हैदराबाद: इंग्लैंड के प्रमुख ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने घोषणा की है कि वो मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरहम में मैच खेलने के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. स्टोक्स ने 104 वनडे मैच खेले और इस प्रारूप में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का अंत अपने होमग्राउंड पर करेंगे.
बेन स्टोक्स ने कहा, यह फैसला लेना बहुत मुश्किल था. यह उतना मुश्किल नहीं था कि मैं अपने टीम के साथियों को इस प्रारूप में 100 प्रतिशत प्रदर्शन करके नहीं दिखा सकूं. इंग्लैंड की शर्ट इसे पहनने वाले किसी से भी कम की हकदार नहीं है. 31 साल के स्टोक्स को वनडे करियर में हमेशा के लिए याद रखा जाएगा कि उन्होंने साल 2019 विश्व कप में इंग्लैंड को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. लॉर्ड्स में खेले गए फाइनल मुकाबले में स्टोक्स को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. स्टोक्स ने नाबाद 84 रन की पारी खेलकर मैच को सुपर ओवर में पहुंचाया था, जहां इंग्लैंड ने पहली बार आईसीसी विश्व कप खिताब जीता था.
-
❤️🏴 pic.twitter.com/xTS5oNfN2j
— Ben Stokes (@benstokes38) July 18, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">❤️🏴 pic.twitter.com/xTS5oNfN2j
— Ben Stokes (@benstokes38) July 18, 2022❤️🏴 pic.twitter.com/xTS5oNfN2j
— Ben Stokes (@benstokes38) July 18, 2022
बेन स्टोक्स ने अपना वनडे डेब्यू साल 2011 में आयरलैंड के खिलाफ किया था. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 104 वनडे में तीन शतक की मदद से 2 हजार 919 रन बनाए और 74 विकेट चटकाए. पिछले साल स्टोक्स ने वनडे टीम की कमान संभाली थी और पाकिस्तान का 3-0 से क्लीन स्वीप किया था.
यह भी पढ़ें: Ishan Kishan Birthday: टीम में छाया 'छोटा पैकेट-बड़ा धमाका', फिर वो किया...जो धोनी नहीं कर पाए
बेन स्टोक्स ने कहा, मैं इंग्लैंड के लिए अपना आखिरी वनडे मंगलवार को डरहम में खेलूंगा. मैंने इस प्रारूप से संन्यास लेने का फैसला किया है. यह फैसला लेना बहुत मुश्किल था. मैंने इंग्लैंड के अपने साथियों के साथ खेलने के हर पल का पूरा आनंद उठाया. हमारी राह शानदार रही. इस फैसले पर आना जितना मुश्किल था, उतना इससे डील करना मुश्किल नहीं क्योंकि सच्चाई यह है कि इस प्रारूप में मैं अपना 100 प्रतिशत टीम के साथियों को नहीं दे सकता हूं. इंग्लैंड की शर्ट इसे पहनने वाले किसी से भी कम की हकदार नहीं है.