नई दिल्ली: भारत ने साउथ अफ्रीका को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में 113 रनों से हरा दिया है. इस मैच के हर सेशन में भारत ने अपनी पकड़ को मजबूत बनाए रखा. इस मुकाबले में भारत की ओर से एक ऐसा खिलाड़ी ता जिसने शुरू से लेकर आखिरी दिन तक भारत के प्रदर्शन किया जिसका फल उसको मैन ऑफ द मैच बनकर मिला.
केएल राहुल को भारत की ओर से मैन ऑफ द मैच चुना गया जिसका कारण था उनकी 123 रनों की पारी. राहुल की इस पारी के कारण भारत ने ए बड़ा स्कोर खड़ा किया जिसका पीछा दक्षिण अफ्रीका दो पारियों तक करती रही.
केएल राहुल हमेशा से ही अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. उनकी धारदार बल्लेबाजी के सभी दीवाने हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ राहुल ने अपना सातवां टेस्ट शतक लगाया. उनकी इसी पारी के लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड दिया गया है. राहुल को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम का उपकप्तान भी बनाया गया है.
भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जीत हासिल करते ही इतिहास रच दिया है. टीम इंडिया ने अफ्रीकी टीम को 113 रनों से मात दी. इसी के साथ भारत ने अफ्रीकी धरती पर चौथी जीत हासिल कर ली है. मैच में टीम इंडिया के फास्ट बॉलर्स ने कमाल की गेंदबाजी की. उनकी गेंदों को खेलना किसी भी अफ्रीकी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं था. मोहम्मद शमी ने मैच में 8 विकेट हासिल किए. वहीं, जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट, मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट हासिल किए हैं. शमी ने स्विंग गेंदों का बहुत ही अच्छा इस्तेमाल किया है.