लखनऊ : धर्मशाला क्रिकेट मैदान में दक्षिण अफ्रीका को एक रोमांचक मुकाबले में हराकर विश्व कप में उलट फेर करने वाली हॉलैंड (नीदरलैंड) की टीम का मानना है कि उनकी जीत कोई बड़ा उलट फेर नहीं है. वे विश्व कप में क्वालीफाई करके आए हैं. शानदार खेल दिखा रहे हैं. टीम का दावा है कि विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमी फाइनल में पहुंचने की कोशिश जारी है. हमको भरोसा है कि हम जरूर सेमीफाइनल में पहुंचेंगे.
हॉलैंड (नीदरलैंड) की टीम शनिवार को लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ मैदान में उतरेगी. इससे पहले शुक्रवार की दोपहर उनके तेजतर्रार बल्लेबाज और एन तेजा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि निश्चित तौर पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हमने जीत दर्ज की और हम पहले भी T20 विश्व कप में यह कारनामा कर चुके हैं. कहा कि निश्चित तौर पर हमारी यह जीत इस विश्व कप के लिए कोई बहुत बड़ा उलट फेर नहीं है. हम विश्व कप में जितने आए हैं और निश्चित तौर पर सेमीफाइनल में पहुंचने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.
श्रीलंका की टीम को लेकर उन्होंने कहा कि श्रीलंका के साथ उनके वर्ल्ड कप क्वालीफाइंग दौर में मुकाबले हुए थे. जहां दो मैच में उनका हर का सामना करना पड़ा था फिर भी उन्होंने कहा कि कुछ मजबूत खिलाड़ियों की कमी के चलते श्रीलंका की टीम को हराने में पूरी तरह से सक्षम हैं. तेजा ने पत्रकारों से बताया कि हॉलैंड में कुल 5000 क्रिकेट खिलाड़ी हैं. जो एक दूसरे से संपर्क रखते हैं. विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जो जीत मिली उसको वहां बड़ी खबर बनाया गया है. जिससे क्रिकेट समुदाय से जुड़े लोग बहुत ज्यादा उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी कुछ अन्य जीते और बड़ी टीमों से उनकी लगातार शृंखला होती रही तो निश्चित तौर पर हॉलैंड की टीम आने वाले समय में बहुत मजबूत हो जाएगी और विश्व क्रिकेट में अपनी एक पहचान बना लेगी, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि हमको बड़ी टीमों से खेलने का मौका जरूर मिले. तेजा ने कहा कि अगर इंडियन प्रीमियर लीग और पाकिस्तान सुपर लीग जैसी कोई लीग हॉलैंड में भी होने लगे और स्पांसर मदद करें तो हमारा क्रिकेट और आगे बढ़ेगा जो कि विश्व क्रिकेट के लिए बहुत अच्छी बात होगा. लखनऊ की पिच को लेकर उन्होंने कहा कि यह अच्छी पीछे पीछे कुछ काम स्कोर बनने की इसमें बातें सामने आई थी, मगर अब या बढ़िया दिख रही है और स्पिनर को मदद करेगी जिसको लेकर हम भी तैयारी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड धर्मशाला मैच में खलल डाल सकता है मौसम