS pic.twitter.com/cWghFuuWDH
— cricket.com.au (@cricketcomau) February 10, 2023
इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के जेसन जॉन क्रेजा के नाम था, उन्होंने साल 2008 में नागपुर में ही भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू में क्रेजा ने पहली पारी में 215 रन देकर आठ विकेट लिए थे.
इसके अलावा वह टेस्ट डेब्यू में पांच विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के सबसे युवा स्पिनर बन गए हैं. मर्फी ने 22 साल 87 दिन की उम्र में यह कारनामा किया है. मर्फी ने साल 2021 में विक्टोरिया की ओर से खेलते हुए अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था.
-
👏👏👏💙💙💙 https://t.co/91eFpj2wyI
— Glenn Maxwell (@Gmaxi_32) February 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">👏👏👏💙💙💙 https://t.co/91eFpj2wyI
— Glenn Maxwell (@Gmaxi_32) February 10, 2023👏👏👏💙💙💙 https://t.co/91eFpj2wyI
— Glenn Maxwell (@Gmaxi_32) February 10, 2023
यह भी पढ़ें : IND VS AUS 1st Test: दूसरे दिन का खेल खत्म, भारत का स्कोर 321/7, ऑस्ट्रेलिया पर 144 रन की बढ़त
उनकी फिरकी में केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अश्विन और विराट कोहली जैसे दिग्गज फंस गए. भारत आउट करके उन्होंने अपने पांच विकेट पुरे किए कोहली ने उन पर काउंटर अटैक करने की कोशिश की, लेकिन वह फेल साबित हुए और अपना विकेट गंवा दिया.