लॉडरहिल (फ्लोरिडा): भारतीय टीम ने बारिश से बाधित मैच में डकवर्थ लुईस नियम से 22 रनों से वेस्टइंडीज को मात दी
इससे पहले भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को दूसरे टी-20 मैच में 168 रनों का लक्ष्य दिया हैं. भारत की तरफ से रोहित शर्मा (67) ने शानदार अर्धशतक लगाया है. वेस्टइंडीज की ओर से ओशाने थॉमस और शेल्डन कॉटरेल ने दो-दो तथा कीमो पॉल ने एक विकेट लिया.
रोहित ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रोहित ने मैच में दूसरा छक्का लगाने के साथ ही वेस्टइंडीज के ही क्रिस गेल के रिकार्ड को तोड़ दिया. रोहित अब गेल (105 छक्के) से आगे निकल गए हैं. गेल ने हालांकि 58 मैचों में इतने छक्के लगाए हैं.
इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 से आगे है.
टीमें :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, वॉशिंगटन सुंदर, खलील अहमद और नवदीप सैनी.
वेस्टइंडीज : कार्लोस ब्रैथेवट (कप्तान), सुनील नरेन, इविन लुइस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), केरन पोलार्ड, शिमरन हेटमायेर, शेल्डन कॉटरेल, रोवमैन पावेल, कीमो पॉल, खरी पियरे, ओशाने थॉमस.