ETV Bharat / sports

IND vs Aus : रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज में रच सकते हैं इतिहास - महेंद्र सिंह धोनी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच आज से नागपुर में शुरू होने जा रहा है. दोनों टीमों के बीच ये 103वां टेस्ट मैच है.

IND vs AUS rohit sharma hit one century then he will become first indian captain to scored-centuries in all formats
IND vs AUS
author img

By

Published : Feb 9, 2023, 7:28 AM IST

Updated : Feb 9, 2023, 7:56 AM IST

नई दिल्ली : रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम आज से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट खेलेगी. मैच नागपुर में सुबह 9 : 30 बजे शुरू होगा. दोनों टीमें सीरीज जीतने के लिए पूरा दमखम लगाएंगी. भारतीय टीम घर में हमेशा ऑस्ट्रेलिया पर भारी रही है. भारतीय टीम विश्व टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर है. पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा एक नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर सकते हैं.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) लगभग पांच महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. साल 2022 के आखिरी में जब टीम इंडिया बांग्लादेश दौरे पर थी, तब चोटिल होने के चलते उन्हें टेस्ट सीरीज से बाहर होना पड़ा था. इसके बाद केएल राहुल को कप्तान बनाया गया था. अगर वो इस टेस्ट सीरीज में एक शतक जड़ देते हैं, तो उनके नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज हो जाएगी. रोहित शर्मा पहले टेस्ट में शतक बना देते हैं, तो वह भारत के पहले ऐसे कप्तान होंगे जिन्होंने कप्तान के तौर पर तीनों फॉर्मेट में शतक लगाया है. ये कारनामा आजतक कोई नहीं कर पाया है.

इसे भी पढ़ें- Border Gavaskar Trophy : धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने जीते सबसे ज्यादा मैच

रोहित शर्मा का टेस्ट करियर
रोहित शर्मा ने कुल 45 टेस्ट मैच खेले हैं. इनमें उन्होंने 3137 रन बनाए हैं. उन्होंने 8 शतक और 1 दोहरा शतक भी जड़ा है. उनका टेस्ट में उच्च स्कोर 212 है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में महेंद्र सिंह धोनी अब तक सबसे सफल भारतीय कप्तान रहे हैं. धोनी ने सर्वाधिक मैच जीते हैं. धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने कुल 13 मैच खेले, जिसमें से 8 मैचों में जीत दर्ज की. एक मैच ड्रॉ हुआ है. धोनी के बाद इस ट्रॉफी में अजिंक्य रहाणे सफल कप्तान रहे हैं. रहाणे की कप्तानी में टीम इंडिया ने कुल 4 मैच खेले हैं, जिनमें से 3 जीते.

नई दिल्ली : रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम आज से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट खेलेगी. मैच नागपुर में सुबह 9 : 30 बजे शुरू होगा. दोनों टीमें सीरीज जीतने के लिए पूरा दमखम लगाएंगी. भारतीय टीम घर में हमेशा ऑस्ट्रेलिया पर भारी रही है. भारतीय टीम विश्व टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर है. पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा एक नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर सकते हैं.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) लगभग पांच महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. साल 2022 के आखिरी में जब टीम इंडिया बांग्लादेश दौरे पर थी, तब चोटिल होने के चलते उन्हें टेस्ट सीरीज से बाहर होना पड़ा था. इसके बाद केएल राहुल को कप्तान बनाया गया था. अगर वो इस टेस्ट सीरीज में एक शतक जड़ देते हैं, तो उनके नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज हो जाएगी. रोहित शर्मा पहले टेस्ट में शतक बना देते हैं, तो वह भारत के पहले ऐसे कप्तान होंगे जिन्होंने कप्तान के तौर पर तीनों फॉर्मेट में शतक लगाया है. ये कारनामा आजतक कोई नहीं कर पाया है.

इसे भी पढ़ें- Border Gavaskar Trophy : धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने जीते सबसे ज्यादा मैच

रोहित शर्मा का टेस्ट करियर
रोहित शर्मा ने कुल 45 टेस्ट मैच खेले हैं. इनमें उन्होंने 3137 रन बनाए हैं. उन्होंने 8 शतक और 1 दोहरा शतक भी जड़ा है. उनका टेस्ट में उच्च स्कोर 212 है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में महेंद्र सिंह धोनी अब तक सबसे सफल भारतीय कप्तान रहे हैं. धोनी ने सर्वाधिक मैच जीते हैं. धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने कुल 13 मैच खेले, जिसमें से 8 मैचों में जीत दर्ज की. एक मैच ड्रॉ हुआ है. धोनी के बाद इस ट्रॉफी में अजिंक्य रहाणे सफल कप्तान रहे हैं. रहाणे की कप्तानी में टीम इंडिया ने कुल 4 मैच खेले हैं, जिनमें से 3 जीते.

Last Updated : Feb 9, 2023, 7:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.