ETV Bharat / sports

ICC चेयरमैन ने ऐसा कहकर क्रिकेट के फैंस को दिया झटका - ICC chair warns of future with less Test cricket

आईसीसी चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने चेताया है कि घरेलू टी-20 लीगों की बढती संख्या से द्विपक्षीय सीरीज छोटी होती जा रही है. अगले दशक में इससे टेस्ट मैचों की संख्या में कटौती हो सकती है.

ICC Chairman Barclay warns  greg barclay  white ball  आईसीसी चेयरमैन ग्रेग बार्कले  खेल समाचार  टेस्ट मैच  Sports News  ICC chair warns of future with less Test cricket  less Test cricket
ICC Chairman Barclay warns
author img

By

Published : Jun 4, 2022, 4:09 PM IST

लंदन: आईसीसी चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने टेस्ट मैच को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा, घरेलू टी-20 लीगों की बढ़ती संख्या से द्विपक्षीय सीरीज छोटी होती जा रही है. अगले दशक में इससे टेस्ट मैचों की संख्या में कटौती हो सकती है.

बता दें, नवंबर 2020 में आईसीसी चेयरमैन बने बार्कले (Greg Barclay) ने कहा कि अगले साल से शुरू हो रहे अगले भावी दौरा कार्यक्रम को तय करते समय आईसीसी को बड़ी दिक्कतें आएंगी. उन्होंने इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच के दौरान बीबीसी के टेस्ट मैच स्पेशल कार्यक्रम में कहा, हर साल महिला और पुरुष क्रिकेट का एक टूर्नामेंट है. इसके अलावा घरेलू लीग बढ़ती जा रही है. इससे द्विपक्षीय सीरीजें छोटी हो रही हैं.

यह भी पढ़ें: French Open 2022: तेंदुलकर और शास्त्री ने क्यों कहा- नडाल ने जीत लिया दिल

उन्होंने कहा, इसके दुर्भाग्यपूर्ण परिणाम होंगे. खेलने के अनुभव के नजरिए से भी और उन देशों के राजस्व पर भी जिन्हें ज्यादा खेलने के मौके नहीं मिलते खासकर भारत, आस्ट्रेलिया या इंग्लैंड जैसी टीमों के खिलाफ. अगले 10 से 15 साल में टेस्ट क्रिकेट खेल का अभिन्न हिस्सा तो रहेगा, लेकिन मैचों की संख्या कम हो सकती है.

यह भी पढ़ें: कोमा से बाहर आया ये क्रिकेटर, पब के बाहर हुई थी मारपीट

उन्होंने यह भी संकेत दिया कि भारत, आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसे देशों पर इसका असर नहीं पड़ेगा. बार्कले ने यह भी कहा कि महिला क्रिकेट में टेस्ट प्रारूप का उतनी तेजी से विकास नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा, टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिये घरेलू ढांचा उस तरह का होना चाहिए जो अभी किसी देश में नहीं है. मुझे नहीं लगता कि महिला क्रिकेट में टेस्ट प्रारूप का उतनी तेजी से विकास हो रहा है.

लंदन: आईसीसी चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने टेस्ट मैच को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा, घरेलू टी-20 लीगों की बढ़ती संख्या से द्विपक्षीय सीरीज छोटी होती जा रही है. अगले दशक में इससे टेस्ट मैचों की संख्या में कटौती हो सकती है.

बता दें, नवंबर 2020 में आईसीसी चेयरमैन बने बार्कले (Greg Barclay) ने कहा कि अगले साल से शुरू हो रहे अगले भावी दौरा कार्यक्रम को तय करते समय आईसीसी को बड़ी दिक्कतें आएंगी. उन्होंने इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच के दौरान बीबीसी के टेस्ट मैच स्पेशल कार्यक्रम में कहा, हर साल महिला और पुरुष क्रिकेट का एक टूर्नामेंट है. इसके अलावा घरेलू लीग बढ़ती जा रही है. इससे द्विपक्षीय सीरीजें छोटी हो रही हैं.

यह भी पढ़ें: French Open 2022: तेंदुलकर और शास्त्री ने क्यों कहा- नडाल ने जीत लिया दिल

उन्होंने कहा, इसके दुर्भाग्यपूर्ण परिणाम होंगे. खेलने के अनुभव के नजरिए से भी और उन देशों के राजस्व पर भी जिन्हें ज्यादा खेलने के मौके नहीं मिलते खासकर भारत, आस्ट्रेलिया या इंग्लैंड जैसी टीमों के खिलाफ. अगले 10 से 15 साल में टेस्ट क्रिकेट खेल का अभिन्न हिस्सा तो रहेगा, लेकिन मैचों की संख्या कम हो सकती है.

यह भी पढ़ें: कोमा से बाहर आया ये क्रिकेटर, पब के बाहर हुई थी मारपीट

उन्होंने यह भी संकेत दिया कि भारत, आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसे देशों पर इसका असर नहीं पड़ेगा. बार्कले ने यह भी कहा कि महिला क्रिकेट में टेस्ट प्रारूप का उतनी तेजी से विकास नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा, टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिये घरेलू ढांचा उस तरह का होना चाहिए जो अभी किसी देश में नहीं है. मुझे नहीं लगता कि महिला क्रिकेट में टेस्ट प्रारूप का उतनी तेजी से विकास हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.