ETV Bharat / sports

Video: कोहली संग सेल्फी के दीवाने, दर्शकों से भरे खचाखच स्टेडियम में ही कूद पड़े फैंस - Virat Kohli Fans

भारत और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु में दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. मैच के दूसरे दिन स्टेडियम में गजब की चहल-पहल रही. पूरा स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा था. डे-नाइट मैच के दौरान दर्शकों की दीवानगी इस कदर बढ़ी की वह लाइव मैच के दौरान मैदान में घुस गए और इसके बाद जो हुआ, उससे आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.

click selfie with Kohli  Cricket News  Sports News In Hindi  Indian cricket team  Sri Lanka cricket team  Virat Kohli  Virat Kohli Fans  M Chinnaswamy Stadium Bengaluru
Click Selfie With Kohli
author img

By

Published : Mar 14, 2022, 1:07 PM IST

बेंगलुरु: भारत और श्रीलंका के बीच दिन-रात्रि के दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन के खेल के अंतिम लम्हों में सुरक्षा में सेंध लगाकर तीन प्रशंसक मैदान पर घुस आए. उनमें से एक विराट कोहली के साथ सेल्फी खींचने में सफल रहा, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बाहर भगा दिया.

यह घटना श्रीलंका की दूसरी पारी के छठे ओवर में हुई, जब मोहम्मद शमी की गेंद लगने के बाद कुसाल मेंडिस उपचार करा रहे थे. स्टार खिलाड़ियों को करीब से देखने का मौका पाकर तीन प्रशंसक खेलने के स्थान पर घुस आए और खिलाड़ियों की तरफ दौड़ने लगे.

इनमें से एक कोहली के करीब पहुंचने में सफल रहा, जो स्लिप में क्षेत्ररक्षण कर रहे थे. प्रशंसक ने अपना मोबाइल निकाला और इस सीनियर बल्लेबाज से सेल्फी लेने के लिए कहा. प्रशंसक की खुशी का उस समय ठिकाना नहीं रहा, जब कोहली सेल्फी के लिए राजी हो गए.

  • Lucky Fans selfie with Virat Kohli.

    Virat Kohli is standing there with a great pose towards camera and also Kohli asked security to not to do anything against those fans. ❤ pic.twitter.com/upy28NIUAB

    — Diwakar¹⁸ (@diwakarkumar47) March 13, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सुरक्षाकर्मी इसके बाद खिलाड़ियों की ओर दौड़े और थोड़ी सी मशक्कत के बाद प्रशंसकों को नियंत्रित करने में सफल रहे. मोहाली में पहले टेस्ट के दौरान भी एक प्रशंसक मैदान में घुसने में सफल रहा था.

यह भी पढ़ें: 40 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा...धोनी तो कर नहीं पाए, पंत ने ही कर दिखाया

मैच की बात करें तो भारत ने पहली पारी में 252 रन बनाए थे. जवाब में श्रीलंकाई टीम 109 रन ही बना सकी. इसके बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी नौ विकेट पर 303 रन बनाने के बाद घोषित कर दी. दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने 50 रन और श्रेयस अय्यर ने 67 रन बनाए. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट गंवाकर 28 रन बना लिए हैं. टीम को अब भी जीत के लिए 419 रन की जरूरत है.

यह भी पढ़ें: 'Sir Jadeja' के जबरा फैन हैं कपिल देव, इस बात को लेकर खूब प्रशंसा की

बेंगलुरु: भारत और श्रीलंका के बीच दिन-रात्रि के दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन के खेल के अंतिम लम्हों में सुरक्षा में सेंध लगाकर तीन प्रशंसक मैदान पर घुस आए. उनमें से एक विराट कोहली के साथ सेल्फी खींचने में सफल रहा, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बाहर भगा दिया.

यह घटना श्रीलंका की दूसरी पारी के छठे ओवर में हुई, जब मोहम्मद शमी की गेंद लगने के बाद कुसाल मेंडिस उपचार करा रहे थे. स्टार खिलाड़ियों को करीब से देखने का मौका पाकर तीन प्रशंसक खेलने के स्थान पर घुस आए और खिलाड़ियों की तरफ दौड़ने लगे.

इनमें से एक कोहली के करीब पहुंचने में सफल रहा, जो स्लिप में क्षेत्ररक्षण कर रहे थे. प्रशंसक ने अपना मोबाइल निकाला और इस सीनियर बल्लेबाज से सेल्फी लेने के लिए कहा. प्रशंसक की खुशी का उस समय ठिकाना नहीं रहा, जब कोहली सेल्फी के लिए राजी हो गए.

  • Lucky Fans selfie with Virat Kohli.

    Virat Kohli is standing there with a great pose towards camera and also Kohli asked security to not to do anything against those fans. ❤ pic.twitter.com/upy28NIUAB

    — Diwakar¹⁸ (@diwakarkumar47) March 13, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सुरक्षाकर्मी इसके बाद खिलाड़ियों की ओर दौड़े और थोड़ी सी मशक्कत के बाद प्रशंसकों को नियंत्रित करने में सफल रहे. मोहाली में पहले टेस्ट के दौरान भी एक प्रशंसक मैदान में घुसने में सफल रहा था.

यह भी पढ़ें: 40 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा...धोनी तो कर नहीं पाए, पंत ने ही कर दिखाया

मैच की बात करें तो भारत ने पहली पारी में 252 रन बनाए थे. जवाब में श्रीलंकाई टीम 109 रन ही बना सकी. इसके बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी नौ विकेट पर 303 रन बनाने के बाद घोषित कर दी. दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने 50 रन और श्रेयस अय्यर ने 67 रन बनाए. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट गंवाकर 28 रन बना लिए हैं. टीम को अब भी जीत के लिए 419 रन की जरूरत है.

यह भी पढ़ें: 'Sir Jadeja' के जबरा फैन हैं कपिल देव, इस बात को लेकर खूब प्रशंसा की

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.