बेंगलुरू : स्टीव स्मिथ के शतक और मार्नस लाबुशैन के अर्धशतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने यहां के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया को 287 रनों का लक्ष्य दिया है.
एरॉन फिंच की अगुआई टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर महज तीन रन बनाकर शमी का शिकार बने. कप्तान फिंच भी 19 रन बनाकर रन ऑउट हो गए.
इसके बाद कंगारूओं ने जबरदस्त वापसी की और लाबुशैन और स्मिथ ने मिलकर 127 रनों की साझेदारी की. इस दौरान स्मिथ ने अपने अंतरराष्ट्रीय वनडे करियर का नौंवा शतक लगाया. स्मिथ का भारत के खिलाफ यह तीसरा शतक है.
वे 131 रनों पर शमी का शिकार बने. स्मिथ का 2017 के बाद ये पहला शतक है.
लाबुशैन ने 64 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से अपने करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया. लाबुशैन के आउट होने के बाद स्मिथ ने एलेक्स कैरी (35) के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 58 रन जोड़े.
मजबूत होती जा रही इस साझेदारी को कुलदीप यादव ने तोड़ा. कुलदीप ने 231 के स्कोर पर कैरी को आउट करके कंगारूओं को पांचवां झटका दिया.
पिछले मैच में मात्र दो रन से शतक से चूकने वाले स्मिथ ने 117 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. वह टीम के 273 के स्कोर पर सातवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए.
शमी ने अपने इसी ओवर में पैट कमिंस (0) को भी बोल्ड करके आस्ट्रेलिया को आठवां झटका दिया.
उनके अलावा एश्टन टर्नर ने चार, एश्टन एगर ने नाबाद 11, एडम जम्पा ने एक और जोश हेजलवुड ने नाबाद एक रन बनाए.
भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने चार, रविंद्र जडेजा ने दो जबकि नवदीप सैनी, कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट लिया.
आपको बता दें कि मुंबई में खेले गए पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से जिस तरह धोया उसने मेजबानों पर सवाल खड़े किए लेकिन विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम ने धैर्य दिखाया और राजकोट में वापसी करते हुए सीरीज 1-1 से बराबर कर दी.