पर्ल : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मैच खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 50 रन के अंदर ही दो विकेट खो दिए थे. उसके बाद कप्तान के एल राहुल भी कुछ खास नहीं कर सके और 35 गेंदों में 21 रन बनाकर विकेटकीपर को कैच दे बैठे. कप्तान के बाद बल्लेबाजी करने आए तिलक वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 69 गेंदों में अपने वनडे करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया.
-
3RD ODI. WICKET! 41.2: Tilak Varma 52(77) ct Wiaan Mulder b Keshav Maharaj, India 217/4 https://t.co/nSIIL6gzER #SAvIND
— BCCI (@BCCI) December 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">3RD ODI. WICKET! 41.2: Tilak Varma 52(77) ct Wiaan Mulder b Keshav Maharaj, India 217/4 https://t.co/nSIIL6gzER #SAvIND
— BCCI (@BCCI) December 21, 20233RD ODI. WICKET! 41.2: Tilak Varma 52(77) ct Wiaan Mulder b Keshav Maharaj, India 217/4 https://t.co/nSIIL6gzER #SAvIND
— BCCI (@BCCI) December 21, 2023
इस मैच में तिलक ने साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए खूब रन बनाए. उन्होंने अब तक चार वनडे मैच खेले हैं. और चौथे वनडे में उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं तिलक वर्मा के साथ संजू सैमसन ने भी बेहतरीन पारी खेलते हुए शानदार शतक लगाया.
तिलक वर्मा के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 15 मैचों में 310 रन और वनडे में चार मैचों में 68 रन बनाए हैं. टी-20 में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 55 पर रन है. जबकि वनडे में 52 रन बनाए है.
भारतीय बल्लेबाजी की बात करें तो रजत पाटीदार ने 16 गेंदों में 3 चौको और एक छक्के की मदद से 22 रन बनाए. उसके बाद साई सुदर्शन 16 गेंदों में एक चौके की मदद से 10 रन बनाए. कप्तान के एल राहुल ने 35 गेंदों में 21 रन और तिलक वर्मा ने 77 गेंदों में 52 रन बनाए.