नई दिल्ली : आईसीसी महिला टी20 वर्ल्डकप 2023 का आगाज हो चुका है. इस टूर्नामेंट का पहला मैच साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच शुक्रवार को 10 फरवरी की रात 11 बजे खेला गया. इस महिला टी20 वर्ल्डकप में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान से करेगी. यह मैच साउथ अफ्रीका के केपटाउन में 12 फरवरी को खेला जाएगा. इन दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला काफी रोमांचक हो सकता है. इस मैच में भारतीय टीम के ये खिलाड़ी पाकिस्तान पर भारी पड़ सकते हैं. इसलिए इन प्लेयर्स के परफॉर्मेंस पर सबकी नजरें टिकी रहने वाली हैं.
भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ केपटाउन में 12 फरवरी को शाम 6.30 बजे मैच खेलेगी. इस मुकाबले में टीम इंडिया की खिलाड़ी स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा और ऋषा घोष के प्रदर्शन पर फैंस की नजरें रहने वाली हैं. ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि ये तीन प्लेयर्स इस मैच का रूख पलट सकती हैं, जो कि पाकिस्तानी टीम की मुश्किलें बढ़ाएगा. वुमेन इंडिया टीम की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना पाकिस्तान के खिलाफ अहम रोल निभाएंगी. बतादें कि मंधाना टीम की मेन बल्लेबाज हैं. भारत के लिए मंधाना अब तक कुल 11टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुकी हैं, जिसमें से मंधाना ने 27.32 की औसत और 123.13 के स्ट्राइक रेट से कुल 2651 रनों का स्कोर बनाया हैं.
भारतीय टीम ने हाल ही में यंग ओपनर शेफाली वर्मा की कप्तानी में महिला अंडर-19 वर्ल्डकप 2023 जीता है. अंडर-19 वर्ल्डकप में शेफाली वर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 7 मैचों में 193.26 के स्ट्राइक रेट से 172 रन स्कोर किए हैं. शेफाली वर्मा अभी शानदार फॉर्म में चल रही हैं. टीम इंडिया की विकेटकीपर ऋचा घोष पल भर में मैच का रुख पलटने का दम रखती है. ऋचा घोष ने अब तक भारतीय टीम के लिए कुल 30 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 134.27 के स्ट्राइक से 427 रन बनाए हैं.
पढ़ें- Saudi Pro League : रोनाल्डो ने हासिल की खास उपलब्धि, क्लब करियर में पूरे किए 500 गोल