नई दिल्ली : भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पहले टेस्ट में शानदार जीत दर्ज की है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में पहले टेस्ट मुकाबला खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने 132 रनों से सीरीज के पहले मैच को जीत लिया है. मैच के बाद टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा ने मोहम्मद सिराज को लेकर एक बयान दिया था, जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी को लेकर एक्सपीरियंस शेयर किया है. भारतीय टीम 2023 में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है.
नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का पूर्व भारतीय खिलाड़ी इनफान पठान ने इंटरव्यू लिया है. इस वीडियो को खुद इरफान पठान ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. वीडियो में रोहित शर्मा दिलचस्प अंदाजा में इरफान पठन द्वारा पूछ गए सवालों का जवाब देते दिख रहे हैं. रोहित शर्मा यह भी कहते हुए नजर आ रहे हैं कि भारत में कप्तानी करना काफी मुश्किल है. रोहित शर्मा का कहना है कि उन्हें टीम में गेंदबाजों को बॉलिंग करने से रोकने के लिए काफी विचार करना पड़ता है. इतना ही नहीं रोहित ने बताया कि ज्यादातर मोहम्मद सिराज के अलावा रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा हमेशा उनसे गेंदबाजी करने के लिए बॉल मांगते रहते हैं.
-
This guys @ImRo45 hasn’t changed a bit. Loved every bit of that interview. Pura interview @StarSportsIndia pic.twitter.com/U4lN1ept7c
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) February 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">This guys @ImRo45 hasn’t changed a bit. Loved every bit of that interview. Pura interview @StarSportsIndia pic.twitter.com/U4lN1ept7c
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) February 11, 2023This guys @ImRo45 hasn’t changed a bit. Loved every bit of that interview. Pura interview @StarSportsIndia pic.twitter.com/U4lN1ept7c
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) February 11, 2023
रोहित शर्मा ने कहा कि टीम के बॉलर किसी ना किसी रिकॉर्ड के करीब होते हैं. मुकाबले में हर दिन कोई न कोई गेंदबाज रिकॉर्ड बनाता है. जैसे टेस्ट क्रिकेट में रविचंद्रन अश्विन ने 31वीं बार पांच विकेट करके अपने करियर के 450 विकेट पूरे कर लिए हैं. इसके अलावा टेस्ट फॉर्मेट में रवींद्र जडेजा ने अपने करियर में 250 विकेट हासिल करने से केवल एक कदम ही दूर हैं. जडेजा यह मुकाम जल्दी ही दिल्ली में दूसरे टेस्ट में हासिल कर लेंगे. इस तरह के रिकॉर्ड हर दिन मैच में बनते हैं और रोहित का कहना है कि इसकी उन्हें जानकारी नहीं रहती है. बल्कि खुद खिलाड़ी उन्हें आकर बताते हैं कि मैं इस रिकॉर्ड के करीब हूं.
रोहित शर्मा ने पिछले महीने श्रीलंका के खिलाफ त्रिवेंद्रम में खेले गए वनडे सीरीज मुकाबले के बारे में बातचीत की. उन्होंने बताया कि उस मैच की पारी में मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट लिए थे. सिराज ने 22 ओवरों की गेंदबाजी में अकेले ही 10 ओवर फेंक दिए थे. क्योकिं उन्हें 4 विकेट हासिल करने थे. सिराज 4 विकेट के बाद भी रुक नहीं रहे थे. रोहित का कहना है कि तब उन्होंने सिराज को बोला थोड़ा आराम कर लो टेस्ट सीरीज आने वाली है.
पढ़ें- Test Cricket Five Wicket Haul Record : जानिए किस भारतीय खिलाड़ी ने 31वीं बार 5 विकेट हॉल किए