रावलपिंडी: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने रावलपिंडी के पिंडी क्रिकेट स्टेडियम की पिच को ‘औसत से कमतर’ आंका है जहां पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच नीरस ड्रा के रूप में समाप्त हुआ था.
इस मैच में बल्लेबाजों का दबदबा रहा था तथा ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज केवल चार विकेट ले पाये थे. पाकिस्तान ने पहली पारी चार विकेट पर 476 रन पर समाप्त घोषित करने के बाद दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 252 रन बनाये थे. आस्ट्रेलिया ने अपनी एकमात्र पारी में 459 रन बनाये थे.
आईसीसी एलीट पैनल के मैच रेफरी के रंजन मदुगले इस पिच को औसम से भी कमतर बताया और इस पिच को आईसीसी की पिच एवं आउटफील्ड निगरानी प्रक्रिया के तहत एक 'डिमेरिट' अंक दिया गया है.
ये भी पढ़ें- श्रीकांत जीते, सिंधू और साइना German Open से बाहर
मदुगले ने आईसीसी के बयान में कहा, "पिच का व्यवहार पांच दिन के अंदर बमुश्किल ही बदला. इसमें उछाल थोड़ा कम होने के अलावा कोई बदलाव नहीं आया. पिच में तेज गेंदबाजों के लिये बहुत अधिक गति और उछाल नहीं थी और न ही मैच के आगे बढ़ने पर स्पिनरों को मदद मिली."
उन्होंने कहा, "मेरे विचार में ऐसे में बल्ले और गेंद के बीच समान प्रतिस्पर्धा संभव नहीं थी. इसलिए आईसीसी के दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए मैं इस पिच को औसत से कमतर मानता हूं."
बयान के अनुसार मदुगले की रिपोर्ट पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को भेज दी गयी है.