नई दिल्ली : वेस्टइंडीज में टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम ने बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल क्रिकेट स्टेडियम में अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इस मैदान पर टीम इंडिया अभ्यास मैच खेल रही है. इसी दौरान टीम इंडिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और शुभमन गिल सहित कोच राहुल द्रविड़ वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी से मिलते हुए नजर आ रहे हैं. 12 जुलाई से भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो ट्वीट किया है. इसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी पूर्व वेस्टइंडीज क्रिकेटर और दिग्गज खिलाड़ी गैरी सोबर्स से स्टेडियम में मुलाकात करते हुए नजर आ रहे हैं. गैरी सोबर्स के साथ उनकी वाइफ भी मौजूद हैं. स्टेडियम में टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन और शुभमन गिल ने वीडियो में गैरी रोबर्स और उनकी पत्नी से हाथ मिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं, राहुल द्रविड़ि ने गैरी के कंधे पर हाथ रखा तो कोहली गैरी से मिलकर काफी खुश नजर आ रहे थे. BCCI के ट्विटर हैंडल पर इस वीडियो अबतक 23 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं और 42 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. क्रिकेट फैंस इस वीडियो काफी पसंद कर रहे हैं.
-
In Barbados & in the company of greatness! 🫡 🫡#TeamIndia meet one of the greatest of the game - Sir Garfield Sobers 🙌 🙌#WIvIND pic.twitter.com/f2u1sbtRmP
— BCCI (@BCCI) July 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">In Barbados & in the company of greatness! 🫡 🫡#TeamIndia meet one of the greatest of the game - Sir Garfield Sobers 🙌 🙌#WIvIND pic.twitter.com/f2u1sbtRmP
— BCCI (@BCCI) July 5, 2023In Barbados & in the company of greatness! 🫡 🫡#TeamIndia meet one of the greatest of the game - Sir Garfield Sobers 🙌 🙌#WIvIND pic.twitter.com/f2u1sbtRmP
— BCCI (@BCCI) July 5, 2023
रविचंद्रन अश्विन का ट्वीट
भारतीय तेज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने अपने इंस्टाग्राम से केंसिंग्टन ओवल क्रिकेट स्टेडियम से एक तस्वीर शेयर की है. इस फोटो में अश्विन सर गैरी सोबर्स और उनकी वाइफ के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. अश्विन एक हाथ में अपने बल्ले को लिए हुए हैं और दूसरा हाथ गैरी सर की पीठ पर रखे हुए दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर में अश्विन के चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान है. इसके साथ अश्विन ने इस फोटो को ट्वीट कर एक इमोशनल मैसेज भी लिखा है कि 'महान व्यक्ति के साथ. "सर गैरी सोबर्स" कैरिबियन के ये स्थान उन सभी भारतीय दौरों की यादें ताजा कर देते हैं, जो मैंने 90 के दशक और 2000 के दशक की शुरुआत में देखे थे. मैं पिछली बार सर विव से एंटीगुआ में मिला था और इस बार मुझे सर गैरी से उनके ही पिछवाड़े में मिलने का सम्मान मिला. "केंसिंग्टन ओवल" वाकई धन्य'.
खेल की खबरें पढ़ें : |