नई दिल्ली : भारत और अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. टी ब्रेक के बाद 7.38 पर बारिश ने मैच में अपना खलल डाला. भारत ने पहले दिन में 59 ओवर की समाप्ति तक 208 रन बना लिए हैं. भारत की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने एक छोर से स्थिति को संभाला हुआ है. राहुल 70 (107) पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
-
Rain 🌧️ stops play at Centurion.#TeamIndia 208/8
— BCCI (@BCCI) December 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Scorecard - https://t.co/032B8Fmvt4 #SAvIND
">Rain 🌧️ stops play at Centurion.#TeamIndia 208/8
— BCCI (@BCCI) December 26, 2023
Scorecard - https://t.co/032B8Fmvt4 #SAvINDRain 🌧️ stops play at Centurion.#TeamIndia 208/8
— BCCI (@BCCI) December 26, 2023
Scorecard - https://t.co/032B8Fmvt4 #SAvIND
अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. गेंदबाजी का उनका यह फैसला उनकी टीम के लिए सही साबित हुआ. और भारतीय टीम ने 25 रन के निजी स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे. के एल राहुल की पारी को छोड़ दें तो उसके बाद कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर तक नहीं टिक पाया.
-
1ST Test. WICKET! 30.6: Virat Kohli 38(64) ct Kyle Verreynne b Kagiso Rabada, India 107/5 https://t.co/032B8Fn3iC #SAvIND
— BCCI (@BCCI) December 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">1ST Test. WICKET! 30.6: Virat Kohli 38(64) ct Kyle Verreynne b Kagiso Rabada, India 107/5 https://t.co/032B8Fn3iC #SAvIND
— BCCI (@BCCI) December 26, 20231ST Test. WICKET! 30.6: Virat Kohli 38(64) ct Kyle Verreynne b Kagiso Rabada, India 107/5 https://t.co/032B8Fn3iC #SAvIND
— BCCI (@BCCI) December 26, 2023
पहले बल्लेबाजी करने उतरे रोहित शर्मा टीम के 13 रन के स्कोर पर कगिसो रबाडा की गेंद पर आउट हो गए. वह 14 गेंदों में 5 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. उसके बाद पारी के 10वे ओवर में नांद्र बर्गर की गेंद पर यशस्वी जायसवाल विकेटकीपर के हाथो कैच दे बैठे. यशस्वी जायसवाल ने 37 गेंदों में 17 रन पर बनाए हैं. उसके बाद पारी के12 ओवर में बर्गर की गेंद पर केच आउट हो गए.
-
Shubman Gill dismissed for 2 in 12 balls. pic.twitter.com/yBO4mvLDJa
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Shubman Gill dismissed for 2 in 12 balls. pic.twitter.com/yBO4mvLDJa
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 26, 2023Shubman Gill dismissed for 2 in 12 balls. pic.twitter.com/yBO4mvLDJa
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 26, 2023
लंच ब्रेक तक भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 47 गेंदों में 33 और श्रेयस अय्यर 46 गेंदों में 31 रन बनाकर अभी क्रीज पर मौजूद हैं थे. लेकिन लंच के बाद जैसे ही भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी वैसे ही उसने 15 रन के अंदर 2 विकेट गिर गए. फैंस को कोहली से उम्मीद थी कि वह बड़ा स्कोर करेंगे लेकिन उन्होंने भी निराश ही किया. और कीपर को कैच दे बैठे.
अभी विकेटकीपर के एल राहुल और रविचंद्रन अश्विन क्रीज पर हैं. अश्विन टेस्ट में अच्छी बल्लेबाजी कर लेते हैं. इन दोनो के बीच उनके कंधो पर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाने कि जिम्मेदारी है. अफ्रीका की तरफ से नांद्रे बर्गर ने 2 और कगिसो बर्गर ने 3 विकेट हासिल किए है. भारतीय टीम में रविंद्र जडेजा की पीठ में जकडन होने के कारण आर अश्विन को लिया गया है. साथ में शार्दुल ठाकुर को भी मौका दिया गया है.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
दक्षिण अफ़्रीका - डीन एल्गर, एडन मार्करम, टोनी डीजॉर्जी, तेम्बा बावुमा (कप्तान), कीगन पीटरसन, डेविड बेडिंघम, काइल वेरेन (विकेटकीपर), मार्को यानसन, जेराल्ड कोएत्जी, कगिसो रबाडा, नांद्रे बर्गर
भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज