हैदराबाद: इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच (IND vs ENG) के तीसरे दिन के पहले सेशन में बेहतरीन बल्लेबाजी की. लंच तक उन्होंने 3 विकेट पर 216 रन बनाए. पहली पारी के आधार पर इंग्लिश टीम भारत के स्कोर से अभी 148 रन पीछे है. जो रूट 89 और जॉनी बेयरस्टो 51 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
तीसरे दिन के पहले सेशन में आते ही इंग्लिश बल्लेबाजों ने कुछ आकर्षक शॉट लगाए और भारतीय गेंदबाजों को परेशान भी किया. पिच में उतनी हलचल नहीं होने का फायदा उठाते हुए जो रूट और जॉनी बेयरस्टो ने कमजोर गेंदों को सीमा रेखा से बाहर भेजा.
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को IPL के दूसरे चरण में खेलना चाहिए : पोंटिंग
इस दौरान रूट ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया लेकिन उनका धैर्य उसी तरह बना रहा और वह लगातार खेलते थे. बेयरस्टो ने भी दूसरे छोर से अपने शॉट जारी रखे और वह भी फिफ्टी पूरी करने में सफल रहे.
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा को तेज बुखार, Corona Test निगेटिव
इस तरह लंच तक दोनों ने विकेट नहीं गिरने दिया और कुल स्कोर 216/3 रहा. रूट 89 और बेयरस्टो 51 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद रहे.