बर्मिंघम: भारत ने राष्ट्रमंडल खेलों 2022 (Commonwealth Games 2022) की महिला टी-20 क्रिकेट स्पर्धा में बुधवार को बारबाडोस को 100 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है. जेमिमा रोड्रिगेज के नाबाद अर्धशतक और शेफाली वर्मा की 43 रन की आक्रामक पारी के बाद रेणुका सिंह ठाकुर के चार विकेट की मदद से भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने चार विकेट पर 162 रन बनाए. जवाब में 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी बारबाडोस टीम आठ विकेट पर 62 रन ही बना सकी. बारबाडोस के लिए सर्वाधिक 16 रन किशोना नाइट ने बनाएय भारत के लिए रेणुका सिंह ठाकुर ने चार ओवर में 10 रन देर चार विकेट लिए.
-
A fantastic victory for #TeamIndia.
— BCCI Women (@BCCIWomen) August 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
They win by 100 runs and advance into the semi-finals at the #CWG2022 👏👏
Scorecard - https://t.co/upMpWogmIP #INDvBAR #B2022 pic.twitter.com/uH6u7psVmG
">A fantastic victory for #TeamIndia.
— BCCI Women (@BCCIWomen) August 3, 2022
They win by 100 runs and advance into the semi-finals at the #CWG2022 👏👏
Scorecard - https://t.co/upMpWogmIP #INDvBAR #B2022 pic.twitter.com/uH6u7psVmGA fantastic victory for #TeamIndia.
— BCCI Women (@BCCIWomen) August 3, 2022
They win by 100 runs and advance into the semi-finals at the #CWG2022 👏👏
Scorecard - https://t.co/upMpWogmIP #INDvBAR #B2022 pic.twitter.com/uH6u7psVmG
इससे पहले भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और दूसरे ही ओवर में स्मृति मंधाना अपना विकेट गंवा बैठी. उस समय स्कोर बोर्ड पर सिर्फ पांच रन थे. इसके बाद जेमिमा और शेफाली ने दूसरे विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी की. शेफाली ने खास तौर पर काफी आक्रामक पारी खेलते हुए 26 गेंद पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से 43 रन बनाए. वह रन आउट होकर पवेलियन लौटी. कप्तान हरमनप्रीत कौर खाता भी नहीं खोल सकी और पहली ही गेंद पर एस सेलमन ने उन्हें पगबाधा आउट कर दिया.
यह भी पढ़ें: CWG 2022: तेजस्विन शंकर ने पुरुषों की ऊंची कूद में ब्रांज पदक जीता
यस्तिका भाटिया की जगह उतरी तानिया भाटिया भी छह रन बनाकर पवेलियन लौट गई. इसके बाद जेमिमा और दीप्ति शर्मा ने पारी को संभाला. दीप्ति 28 गेंद में 34 रन बनाकर नाबाद रही जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल था. वहीं जेमिमा ने 46 गेंद में 56 रन बनाए जिसमें छह चौके और एक छक्का शामिल था. भारतीय टीम ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद दूसरे मैच में पाकिस्तान को हराया था.