ETV Bharat / sports

डेविड वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के दिए संकेत, जानिए कब खेलेंगे अपना आखिरी मैच - डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर अगले साल एशेज के बाद वह टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले सकते हैं. वॉर्नर हालांकि वनडे और टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में खेलना जारी रख सकते हैं.

David Warner Test cricket retirement  David Warner  Australian Player David Warner  डेविड वॉर्नर  डेविड वॉर्नर ले सकते हैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास
David Warner
author img

By

Published : Nov 14, 2022, 3:32 PM IST

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज और विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर अगले साल इंग्लैंड में होने वाली एशेज सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले सकते हैं. वॉर्नर ने संकेत दिया है कि अगले साल वह टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का एलान कर सकते हैं. वॉर्नर हालांकि वनडे और टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में खेलना जारी रख सकते हैं.

36 साल के खिलाड़ी ने एक शो में कहा, मैं सबसे पहले टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहूंगा. अगले साल वनडे विश्व कप और फिर 2024 में टी-20 विश्व कप है, ऐसे में मेरे टेस्ट करियर के यह आखिरी साल हो सकता है. मैं व्हाइट बॉल क्रिकेट को पसंद करता हूं. मैं टी-20 क्रिकेट का आनंद लेता हूं और साल 2024 के अंत तक खेलना चाहता हूं.

यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2022 : ICC की 'टीम ऑफ द टूर्नामेंट' का एलान, तीन भारतीय शामिल

डेविड वॉर्नर ने 96 टेस्ट मैचों में अब तक 46.53 की औसत से 7817 रन बनाए हैं. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 2011 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. इसमें उनके नाम 24 शतक, एक तिहरा शतक, एक दोहरा शतक और 34 अर्धशतक दर्ज है. टेस्ट क्रिकेट में उनका उच्च स्कोर 335 रन है. ऑस्ट्रेलिया का 2023 का टेस्ट क्रिकेट का शेड्यूल काफी व्यस्त है जिसमें भारत में फरवरी-मार्च में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी और इंग्लैंड में 16 जून से 31 जुलाई के बीच होने वाली एशेज सीरीज भी शामिल है.

डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं. उन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अपना दबदबा बनाया हुआ है. हालांकि, इस टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की टीम कुछ खास करने में कामयाब नहीं हो सकी. वॉर्नर भी टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए.

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज और विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर अगले साल इंग्लैंड में होने वाली एशेज सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले सकते हैं. वॉर्नर ने संकेत दिया है कि अगले साल वह टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का एलान कर सकते हैं. वॉर्नर हालांकि वनडे और टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में खेलना जारी रख सकते हैं.

36 साल के खिलाड़ी ने एक शो में कहा, मैं सबसे पहले टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहूंगा. अगले साल वनडे विश्व कप और फिर 2024 में टी-20 विश्व कप है, ऐसे में मेरे टेस्ट करियर के यह आखिरी साल हो सकता है. मैं व्हाइट बॉल क्रिकेट को पसंद करता हूं. मैं टी-20 क्रिकेट का आनंद लेता हूं और साल 2024 के अंत तक खेलना चाहता हूं.

यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2022 : ICC की 'टीम ऑफ द टूर्नामेंट' का एलान, तीन भारतीय शामिल

डेविड वॉर्नर ने 96 टेस्ट मैचों में अब तक 46.53 की औसत से 7817 रन बनाए हैं. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 2011 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. इसमें उनके नाम 24 शतक, एक तिहरा शतक, एक दोहरा शतक और 34 अर्धशतक दर्ज है. टेस्ट क्रिकेट में उनका उच्च स्कोर 335 रन है. ऑस्ट्रेलिया का 2023 का टेस्ट क्रिकेट का शेड्यूल काफी व्यस्त है जिसमें भारत में फरवरी-मार्च में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी और इंग्लैंड में 16 जून से 31 जुलाई के बीच होने वाली एशेज सीरीज भी शामिल है.

डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं. उन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अपना दबदबा बनाया हुआ है. हालांकि, इस टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की टीम कुछ खास करने में कामयाब नहीं हो सकी. वॉर्नर भी टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.