ETV Bharat / sports

WWC 2022: भारत ने अंक तालिका में लगाई छलांग, सेमीफाइनल की राह आसान - अंकतालिका

न्यूजीलैंड में 4 मार्च से 12वें महिला वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत हुई. मेजबान न्यूजीलैंड के अलावा टूर्नामेंट में गत विजेता इंग्लैंड, भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश की टीमें हिस्सा ले रही हैं. आइए जान लेते हैं, पॉइंट्स टेबल का क्या है हाल.

Mithali raj  Women cricket  Womens World Cup 2022  wwc latest Points Table  wwc ank talika  ICC  Indian Women Cricket Team  Women Cricket  Sports News  महिला विश्व कप  भारत बनाम बांग्लादेश  अंकतालिका  प्वॉइंट टेबल
Women's World Cup 2022
author img

By

Published : Mar 22, 2022, 4:15 PM IST

हैदराबाद: आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 में 22 मार्च को ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका और भारत-बांग्लादेश के दो मुकाबले हुए. इनमें ऑस्ट्रेलिया और भारत ने आसान जीत दर्ज की. इन नतीजों के बाद महिला वर्ल्ड कप की अंक तालिका में भी फेरबदल देखने को मिला है.

ऑस्ट्रेलिया पहले की तरह की नंबर एक पर है और सेमीफाइनल में उसकी जगह पहले ही तय हो चुकी थी. वहीं भारत ने जीत के बाद एक पायदान की छलांग लगाते हुए तीसरे स्थान पर जगह बना ली. अब मिताली राज की कप्तानी वाली टीम इंडिया का सेमीफाइनल में जाना काफी आसान हो गया है. हालांकि, अभी भी सेमीफाइनल की तीन टीमों का फैसला होना बाकी है.

आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप अंक तालिका

स्थान टीम मैच जीत हार कोई परिणाम नहीं अंक नेट रन रेट
1 ऑस्ट्रेलिया (Q)6 6 0 0 12 1.287
2 दक्षिण अफ्रीका 5 4 1 0 8 0.092
3 भारत 6 3 3 0 6 0.768
4 वेस्टइंडीज 6 3 3 0 6 -0.885
5 इंग्लैंड 5 2 3 0 4 0.327
6न्यूजीलैंड6 2 4 0 4 -0.229
7 बांग्लादेश 5 1 4 0 2 -0.754
8 पाकिस्तान 5 1 4 0 2 -0.878

भारत की यह छह मैचों में तीसरी जीत है, जिससे उसके छह अंक हो गए हैं. वह अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बाद तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. भारतीय टीम की नेट रन रेट में भी सुधार हुआ है. उसकी नेट रन रेट +0.768 की है, जो ऑस्ट्रेलिया के बाद सबसे अच्छी है. भारत अपना आखिरी लीग मैच 27 मार्च को दक्षिण अफ्रीका से खेलेगा. यह मैच एक तरह से तय करेगा कि सेमीफाइनल की तीसरी और चौथी टीम कौन सी होगी.

यह भी पढ़ें: महिला वर्ल्ड कप: भारत ने बांग्लोदश को 110 रनों से हराया, सेमीफाइनल की उम्मीदें बरकरार

साउथ अफ्रीका को भारत से पहले 24 मार्च को वेस्टइंडीज से भी खेलना है. इसमें दक्षिण अफ्रीका जीत गया तो वह अंतिम-4 में चला जाएगा. साथ ही भारत का पहुंचना भी लगभग तय हो जाएगा. अभी वेस्टइंडीज छह मैच में तीन जीत के साथ चौथे नंबर पर है. लेकिन उसकी नेट रन रेट माइनस में है, जो उसका खेल बिगाड़ सकती है.

यह भी पढ़ें: WWC 2022, Aus vs SA: ऑस्ट्रेलिया ने लगाया जीत का 'सिक्सर', साउथ अफ्रीका की पहली हार

इंग्लैंड की टीम भी अंतिम-4 में जाने की दावेदार है. उसके अभी दो मैच बचे हैं. पांच मैच में दो जीत से वह पांचवें नंबर पर है. उसकी नेट रन रेट भी अच्छी है. इस लिहाज से पिछली बार की टीम अंतिम-4 का टिकट कटा सकती है.

यह भी पढ़ें: तापसी पर्दे पर लगाएंगी छक्के-चौक्के, मिताली की बायोपिक का टीजर रिलीज

बांग्लादेश-पाकिस्तान बाहर

बांग्लादेश की यह पांच मैचों में चौथी हार है, जिससे वह सेमीफाइनल की दौड़ से भी बाहर हो गया है. उसे पांच मैचों में चौथी हार मिली है. वह सातवें स्थान पर है. पाकिस्तान की टीम सबसे नीचे आठवें नंबर पर है. वह भी सेमीफाइनल की रेस से बाहर है.

हैदराबाद: आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 में 22 मार्च को ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका और भारत-बांग्लादेश के दो मुकाबले हुए. इनमें ऑस्ट्रेलिया और भारत ने आसान जीत दर्ज की. इन नतीजों के बाद महिला वर्ल्ड कप की अंक तालिका में भी फेरबदल देखने को मिला है.

ऑस्ट्रेलिया पहले की तरह की नंबर एक पर है और सेमीफाइनल में उसकी जगह पहले ही तय हो चुकी थी. वहीं भारत ने जीत के बाद एक पायदान की छलांग लगाते हुए तीसरे स्थान पर जगह बना ली. अब मिताली राज की कप्तानी वाली टीम इंडिया का सेमीफाइनल में जाना काफी आसान हो गया है. हालांकि, अभी भी सेमीफाइनल की तीन टीमों का फैसला होना बाकी है.

आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप अंक तालिका

स्थान टीम मैच जीत हार कोई परिणाम नहीं अंक नेट रन रेट
1 ऑस्ट्रेलिया (Q)6 6 0 0 12 1.287
2 दक्षिण अफ्रीका 5 4 1 0 8 0.092
3 भारत 6 3 3 0 6 0.768
4 वेस्टइंडीज 6 3 3 0 6 -0.885
5 इंग्लैंड 5 2 3 0 4 0.327
6न्यूजीलैंड6 2 4 0 4 -0.229
7 बांग्लादेश 5 1 4 0 2 -0.754
8 पाकिस्तान 5 1 4 0 2 -0.878

भारत की यह छह मैचों में तीसरी जीत है, जिससे उसके छह अंक हो गए हैं. वह अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बाद तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. भारतीय टीम की नेट रन रेट में भी सुधार हुआ है. उसकी नेट रन रेट +0.768 की है, जो ऑस्ट्रेलिया के बाद सबसे अच्छी है. भारत अपना आखिरी लीग मैच 27 मार्च को दक्षिण अफ्रीका से खेलेगा. यह मैच एक तरह से तय करेगा कि सेमीफाइनल की तीसरी और चौथी टीम कौन सी होगी.

यह भी पढ़ें: महिला वर्ल्ड कप: भारत ने बांग्लोदश को 110 रनों से हराया, सेमीफाइनल की उम्मीदें बरकरार

साउथ अफ्रीका को भारत से पहले 24 मार्च को वेस्टइंडीज से भी खेलना है. इसमें दक्षिण अफ्रीका जीत गया तो वह अंतिम-4 में चला जाएगा. साथ ही भारत का पहुंचना भी लगभग तय हो जाएगा. अभी वेस्टइंडीज छह मैच में तीन जीत के साथ चौथे नंबर पर है. लेकिन उसकी नेट रन रेट माइनस में है, जो उसका खेल बिगाड़ सकती है.

यह भी पढ़ें: WWC 2022, Aus vs SA: ऑस्ट्रेलिया ने लगाया जीत का 'सिक्सर', साउथ अफ्रीका की पहली हार

इंग्लैंड की टीम भी अंतिम-4 में जाने की दावेदार है. उसके अभी दो मैच बचे हैं. पांच मैच में दो जीत से वह पांचवें नंबर पर है. उसकी नेट रन रेट भी अच्छी है. इस लिहाज से पिछली बार की टीम अंतिम-4 का टिकट कटा सकती है.

यह भी पढ़ें: तापसी पर्दे पर लगाएंगी छक्के-चौक्के, मिताली की बायोपिक का टीजर रिलीज

बांग्लादेश-पाकिस्तान बाहर

बांग्लादेश की यह पांच मैचों में चौथी हार है, जिससे वह सेमीफाइनल की दौड़ से भी बाहर हो गया है. उसे पांच मैचों में चौथी हार मिली है. वह सातवें स्थान पर है. पाकिस्तान की टीम सबसे नीचे आठवें नंबर पर है. वह भी सेमीफाइनल की रेस से बाहर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.