हैदराबाद: किसी भी खेल को सही ढंग से संचालित और उसकी मजबूती के लिए एक मजबूत कड़ी की जरूरत होती है. ऐसे में कोई भी खेल हो, उसकी अगली पीढ़ी के लिए उसे निर्देशित, प्रोत्साहित और अवसर दिए जाने जैसी बहुत सारी सावधानी और बारीकियों को समझने की जरूरत होती है. ताकि टीम को नए लोगों की आवश्यकता होने पर हमेशा प्रतिभा का ढेर हो.
भारतीय क्रिकेट में टीम प्रबंधन को पता है कि अगली पीढ़ी की प्रतिभा को पहचानना, निगरानी करना और प्रोत्साहित करना कितना जरूरी है. यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि भारतीय क्रिकेटर, जो सीनियर टीम में जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं, वे जिस भी स्तर का क्रिकेट खेल रहे हैं, उसमें लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. क्रिकेट में कई ऐसे सितारे हैं, जो बीते कई दिनों से क्रिकेट ग्राउंड पर अलग-अलग तरीके के कारनामे कर रहे हैं. आइए हम पांच ऐसे क्रिकेटरों पर नजर डालते हैं, जो भविष्य में टीम के सीनियर स्टार बन सकते हैं.
यश धुल...
यश धुल सिर्फ 19 साल के हैं, लेकिन इनका नाम क्रिकेट की अंतराष्ट्रीय दुनिया में कदम रखने से पहले ही खूब चर्चा में आ चुका है. धुल अंडर-19 विश्व कप में भारत के कप्तान थे और अपनी कप्तानी में भारत को कप भी जिताया.
बता दें कि धुल यहीं नहीं रुके, टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी के बाद उनका रणजी में दिल्ली के लिए डेब्यू हुआ. यहां धुल ने ऐसा कमाल दिखाया कि अपने पहले ही मैच की दोनों पारियों में शानदार शतक जड़ दिया. धुल को आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख में खरीदा है.
यह भी पढ़ें: साहा ने पत्रकार को दी चेतावनी, बोले- अगर ऐसा दोबारा हुआ तो मैं पीछे नहीं हटूंगा
धुल मध्यक्रम के बल्लेबाज रहे हैं, लेकिन जब तमिलनाडु जैसी जबरदस्त घरेलू टीम के खिलाफ ओपनिंग करने के लिए कहा गया तो उन्होंने अपना पहला प्रथम श्रेणी टेस्ट पास किया. दिल्ली के कोच राज कुमार शर्मा, जिन्होंने विराट कोहली को भी कोचिंग दी है, उनका मानना है कि यश को भविष्य में भारत की सीनियर टीम में तेजी से शामिल किया जाना चाहिए. यश का घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड- प्रथम श्रेणी मैच- 1, रन- 226, उच्चतम स्कोर- 113 (नाबाद), औसत- 226, दो सेंचुरी और अर्धशतक एक भी नहीं.
शाहरुख खान...
26 साल के क्रिकेटर शाहरुख खान तमिलनाडु के रहने वाले हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य शिखर धवन, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर और नवदीप सैनी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच के लिए खान को भारतीय टीम में जोड़ा गया था.
शाहरुख का इंटरनेशनल डेब्यू तो नहीं हुआ, लेकिन तमिलनाडु के डैशर के लिए चीजें उत्साहजनक दिख रही हैं. उन्हें हाल ही में आईपीएल नीलामी में पंजाब किंग्स ने नौ करोड़ रुपए में खरीदा. किंग्स स्पष्ट रूप से उन्हें एक दीर्घकालिक प्रतिभा के रूप में देखते हैं, जिसमें उन्हें निवेश करने की आवश्यकता है. उन्हें उसी टीम ने पिछले साल 5.25 करोड़ रुपए में खरीदा था और 11 मैचों में 47 के उच्चतम स्कोर और 134.21 के स्ट्राइक रेट के साथ 153 रन बनाए थे साथ ही साथ चार कैच भी लपके थे.
यह भी पढ़ें: युवराज ने कोहली को लिखी इमोशनल चिट्ठी, कहा- मेरे लिए तू हमेशा चीकू रहेगा
शाहरुख हाल ही में रणजी ट्रॉफी मैच बनाम दिल्ली में बल्ले से अपने कारनामों के लिए चर्चा में थे, जिसमें यश धुल ने दो शतक बनाए थे. शाहरुख, जो एक बड़े हिटर होने की प्रतिष्ठा रखते हैं. उन्होंने मैच में तमिलनाडु के लिए 148 गेंदों में 194 रनों की पारी खेली जो एक ड्रॉ पर समाप्त हुई. शाहरुख ने सिर्फ 89 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और अपने पहले प्रथम श्रेणी शतक को दोहरे में बदलने से सिर्फ छह कम रह गए और 10 छक्कों और 20 चौके जड़ने के बाद वे आउट हो गए. अपने बड़े फ्रेम और शानदार पावर-हिटिंग के साथ, विशेष रूप से निचले क्रम में शाहरुख के लिए एक अंतरराष्ट्रीय पदार्पण उम्मीद से पहले हो सकता है.
केएस भारत...
भारतीय क्रिकेट टीम में महेंद्र सिंह धोनी जैसे दिग्गज की जगह भरना आसान नहीं है. लेकिन कुछ संघर्षों और शुरुआती झटके के बाद ऋषभ पंत ने सभी प्रारूपों और सभी परिस्थितियों में भारतीय टीम में धोनी की जगह का दावा किया है. पंत के चोटिल होने की स्थिति में टेस्ट मैचों में विकेटकीपिंग ग्लव्स कौन करेगा? यह एक बड़ा सवाल है. वहीं, भारत के पास केएल राहुल और ईशान किशन हैं. लेकिन वे ऐसे बल्लेबाज हैं, जो विकेट कीपिंग कर सकते हैं, न कि ऐसे विशेषज्ञ विकेटकीपर जिनकी जरूरत टेस्ट क्रिकेट में होती है और किशन को अभी अपनी टेस्ट साख साबित करनी है. ऐसे में टीम प्रबंधन और चयनकर्ता आंध्र प्रदेश के 28 साल के कोना श्रीकर भारत पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.
भरोसेमंद बल्लेबाज और शानदार विकेटकीपिंग की वजह से भारत को एक उचित विकेटकीपर के रूप में देखा जाता है. भारत दिल्ली कैपिटल्स के ड्रेसिंग रूम में पंत के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताएंगे, इससे भारतीय क्रिकेट को भी फायदा हो सकता है. भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ हालिया घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए वरिष्ठ भारतीय टीम में थे और उन्होंने नवंबर 2021 में कानपुर टेस्ट की दूसरी पारी में विकल्प के रूप में तीन कैच लपके थे. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका औसत 36 से अधिक है.
यह भी पढ़ें: दीप्ति और ऋचा आईसीसी वनडे महिला रैंकिंग में भारत के लिए बनाई बढ़त
बता दें, दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें हाल ही में आईपीएल खिलाड़ी की नीलामी में दो करोड़ रुपए में खरीदा, जो उनके आधार मूल्य का दस गुना था. उन्होंने आईपीएल 2021 में आरसीबी के लिए आठ मैच खेले थे.
सकिबुल गनी...
बिहार के क्रिकेटर सकिबुल गनी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. उन्होंने अपने डेब्यू मैच में तिहरा शतक लगाया, जो वर्ल्ड रिकॉर्ड है. सकिबुल ने कोलकाता में रणजी ट्रॉफी में मिजोरम के खिलाफ यह विशाल निजी स्कोर बनाया है. रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप मैच में प्रथम श्रेणी में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का विश्व रिकॉर्ड तोड़ते हुए उन्होंने 341 रनों की शानदार पारी खेली. बिहार में मोतिहारी के रहने वाले साकिबुल ने 405 गेंदों में 56 चौकों और दो छक्कों की मदद से 341 रन बनाकर मध्य प्रदेश के हमवतन अजय रोहेरा का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने साल 2018 में हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 267 रनों की पारी खेली थी.
छह भाई-बहनों में सबसे छोटे, सकिबुल को उनके बड़े भाई फैसल ने सलाह दी थी, जो एक गेंदबाजी ऑलराउंडर थे, जिन्होंने अंडर-19 क्रिकेट, कूच बिहार ट्रॉफी में बिहार के लिए खेला था और विज्जी ट्रॉफी में ईस्ट जोन का नेतृत्व भी किया था. लेकिन उन्हें बिहार में कभी नहीं चुना गया, वे रणजी ट्रॉफी टीम में थे.
यह भी पढ़ें: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की इस अनुभवी खिलाड़ी ने संन्यास का एलान किया
यह देखते हुए कि बिहार पारंपरिक रूप से एक ऐसा राज्य नहीं है, जो भारतीय क्रिकेट में एक बड़ी धूम मचाने के लिए जाना जाता है और एक ऐसी प्रणाली है, जिस पर खेल गतिविधियों के प्रति उदासीनता का आरोप लगाया गया है. गनी की रिकॉर्ड बुक में प्रवेश करने की उपलब्धि, वह भी पदार्पण पर, असाधारण और शानदार है.
बिहार रणजी ट्रॉफी मैच में मिजोरम से खेल रहा था, जिसमें सकिबुल ने प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया था. सकिबुल एक खिलाड़ी हैं जो स्काउट्स हैं और बदले में चयनकर्ता नजर रखेंगे. खासकर उनके विश्व रिकॉर्ड तोड़ने के बाद, उनके रिकॉर्ड को लेकर सचिन तेंदुलकर ने भी गनी की प्रशंसा की.
राज अंगद बावा...
राज बावा का नाम आपने अंडर-19 वर्ल्ड कप से पहले शायद ही सुना हो, लेकिन ये इस टूर्नामेंट में 250 रन बनाने वाले सिर्फ आठ बल्लेबाजों में से एक हैं. जबकि उन्होंने इस दौरान नौ विकेट भी लिए थे. युगांडा के खिलाफ नाबाद 162 रन की बड़ी पारी टूर्नामेंट में सबसे शानदार पारी थी. बावा को छोटी उम्र में इतनी परिपक्वता के साथ खेलते देख कहा जा सकता है कि वो भविष्य में अंतराष्ट्रीय कैप पहन सकते हैं.
बता दें, राज बावा हिमाचल प्रदेश के 19 साल के युवराज को अपना आदर्श मानते हैं. साल 2011 विश्व कप स्टार का युवा खिलाड़ी पर ऐसा प्रभाव रहा है कि राज, एक प्राकृतिक दाएं हाथ के खिलाड़ी ने युवराज का अनुकरण करने के लिए बाएं हाथ से बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी क्रिकेट में थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल, भारत में भी ऐसा हो चुका है
उन्हें चंडीगढ़ रणजी ट्रॉफी टीम में तेजी से शामिल किया गया था और हाल ही में हैदराबाद बनाम एक मैच में प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया, जिसमें चंडीगढ़ 217 रन से हार गया. बावा हालांकि प्रभावशाली थे, उन्होंने 44 और 35 नाबाद के स्कोर को दर्ज किया और मैच में दो विकेट लिए. बावा को पंजाब किंग्स ने हाल ही में आईपीएल खिलाड़ी की नीलामी में दो करोड़ रुपए में खरीदा था.