राजकोट: खराब फॉर्म से जूझ रहे कप्तान ऋषभ पंत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार को ‘करो या मरो’ के चौथे टी-20 मैच में अच्छी पारी खेलनी होगी ताकि बीच के ओवरों में दबाव से बचा जा सके. पंत के खराब फॉर्म के अलावा विशाखापत्तनम में दूसरे मैच में भारत ने अपनी गलतियों से पार पाकर बड़ी जीत दर्ज की थी. अब उन्हें पांच मैचों की इस सीरीज में बने रहने के लिए एक और जीत की जरूरत है ताकि सीरीज का फैसला पांचवें मैच में हो.
-
Off from Vizag with a win 👍 👍
— BCCI (@BCCI) June 15, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
On-to Rajkot with a warm welcome 👏 👏#TeamIndia | #INDvSA | @Paytm pic.twitter.com/QHokrgNMcT
">Off from Vizag with a win 👍 👍
— BCCI (@BCCI) June 15, 2022
On-to Rajkot with a warm welcome 👏 👏#TeamIndia | #INDvSA | @Paytm pic.twitter.com/QHokrgNMcTOff from Vizag with a win 👍 👍
— BCCI (@BCCI) June 15, 2022
On-to Rajkot with a warm welcome 👏 👏#TeamIndia | #INDvSA | @Paytm pic.twitter.com/QHokrgNMcT
पंत इतने शानदार बल्लेबाज हैं कि जब किसी भी प्रारूप में उनकी आलोचना होती है, वह जबर्दस्त पारी खेलकर सभी का मुंह बंद कर देते हैं और चौथे मैच में उनके लिए यही मौका है. साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने उनके बल्ले पर अंकुश लगाकर उन्हें मनचाहे शॉट खेलने नहीं दिए हैं और अक्सर वह डीप में कैच देकर आउट हुए हैं. उन्हें इस कमी से पार पाना होगा.
यह भी पढ़ें: आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, हार्दिक पांड्या होंगे कप्तान
पिछले मैच में रूतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन ने भारत को शानदार शुरूआत दी. ईशान ने परिपक्व बल्लेबाजी करके रिजर्व सलामी बल्लेबाज के रूप में अपना दावा पुख्ता कर दिया है और इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए चयनकर्ताओं का ध्यान इस पर जरूर गया होगा.
गायकवाड़ और ईशान बाकी दोनों मैचों में भी इस लय को कायम रखना चाहेंगे. इसके बाद दोनों नियमित सलामी बल्लेबाजों की वापसी से पहले आयरलैंड के खिलाफ भी दो मैच खेलेंगे. शॉर्टगेंद का सामना नहीं कर पा रहे श्रेयस अय्यर अभी तक कोई कमाल नहीं कर सके हैं और तीसरे नंबर पर उनसे अच्छी पारी की उम्मीद है.
विशाखापत्तनम में अच्छी शुरूआत के बाद बीच के ओवरों में भारतीय टीम जूझती नजर आई. आखिर में हार्दिक पंड्या ने 21 गेंद में नाबाद 31 रन बनाकर टीम को 180 रन के पास पहुंचाया. अब मध्यक्रम के बल्लेबाजों को जिम्मेदारी लेकर खेलना होगा.
यह भी पढ़ें: ICC T20 Rankings: ईशान किशन 68 स्थान की छलांग लगाकर 7वें पायदान पर पहुंचे
पिछले मैच में बीच के ओवरों में युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल जैसे स्पिनरों ने अच्छा प्रदर्शन किया.अक्षर ने किफायती गेंदबाजी की तो चहल विकेट चटकाने में कामयाब रहे. तेज गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार लगातार अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. आवेश खान किफायती तो रहे लेकिन विकेट नहीं ले सके. हर्षल पटेल ने अपनी विविधता के दम पर चार विकेट चटकाए.
दूसरी ओर साउथ अफ्रीका पिछली हार को भुलाकर जीत की राह पर लौटना चाहेगी. सीरीज में 2-1 से आगे चल रही दक्षिण अफ्रीकी टीम चाहेगी कि श्रृंखला का फैसला इसी मैच में हो जाए. स्टार बल्लेबाज क्विंटोन डिकॉक के कलाई की चोट से पूरी तरह उबरने की दुआ दक्षिण अफ्रीकी खेमा कर रहा होगा.
तीसरे मैच में साउथ अफ्रीका के स्पिनर तबरेज शम्सी और केशव महाराज काफी महंगे साबित हुए. तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन उन्हें दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिल सका और क्षेत्ररक्षण भी लचर रहा.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), रूतुराज गायकवाड़, इशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक.
साउथ अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिच क्लासेन, केशव महाराज, ऐडन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिच नोर्किया, वेन पोर्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वान डर डुसेन और मार्को यानसेन.
मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजे शुरू होगा.