नई दिल्ली: महिला एशिया कप में भारत ने पहले सेमीफाइनल में थाईलैंड को 74 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. इस एशिया कप को जीतने के लिए एक बार फिर भारतीय टीम प्रबल दावेदार दिखाई दे रही है.
अभी तक खेले गए पूरे टूर्नामेंट में महिला भारतीय टीम ने हर बार फाइनल में जगह बनाई है. ये लगातार 8वीं बार है जब भारतीय टीम फाइनल में पहुंची है. अब तक कुल 7 बार महिला एशिया कप खेला जा चुका है, जिसमें टीम इंडिया 6 बार बाजी मार चुकी है. क्या भारतीय टीम इस बार 8वीं बाजी मारने में कामयाब होगी, ये देखने की बात होगी.
-
India storm into the final of #WomensAsiaCup2022 👏
— ICC (@ICC) October 13, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
🏏 Scorecard: https://t.co/oKQEC2eKqn
📸 @BCCIWomen pic.twitter.com/AhmKLBtelE
">India storm into the final of #WomensAsiaCup2022 👏
— ICC (@ICC) October 13, 2022
🏏 Scorecard: https://t.co/oKQEC2eKqn
📸 @BCCIWomen pic.twitter.com/AhmKLBtelEIndia storm into the final of #WomensAsiaCup2022 👏
— ICC (@ICC) October 13, 2022
🏏 Scorecard: https://t.co/oKQEC2eKqn
📸 @BCCIWomen pic.twitter.com/AhmKLBtelE
बांग्लांदेश टीम ने अब तक सिर्फ एक बार साल 2018 में एशिया कप अपने नाम किया था, इस बार तो टीम सेमीफाइनल से पहले ही बाहर हो गई. वहीं, इस बार पाकिस्तान टीम भी काफी मज़बूत स्थिति में दिखाई दे रही है. अब यह देखने दिलचस्प होगा कि ट्रॉफी कौन उठाता है.
यह भी पढ़ें: एशिया कप के फाइनल में भारतीय टीम, पहले सेमीफाइनल में भारत ने थाईलैंड को 74 रनों से हराया
सेमीफाइनल में शैफाली वर्मा और हरमनप्रीत कौर की शीर्ष पारियों ने गुरुवार को सिलहट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे महिला एशिया कप 2022 के सेमीफाइनल में भारत को थाईलैंड के खिलाफ कुल 148/6 के स्कोर तक पहुंचाया.
अब तक खेले गए महिला एशिया कप में भारत-
विजेता- 2004/वनडे
विजेता- 2005-06/वनडे
विजेता- 2006/वनडे
विजेता- 2008/वनडे
विजेता- 2012/टी-20
विजेता- 2016/टी-20
उपविजेता- 2018/टी-20
फाइनल- 2022/टी-20
महिला एशिया कप 2022 में भारतीय टीम का फाइनल तक का सफर-
पहला मैच: श्रीलंका को 41 रन से हराया
दूसरा मैच: मलेशिया को 30 रन से हराया (डकवर्थ लुईस नियम)
तीसरा मैच: यूएई को 104 रन से शिकस्त दी
चौथा मैच: पाकिस्तान से 13 रन से हारे
पांचवां मैच: बांग्लादेश को 59 रन से हराया
छठा मैच: थाईलैंड को नौ विकेट से हराया
सेमीफाइनल मैच: थाईलैंड को 74 रन से हराया